प्रश्न-1 कोनसी शताब्दी तक आते आते सूफी सम्प्रदाय ( Sufism) का 12 सिलसिलो में विभाजन हो गया था ? अ 11वी शताब्दी( 11th Century) ब 12 वी शताब्दी(12th Century)✔ स तेहरवीं शताब्दी(13th Century) द सोलहवीं शताब्दी(16 Century)
प्रश्न-2 सूफी संत के उत्तराधिकारी को कहा जाता था ? अ पीर ब वलि✔ स मुरीद द मुर्शिद
प्रश्न-3 किस मुश्लिम सन्त (Muslim saints) को योगी सिद्ध कहा जाता था ? अ Nizamuddin auliya✔ ब हमीद्दुदीन नागोरी स शेख बहाउद्दीन जकारिया द नसीरुद्दीन मुहम्मद
प्रश्न-4 किस सम्प्रदाय के के सन्त घुमन्तु फकीर होते थे कर इस्लामी सिद्धान्तो (Islamic principles) को नही मानते थे ? अ रोशनियां सम्प्रदाय ब सत्तारी सम्प्रदाय स कलंदरी सम्प्रदाय✔ द कादिरी सम्प्रदाय
प्रश्न-5 किसने श्री सम्प्रदाय की स्थापना की ? अ Ramanuj✔ ब Chaitanya mahaprabhu स Ramanand द Eknath
प्रश्न-6 उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था ? अ चैतन्य✔ ब शंकरदेव स कबीर द चण्डीदास
प्रश्न-7 किसने परमार्थ सम्प्रदाय चलाया ? अ Tukaram ब Eknath स Namdev द Ramdas✔
प्रश्न-8 निम्न में से को विठोबा के ओम भक्त थे ? अ एकनाथ ब तुकाराम स नामदेव✔ द ज्ञानेश्वर
प्रश्न-9आलसियों का मूल मंत्र-'अजगर करे न चाकरी. पंछी करे न काम' का रचयिता है ? अ दादू दयाल ब मलूक दास✔ स कबीर द तुलसी
प्रश्न-10 "मीराज-उल-आसिकीन'–उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है ? अ Baba Farid ब शेख सलीम चिश्ती स Amir Khusro द सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज'✔
प्रश्न-11 चिश्ती सिलसिला एवं सुहरावर्दी सिलसिला में तुलना के संदर्भ में क्या सही है ? 1 चिश्ती 'समा' (संगीत समा) एवं 'रक्स' (नृत्य) में विश्वास करते थे जबकि सुहरावर्दी नहीं। 2 चिश्ती राजकीय संरक्षण व धन संचय में विश्वास नहीं करते थे जबकि सुहरावर्दी करते थे। 3 चिश्ती राजनीतिक पचड़े से दूर रहते थे जबकि सुहरावर्दी राजनीतिक मसले में पर्याप्त दिलचस्पी रखते थे 4 चिश्ती हिन्दू व मुस्लिम दोनों समाज में लोकप्रिय हुआ जबकि सुहरावर्दी केवल मुस्लिम समाज में कूट : अ 1, 2 एवं 3 ब 2,3 एवं 4 स 1,2,3 एवं 4✔ द 1 एवं 3
प्रश्न-12 किस सफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था ? अ चिश्ती ब सुहरावर्दी स फिरदौसी ✔ द कादिरी
प्रश्न-13 शर्फद्दीन अहमद इब्न मखदूम याहया मनेरी का कार्यक्षेत्र था ? अ Ajmer ब Bihar Sharif ✔ स Sikri द इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-14 फारसी में रचित 'मजमा-उल-बहरैन' (दो समुद्रों का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन है, का रचयिता है ? अ दारा शिकोह✔ ब सलीम चिश्ती स बाबा फरीद द इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-15 फिरदौसी सिलसिले के सर्वप्रथम सूफी थे ? अ बद्रुदीन समरकंदी ब कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी स शेख फरीद द शर्फुद्दीन अहमद इब्न मखदूम याह्या मनेरी✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments