राज्य न्यायपालिका

(State judiciary)राज्य न्यायपालिका


01. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा ?
{A} अनुच्छेद 213
{B} अनुच्छेद 214
{C} अनुच्छेद 218
{D} अनुच्छेद 223
[B] ✔


02. सात संघ शासित राज्यों में से केवल कौनसा एक ऐसा संघ राज्य क्षेत्र है, जिसका अपना उच्च न्यायालय है ?
{A} चंडीगढ़
{B} दादरा एवं नगर हवेली
{C} दिल्ली
{D} B & C
[C] ✔

03. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?
{A} 22
{B} 23
{C} 24
{D} 25
[C] ✔

04.किस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक उच्च न्यायालय का गठन एक मुख्य न्यायाधीश तथा ऐसे अन्य न्यायाधीशों को मिलाकर किया जाता है, जिन्हें राष्ट्रपति समय-समय पर नियुक्त करे ?
{A} अनुच्छेद 215
{B} अनुच्छेद 216
{C} अनुच्छेद 223
{D} अनुच्छेद 253
[B] ✔

05.संविधान के किस अनुच्छेद में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यताओं का वर्णन किया गया है ?
{A} अनुच्छेद 194
{B} अनुच्छेद 201
{C} अनुच्छेद 217
{D} अनुच्छेद 253
[C] ✔

06. कोई व्यक्ति किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने योग्य तभी माना जायेगा, जब वह-
【1】भारत का नागरिक हो।
【2】62 वर्ष की आयु पूरी  किया हो।
【3】कम से कम 10 वर्ष तक न्यायिक पद धारणा कर चुका हो।
【4】किसी उच्च न्यायालय में या एक से अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्ष तक अधिवक्ता रहा हो।
निम्न में से असत्य कथन है-
कूट:-
{A} 2 और 3
{B} केवल 3
{C} केवल 2
{D} 3 और 4
[C] ✔

07.किस अनुच्छेद के अनुसार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से, उस राज्य के राज्यपाल से तथा सम्बन्धित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श से की जाती है ?
{A} अनुच्छेद 209
{B} अनुच्छेद 217
{C} अनुच्छेद 224
{D} अनुच्छेद 233
[B] ✔

08. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है ?
{A} त्रिपुरा उच्च न्यायालय
{B} सिक्किम उच्च न्यायालय
{C} गुवाहाटी उच्च न्यायालय
{D} केरल उच्च न्यायालय
[C] ✔

09. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है ?
{A} कोलकाता उच्च न्यायालय
{B} मुम्बई उच्च न्यायालय
{C} इलाहाबाद उच्च न्यायालय
{D} पटना उच्च न्यायालय
[C] ✔

10. राज्य के उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को बढ़ाया जा सकता है-
{A} भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
{B} संसद द्वारा
{C} राज्य के राज्यपाल द्वारा
{D} भारत के राष्ट्रपति द्वारा
[B] ✔

11. किसी  मामले में कानूनी कार्रवाई रोकने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा निम्न में से कौन सा लेख जारी किया जा सकता है ?
{A} बन्दी प्रत्यक्षीकरण
{B} अधिकार पृच्छा
{C} प्रतिषेध
{D} उत्प्रेक्षण
[C] ✔

12. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके कार्यकाल में उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
{A}  यदि राज्य का विधानमंडल इस आशय को दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करें तो राज्य के राज्यपाल द्वारा
{B} संसद की सिफारिश के आधार पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
{C}  संसद द्वारा दो तिहाई बहुमत से पारित संकल्प के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा
{D}  राज्य विधानमंडल की सिफारिश पर राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
[C] ✔

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए रिट जारी कर सकता है ?
{A} अनुच्छेद-15
{B} अनुच्छेद-226
{C} अनुच्छेद-35
{D} अनुच्छेद-32
[B] ✔

14. राजस्थान के जिला न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध अपील कहां की जाएगी ?
{A} दिल्ली उच्च न्यायालय में
{B} सर्वोच्च न्यायालय में
{C} राजस्थान उच्च न्यायालय में
{D} पंजाब उच्च न्यायालय में
[C] ✔

15. किस अनुच्छेद के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायधीश को उस राज्य, जिसमें उच्च न्यायालय स्थित है, का राज्यपाल उसके पद की शपथ दिलाता है ?
{A} अनुच्छेद 214
{B} अनुच्छेद 216
{C} अनुच्छेद 219
{D} अनुच्छेद 220
[C] ✔

16. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
{A} मेघालय
{B} गोवा
{C} केरल
{D} हरियाणा
[B] ✔

17. केंद्र सरकार द्वारा 'न्याय प्रधान एवं कानून सुधार राष्ट्रीय मिशन' को लागू करने का निर्णय कब किया गया ?
{A} 18 जनवरी 2011
{B} 1 मार्च 2011
{C} 23 जून 2011
{D} 24 अगस्त 2011
[C] ✔

18.देश का पहला मॉडल ई-कोर्ट गुजरात में अहमदाबाद में 'अहमदाबाद सिटी सिविल एंड सेशन न्यायालय' में कब स्थापित किया गया है ?
{A} 6 जनवरी 2009
{B} 18 जनवरी 2009
{C} 8 फरवरी 2009
{D} 27 सितम्बर 2009
[C] ✔

19.  कौन से अनुच्छेद द्वारा किसी उच्च न्यायालय की अधिकारिता का किसी संघ राज्य क्षेत्र पर विचार करने का अपवर्जन करता है ?
{A} अनुच्छेद 210 के अनुसार संसद विधि द्वारा
{B} अनुच्छेद 214 के अनुसार संसद विधि द्वारा
{C} अनुच्छेद 215 के अनुसार संसद विधि द्वारा
{D} अनुच्छेद 195 के अनुसार संसद विधि द्वारा
[B] ✔

20. न्यायिक व्यवस्था की श्रृंखला में उच्च न्यायालयों के पश्चात किन न्यायालयों का स्थान आता है ?
{A} उच्चतम न्यायालय
{B}  जिला न्यायालय
{C} अधीनस्थ न्यायालय
{D} उपखंड न्यायालय
[C] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website