Start Q.1 ‘मनस्ताप’ शब्द में सन्धि है – A. गुण B. व्यंजन C. विसर्ग D. अयादि Q.2 ‘चतुष्कोण’ शब्द का सही विच्छेद होगा ? A. चतु + कोण B. चतु + उष्कोण C. चतुः + कोण D. चद् + कोण Q.3 अचिर और अजिर का सही युग्म अर्थ होगा ? A. शीघ्र और नवीन B. आँगन और शीघ्र C. शीघ्र और आँगन D. आँगन और नवीन Q.4 अगम और आगम का सही युग्म अर्थ होगा ? A. आगमन और पुराण B. आगमन और जाना संभव नहीं C. जाना संभव नहीं और आगमन D. पुराण और जाना संभव नहीं। Q.5 अवलंब और अविलंब का सही युग्म अर्थ होगा ? A. तुरंत और बिना देर किए B. तुरंत और सहारा C. सहारा और बिना देर किए D. बिना देर किए और सहारा Q.6 ‘ अपने लिए किए हुए उपकार को याद रखनेवाला ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है – A. कृतघ्न B. कृपण C. कुलीन D. कृतज्ञ Q.7 ‘जिसे खरीद / मोल लिया गया हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है – A. कसेरा B. ओझा C. कामुद D. क्रीत Q.8 ‘जो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है – A. छद्मवासी B. चिरन्तन C. गुप्तचर D. छिद्रान्वेषी Q.9 ‘चमरी’ शब्द पर्यायवाची है – A. हनुमान B. हाथी C. हानि D. हरिण Q.10 ‘कालिंदी’ शब्द पर्यायवाची है – A. मेधावी B. मुनि C. लहर D. यमुना Name Email Phone Submit
Q.1 ‘मनस्ताप’ शब्द में सन्धि है –
Q.2 ‘चतुष्कोण’ शब्द का सही विच्छेद होगा ?
Q.3 अचिर और अजिर का सही युग्म अर्थ होगा ?
Q.4 अगम और आगम का सही युग्म अर्थ होगा ?
Q.5 अवलंब और अविलंब का सही युग्म अर्थ होगा ?
Q.6 ‘ अपने लिए किए हुए उपकार को याद रखनेवाला ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
Q.7 ‘जिसे खरीद / मोल लिया गया हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
Q.8 ‘जो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
Q.9 ‘चमरी’ शब्द पर्यायवाची है –
Q.10 ‘कालिंदी’ शब्द पर्यायवाची है –
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments