हिंदी साहित्य Class-10 ( Question 02)HINDI SAHITYA

हिंदी साहित्य Class-10 ( Question 02)


HINDI SAHITYA


Q.16 भदन्त आनंद कोसल्या्यन के बचपन का नाम था?
हरिनाम दास
हरिप्रकाश
हरिदास
हरनाम दास√

Q.17 नोबत खाने में इबादत एक हे
ड्योढ़ी का अलाप
व्यक्ति चित्र√
संगीत ग्रन्थ
वैदिक इतिहास

Q.18 अमीरुद्दीन को अभी पता नहीं है कि राग किस चिड़िया को कहते हैं इस समय अमीरुद्दीन की उम्र थी
4 वर्ष
6 वर्ष√
9 वर्ष
5 वर्ष

Q.19 मोहर्रम का महीना वह होता है जिसमें शिया मुसलमान हजरत इमाम हुसैन एवं उनके वंशज वंशजों के प्रति *आजादारी* मनाता है यह अजादारी  कितने दिनों की होती हैं व् *आजादारी  का अर्थ बताइए क्रमशः?*
(10दिन) शोक मनानां√
(12 दिन) शहनाई
(9दिन) मुहर्रम
(10दिन) वाद्य

Q.20 अर्धवार्षिक पत्रिका *सहित* का संपादन कौन कर रहे हैं?
ऋतुराज
स्वयं प्रकाश
भदन्त आनंद
यतीन्द्र√

Q.21 निम्न में से कन्या दान कविता किसकी हे?
नागर्जुन
देव
ऋतुराज✅
स्वयं प्रकाश

Q.22 किस कवि की ख्याति अनुवादक के रूप में भी हे?
मंगलेश डबराल✅
ऋतुराज
भदन्त आनंद
यतीन्द्र मिश्र

Q.24 किस कवि ने "जनसत्ता" अखबार में साहित्य सम्पादक का कार्य भार   संभाला और कुछ समय "सहारा समय" में भी सम्भाला?
मंगलेश डबराल✅
ऋतुराज
भदन्त आनंद
यतीन्द्र मिश्र

Q.25  A.संधान        B. नेताजी का चश्मा  C.पहाड़ पर लालटेन    D.  एक मरण धर्मा और अन्य विकल्प में {स्वयं प्रकाश} की रचना है?
1.ABC
2. DB
3. AB✅
4. AC

Q. 26 इनकी चिंता हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में देखने की थी ?
डॉ रघुवंश
फादर कामिल ✅
डॉ सत्यप्रकाश
डॉ ओमझा

Q.27 रीतिकाल के अंतिम प्रतिनिधि कवि द्विज देव की ग्रन्थावली का स् संपादन किया?
यतीन्द्र मिश्र✅
रामचरण दुबे
भदन्त आनंद
स्वयं प्रकाश

Q.28 मैथिली भाषा में कविता के लिए नागार्जुन को साहित्य अकादमी कोनसी कृति के लिए प्रदान किया गया?
हरिजन गाथा
पाषाणी
उग्रतारा
पत्रहीन नग्न गाछ✅

Q.29 नागार्जुन को *आधुनिक कबीर* क्यों कहा जाता है
बौद्ध धर्म ग्रहण के कारण
मैथिली में रचना के कारण
रोमानी मिजाज के कारण
व्यंग्य में माहिर के कारण✅

Q.30 "बालगोबिन भगत" किस विधा की रचना है व "बेनीपुरी रचनावली" कितने खंडों में हे क्रमशः?
*विधा*  *रचनावली*
संस्मरन (8खण्ड)
रेखाचित्र(7खण्ड)
कहानी  (8खण्ड)
रेखाचित्र(8खण्ड)✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website