भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी | Constitution

हमारे भारतीय सविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का क्रम अंग्रेजों के समय से वर्तमान संविधान निर्माण तक है जिसमे बहुत से चार्टर अधिनियम और भारत परिषद अधिनियम जैसे रेगुलेटिंग एक्ट, पिट्स इंडिया एक्ट आदि सम्मिलित है और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, etc. में इन से जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाते है हमने इस Historical background of Indian Constitution Test में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा

भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी विशिष्ट निर्देश - 



  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे

  2. इस टेस्ट में 30 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है

  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा

  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे


Best of Luck for Quiz

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्य को नियमित एवं नियंत्रित करने की दिशा में ब्रिटिश सरकार द्वारा उठाया गया पहला कदम कौन सा था?  

रेगुलेटिंग एक्ट 1773 की कमियों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद ने संशोधित अधिनियम कब पारित किया ?  

एक्ट ऑफ सेटलमेंट के नाम से किस अधिनियम को जाना जाता है ?  

किस अधिनियम के अंतर्गत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया ?  

ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किए गए चार्टर अधिनियम की श्रृंखला में अंतिम अधिनियम कौन सा था?  

किस अधिनियम द्वारा भारत में द्वैध शासन प्रणाली समाप्त कर दी गई?  

ब्रिटिश सरकार ने नवंबर 1927 में भारत की स्थिति का पता लगाने के लिए सर जॉन साइमन का नेतृत्व में कितने सदस्य वैधानिक आयोग के गठन की घोषणा की ?  

कौन सा अधिनियम भारत में पूर्ण उत्तरदायी सरकार के गठन में एक मील का पत्थर साबित हुआ ?  

भारत शासन अधिनियम 1935 में केंद्र और इकाइयों के बीच किन सूची के आधार पर बंटवारा किया?  

किस अधिनियम ने कल्कत्ता मे उच्चन्यायलय स्थिपित है ?

कौन से अधिनियम के तहत सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता व्यवस्था का शुभारंभ किया गया?  

किस अधिनियम के तहत कानून बनाने की प्रक्रिया में भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल करने की शुरुआत हुई?  

बजट पर बहस करने का अधिकार कौन से अधिनियम की विशेषता है ?  

ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड के द्वारा सांप्रदायिक अवार्ड की घोषणा कब की गई?  

किस अधिनियम के तहत पहली बार देश में द्विसदनीय व्यवस्था और प्रत्यक्ष निर्वाचन की व्यवस्था प्रारंभ की गई?  

निम्न में से अधिनियम 1919 की विशेषता है?

सांप्रदायिक अवार्ड की घोषणा कब की गई?  

भारत शासन अधिनियम 1935 में कितनी धाराएं और अनुसूचियां थी?  

किस अधिनियम के तहत संघीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची के आधार पर शक्तियों का बंटवारा किया गया?  

किस अधिनियम के तहत प्रांतों में द्वैध शासन समाप्त कर दी तथा प्रांतीय स्वायत्तता का शुभारंभ किया गया?  

भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत 11 राज्य में से कितने राज्य में द्विसदनीय व्यवस्था प्रारंभ की गई?  

ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने कब घोषणा की गई कि 30 जून 1947  को भारत में ब्रिटिश शासन समाप्त हो जाएगा  ?  

माउंटबेटन योजना कब पेस की गई ?  

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 की निम्न में से कौन सी विशेषता नहीं है?  

संविधान संशोधन कितने प्रकार से हो सकता है?  

भारत के संविधान में विभिन्न प्रकार के संशोधन प्रक्रिया के प्रशंसक हैं ?  

किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद को मौलिक अधिकारों को सीमित करने अथवा किसी मौलिक अधिकार को वापस लेने की शक्ति है ?  

किस मामले के अंतर्गत 24 वा संशोधन अधिनियम (1971) अधिनियमित किया गया?  

संविधान के अनेक उपबंध संसद के दोनों सदनों के साधारण बहुमत से संशोधित किए जा सकते हैं वे है?  

वायसराय की कार्यपालिका परिषद का सदस्य चुने जाने वाला प्रथम भारतीय?    




Our Important Notes & Test Series -



Specially thanks to - अमित राय खन्ना पाली, सुमन शर्मा, लालशंकर पटेल डूंगरपुर, नेहा शर्मा झालावाड़, भरत चौधरी अलवर

आपको हमारे द्वारा आयोजित भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website