हिंदी भाषा में सविधान का प्राधिकृत पाठ

हिंदी भाषा में सविधान का प्राधिकृत पाठ


Que 1 :- असंगत कथन है
1- मूल संविधान में हिंदी भाषा मे प्राधिकृत पाठ के सम्बंध में कोई प्रावधान नही है
2- 58 वें संविधान संसोधन अधिनियम में इस सम्बंध में प्रावधान किया गया था

अ) कथन 1 और 2 असंगत है
ब) केवल कथन 1 असंगत है
स) केवल कथन 2 असंगत है
द) कथन 1 और 2 दोनों संगत✔

व्याख्या:- मूल संविधान में हिंदी भाषा मे प्राधिकृत पाठ के सम्बंध में कोई प्रावधान नही है, बाद में 58 वें संविधान संसोधन (Constitutional amendment) अधिनियम में इस सम्बंध में प्रावधान किया गया था।

 

Que 2 :- 58 वा संविधान संसोधन अधिनियम 1987 के द्वारा संविधान के भाग XXII के अनुच्छेद 394-क जोड़ा गया। मूलतः इस भाग ने तीन अनुच्छेद 393 , 394 और 395 हैं , इनमे कौनसा सम्बन्धित नही है

अ) संक्षिप्त नाम
ब) प्रारम्भ
स) निरसन
द) इतिहास✔

व्याख्या:- मूलतः इस भाग ने तीन अनुच्छेद 393( संक्षिप्त नाम) , 394 ( प्रारम्भ) और 395 (निरसन) हैं

 

Que 3 :- अनुच्छेद 394-के सन्दर्भ में कौन संविधान के अनुवादित हिंदी पाठ को प्राधिकृत पाठ के रूप में राजपत्र में प्रकाशित करने का व्यवस्था करता है?

अ) Parliament of India
ब) President of India✔
स) Prime Minister of India
द) इनमे से कोई नही

व्याख्या:- अनुच्छेद 394-के सन्दर्भ में भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुवादित हिंदी पाठ को प्राधिकृत पाठ के रूप में राजपत्र में प्रकाशित करने का व्यवस्था करता है।

Que.4 = मूल सविधान में हिंदी भाषा का प्राधिकृत पाठ का कहा उल्लेख मिलता हैं ?
【a】भाग
【b】अध्याय
【c】अनुच्छेद
【d】कही नहीं✔

Que.5 किस संसोधन के तहत सविधान में हिंदी भाषा का प्राधिकृत पाठ जोड़ा गया था ?
【a】35 वा
【b】55 वा
【c】44 वा
【d】58 वा✔

Que.6 = सविधान के किस भाग में अनुच्छेद 394 - क जोड़ा गया है ?
【a】15 वे
【b】20 वे
【c】22वे✔
【d】25 वे

Que.7 = भारतीय सविधान ( Indian Constitution) को सविधान सभा द्वारा कब अंगीकार गया था एवं यह किस भाषा में था ?
【a】26.1.1950, english
【b】26.1.1950, hindi
【c】26.11.1949, hindi
【d】26.11.1949, english✔

Que.8 = सविधान के हिंदी भाषा में सविधान के प्राधिकृत पाठ वाले भाग में कितने अनुच्छेद हैं ?
【a】1
【b】2
【c】3✔
【d】5

Que.9 = अनुच्छेद 395 से सम्बंधित हैं ?
【a】प्रारंभ
【b】निरसन ✔
【c】इतिहास
【d】संक्षिप्त नाम

Que.10 = अनुच्छेद 393 सम्बंधित हैं ?
【a】संक्षिप्त विवरण
【b】इतिहास
【c】निरसन
【d】संक्षिप्त नाम✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


पवन कुमार पुरोहित जी, कपिल झुंझुनूं, त्रिपाठी जी, लोकेश जी सर, दिनेश भाई जी, पी एस जी शेखावत, कंचन पीरथानी दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website