हिंदी ​व्याकरण 13 | Hindi Grammar Mock Test

1.’शेर की तरह दहाड़ने वाले आप भीगी बिल्ली कैसे बन गए। रेखांकित पदबंध है?

2. अब तो हम से चला जा रहा है रेखांकित​ पदबंध है ?

3. मीठे मीठे सपने देखने वाले लोग अकर्मण्य होते हैं।रेखांकित पदबंध है ?

4.बाहर से आए हुए यात्रियों में कुछशाकाहारी है। रेखांकित पद बंद है ?

5. बालक रोता हुआ शनै:-शनै:मां के पास पहुंचा रेखांकित पद बंद है ?

6.लोहे की बनी अलमारी से कोट निकालो । रेखांकित पदबंध है​ ?

7. वह गेंद की तरह लुढ़क कर गिर गया। रेखांकित पद बंद है ?

8. हम पढ़ कर सो जाया करते हैं​ रेखांकित पदबंध है

9.घर से भागा हुआ लड़का मिल गया। रेखांकित पदबधं है ?

10.आपके मित्रों में से कोई समय पर नहीं पहुंचा। रेखांकित पदबंध है ?

प्र•11- संहार मे कौन सा उपसर्ग है?

प्र•12-गौड़ी रीति मे किस गुण का समावेश है?

प्र•13-बाल्टी,चाभी किस भाषा के शब्द हैं?

प्र•14-मोहन सुंदर बालक है- में बालक क्या है?

प्र•15-हिंदी मे कितने उपसर्ग हैं?

प्र•16-यशोदा मे संधि है?

प्र•17- वह घर से बाहर गया- में कौन सा कारक है?

प्र•18- नाट्य वृत्तियों का एक प्रकार नही है?

प्र•19-निद्रा का विलोम है?

प्र•20- ठन-ठन गोपाल का अर्थ है?

प्र•21-वर्तमान काल के कितने भेद हैं?

प्र•22- शिक्षा साध्य न होकर साधन है- वाक्य है?

प्र•23- किताब किस प्रकार का संज्ञा है?

प्र•24- उसे दूध अच्छा लगता है- मे विभक्ति है?

प्र25- राधा रति के समान सुंदर है-में अलंकार ?



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website