हिन्दी साहित्य कवि नागार्जुन से सबंधित प्रश्नोत्तरी

Q.कवि नागार्जुन का मूल नाम क्या था ?

Q.कवि नागार्जुन को दूसरे किस नाम से जाना जाता है ?

Q.कवि नागार्जुन ने मैथिली भाषा में कौन सी कविता लिखी थी ?

Q.कवि नागार्जुन की कविताओं का सही कर्म निर्धारित करें :-

Q.कविता 'यह तंदूरीत मुसकानमें कवि नागार्जुन ने किसकी ओर प्रकाश डाला है ?

Q.6 ''इस अतिथि से प्रिय तुम्हारा क्या रहा संपर्क उंगलियां मां की कराती रही है  मधुपर्क'' यहाँ" मधुपर्क " शब्द का क्या अर्थ है?

Q.7 'अमल धवल गिरि के शिखरों परकविता के रचनाकार है-

Q.8 "शैवालों की हरी दरी परप्रणय कलह छिड़ते देखा है1" कवि किसके मध्य प्रणय कलह छिड़ते देख रहा है-

Q.9 'कहां गया धनपति कुबेर वह कहां गई वह अलका 'यहां "अलका "शब्द से क्या अभिप्राय है?

Q.10 "तुंग हिमालय के कंधों परछोटी बड़ी कई झीलें हैं" पंक्तियों में निहित अलंकार है-

Q.11 "इंद्रनील की माला डालेशंख सरीखे सुघढ़ गलों में "यहां "शंख सरीखे सुघढ़ गलों में" में अलंकार है-

Q.12 "ऋतु बसंत का सुप्रभात था मंद- मंद अनिल बह रहा बालारुण की मृदु किरणें थीं"  पंक्तियों में "बालारुण" से क्या अभिप्राय है ?

Q.13 'कोटि कोटि हाथों के स्पर्श की महिमापंक्ति में कवि ने किसे महिमा का है -

Q.14 "एक के नहींदो कि नहींढेर सारी नदियों के पानी का जादू: "कविता में "फसल" कविता में कवि किन की ओर इशारा कर रहा है-

Q.15 'बादल को घिरते देखा हैकविता में कवि ने किस ऋतु का उपागम  किया है-

Q.16 'बरस पड़ा होगा यहीं पर, जाने दोवह कवि कल्पित थामैंने तो भीषण जाड़ो में नभचुंबी कैलाश शीर्ष परमहा मेघ को झंझानिल से गरज-गरज भिड़ते देखा हैं' इन पंक्तियों में किस पर्वत का वर्णन किया गया है-

Q.17 'मानसरोवर के उन स्वर्णिम कमलों पर गिरते देखा हैबादल को घिरते देखा है', कवि ने बादल को किससे गरजकर भिड़ते देखा है -

Q.18 "यह दंतुरित मुस्कान" कविता में कवि ने 'दंतुरित' किसे कहा है-

Q.19 'शत-शत निर्झर निर्झरणी -कल मुखरित देवदारु कानन में 'यहां शत-शत में अलंकार है-

Q.20 कवि नागार्जुन हिंदी साहित्य में किस युग का प्रतिनिधित्व करते हैं -


यह Test आपको कैसा लगा? इससे सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website