राजस्थान की जनसंख्या सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान की जनसंख्या सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


राजस्थान की जनसंख्या


प्रश्न 1 सिख धर्म (sikhism) का लिंगानुपात है 
902
900 ✔
926
928

प्रश्न-2 लिंगानुपात गिरावट वाले धर्म है 
ईसाई ✔
सिख
मुस्लिम
हिंदू

प्रश्न -3 अधिक सिख सर्वाधिक संख्या में किस जिले में निवास करते हैं
श्री गंगानगर ✔
हनुमानगढ़
अलवर
भरतपुर

प्रश्न-4. 1 जून 2016 मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अंतर्गत अब पूरे देश में प्रतिवर्ष कितनी बेटियों को लाभांवित किया जा सकेगा
98 बेटियां
99 बेटियां✔
101 बेटियां
121 बेटियां

प्रश्न-5- बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में कौनसी योजना प्रारंभ की गई
मुख्यमंत्री हमारी बेटियां मुख्यमंत्री
शुभ लक्ष्मी योजना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
लाडो रानी योजन✔

प्रश्न 6- विश्व जनसंख्या दिवस (World population day) मनाया जाता है

11 जून
11 जुलाई✔
11 सितंबर
11 अक्टूबर

प्रश्न 7- राजस्थान में कितने शहरों में बेटी गौरव उद्यान बनाए जाने प्रस्तावित हैं
15 शहरों में
18 शहरों में✔
21 शहरों में
22 शहरों में

प्रश्न-8- जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है
पहला
दूसरा
सातवां
आठवां✔

प्रश्न 9- निम्न में से न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है
Jaipur
Jodhpur
Jaisalmer✔
Udaipur

प्रश्न-10- प्रतिशत के अनुसार न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या तथा सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या कौन से जिले में पाए जाते हैं
Kota✔
Pratapgarh
dungarpur
 Jaipur

प्रश्न 11- जनसंख्या में कमी वाला दशक है
1911 -1921 ✔
1951
2001
2011

प्रश्न 12- राजस्थान में न्यूनतम वृद्धि वाला जिला है
गंगानगर ✔
हनुमानगढ़
बीकानेर
चूरू

प्रश्न 13- किस जिले की वृद्धि दर राजस्थान के बराबर है
कोटा
बूंदी
भरतपुर ✔
अलवर

प्रश्न 14- राजस्थान का जनघनत्व है
200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर✔
500 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
150 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
250व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्रश्न15- सर्वाधिक घनत्व वाला जिला है
जयपुर ✔
अलवर
जैसलमेर
बीकानेर

प्रश्न 16- राजस्थान का लिंगानुपात (Sex ratio) है
926
928✔
930
940

प्रश्न 17 सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है
डूंगरपुर ✔
जैसलमेर
करौली
भरतपुर

प्रश्न18- न्यूनतम नगरीय लिंगानुपात है
Jaisalmer✔
Dholpur
Tonk
Pali

व्याख्या:- न्यूनतम नगरीय लिंगानुपात जैसलमेर 807 

न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात धौलपुर 841

प्रश्न 19- राजस्थान की साक्षरता दर ( Literacy rate) है
66.1% ✔
66.2%
66.3%
66.4%

प्रश्न 20- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई
22 जनवरी 2015 ✔
22 फरवरी 2015
22 मार्च 2015
22 अप्रैल 2015

व्याख्या:- 22जनवरी 2015 को नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) द्वारा हरियाणा के पानीपत जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


लालशंकर पटेल, सुभाष शेरावत


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website