वाक्यांश या शब्द–समूह ( PART 03 )-Phrase or word group
वाक्यांश या शब्द–समूह ( PART 03 )
Phrase or word group
• गतिहीन रहने वाला— स्थावर
• जो ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखता हो— ज्ञानपिपासु • बहुत गहरा तथा बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशय— झील • जहाँ सिक्कोँ की ढलाई होती है— टकसाल • बर्तन बनाने वाला— ठठेरा • जनता को सूचना देने हेतु बजाया जाने वाला वाद्य— ढिँढोरा • जो किसी भी गुट मेँ न हो— तटस्थ/निर्गुट • हल्की नीँद— तन्द्रा • जो किसी कार्य या चिन्तन मेँ डूबा हो— तल्लीन • ऋषियोँ के तप करने की भूमि— तपोभूमि • उसी समय का— तत्कालीन • वह राजकीय धन जो किसानोँ की सहायता हेतु दिया जाता है— तक़ाबी • जिसमेँ बाण रखे जाते हैँ— तरकश/तूणीर • जो चोरी–छिपे माल लाता ले जाता हो— तस्कर • किसी को पद छोड़ने के लिए लिखा गया पत्र— त्यागपत्र • तर्क करने वाला व्यक्ति— तार्किक • दैहिक, दैविक और भौतिक सुख— तापत्रय • तैर कर पार जाने की इच्छा— तितीर्षा • ज्ञान मेँ प्रवेश का मार्गदर्शक— तीर्थँकर • वह व्यक्ति जो छुटकारा दिलाता है/रक्षा करता है— त्राता • दुखान्त नाटक— त्रासदी • भूत, वर्तमान और भविष्य को जानने/देखने वाला— त्रिकालज्ञ/त्रिकालदर्शी • गंगा, जमुना और सरस्वती नदी का संगम— त्रिवेणी • जिसके तीन आँखे हैँ— त्रिनेत्र • वह स्थान जो दोनोँ भृकुटिओँ के बीच होता है— त्रिकुटी • तीन महीने मेँ एक बार— त्रैमासिक • जो धरती पर निवास करता हो— थलचर • पति और पत्नी का जोड़ा— दंपती • दस वर्षोँ की समयावधि— दशक • गोद लिया हुआ पुत्र— दत्तक • संकुचित विचार रखने वाला— दक़ियानूस • धन जो विवाह के समय पुत्री के पिता से प्राप्त हो— दहेज • जंगल मेँ फैलने वाली आग— दावानल • दिन भर का कार्यक्रम— दिनचर्या • दिखने मात्र को अच्छा लगने वाल— दिखावटी • जो सपना दिन (दिवा) मेँ देखा जाता है— दिवास्वप्न • दो बार जन्म लेने वाला (ब्राह्मण, पक्षी, दाँत)— द्विज • जिसने दीक्षा ली हो— दीक्षित • अनुचित बात के लिए आग्रह— दुराग्रह • बुरे भाव से की गई संधि— दुरभिसंधि • वह कार्य जिसको करना कठिन हो— दुष्कर • दो विभिन्न भाषाएँ जानने वाले व्यक्तियोँ को एक–दूसरे की बात समझाने वाला— दुभाषिया • जो शीघ्रता से चलता हो— द्रुतगामी • जिसे कठिनाई से जाना जा सके— दुर्ज्ञेय • जिसको पकड़ने मेँ कठिनाई हो— दुरभिग्रह/दुग्राह्य • पति के स्नेह से वंचित स्त्री— दुर्भगा • जिसे कठिनता से साधा/सिद्ध किया जा सके— दुस्साध्य • जो कठिनाई से समझ मेँ आता है— दुर्बोध • वह मार्ग जो चलने मेँ कठिनाई पैदा करता है— दुर्गम • जिसमेँ खराब आदतेँ होँ— दुर्व्यसनी • जिसको मापना कठिन हो— दुष्परिमेय • जिसको जीतना बहुत कठिन हो— दुर्जेय • वह बच्चा जो अभी माँ के दूध पर निर्भर है— दुधमुँहा • बुरे भाग्य वाला— दुर्भाग्यशाली • जिसमेँ दया भावना हो— दयालु • जिसका आचरण बुरा हो— दुराचारी • दूध पर आधारित रहने वाला— दुग्धाहारी • जिसकी प्राप्ति कठिन हो— दुर्लभ • जिसका दमन करना कठिन हो— दुर्दमनीय • आगे की बात सोचने वाला व्यक्ति— दूरदर्शी • देश से द्रोह करने वाला— देशद्रोही
• देह से सम्बन्धित— दैहिक • देव के द्वारा किया हुआ— दैविक • प्रतिदिन होने वाला— दैनिक • धन से सम्पन्न— धनी • जो धनुष को धारण करता हो— धनुर्धर • धन की इच्छा रखने वाला— धनेच्छु • गरीबोँ के लिए दान के रूप मेँ दिया जाने वाला अन्न–धन आदि— धर्मादा • जिसकी धर्म मेँ निष्ठा हो— धर्मनिष्ठा • किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु— धरोहर/थाती • मछली पकड़कर आजीविका चलाने वाला— धीवर • जो धीरज रखता हो— धीर
• जिसको सिद्ध करने के लिए अन्य प्रमाणोँ की जरूरत न हो— स्वयंसिद्ध/स्वतः प्रमाण • अपनी ही इच्छानुसार पति का वरण करने वाली— स्वयंवरा • जो स्वयं भोजन बनाकर खाता हो— स्वयंपाकी • जो अपने ही अधीन हो— स्वाधीन • जो अपना ही हित सोचता हो— स्वार्थी • सौ वस्तुओँ का संग्रह— सैँकड़ा/शतक • हमला करने वाला— हमलावर • सेना का वह भाग जो सबसे आगे हो— हरावल • हवन से संबंधित सामग्री— हवि • ऐसा बयान जो शपथ सहित दिया गया हो— हलफनामा • दूसरे के काम मेँ दखल देना— हस्तक्षेप • ऐसा दुःख जो हृदय को चीर डाले— हृदय विदारक • हृदय से संबंधित— हार्दिक • जिस पर हँसी आती हो/जो हँसी का पात्र हो— हास्यास्पद • किसी संस्था या व्यक्ति के साठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ होने वाला उत्सव— हीरक जयंती • जो बात हृदय मेँ अच्छी तरह बैठ गई हो— हृदयंगम • दूसरोँ का हित चाहने वाला— हितैषी • न टलने वाली घटना/अवश्यंभावी घटना/भाग्याधीन— होनहार • यज्ञ मेँ आहुति देने वाला— होमाग्नि
विभिन्न प्रकार की इच्छाएँ: • किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा— अभीप्सा • सांसारिक वस्तुओँ को प्राप्त करने की इच्छा— एषणा • कार्य करने की इच्छा— चिकीर्षा • जानने की इच्छा— जिज्ञासा • जीतने, दमन करने की इच्छा— जिगीषा • किसी को जीत लेने की इच्छा रखने वाला— जिगीषु • किसी को मारने की इच्छा— जिघांसा • भोजन करने की इच्छा— जिघत्सा • ग्रहण करने, पकड़ने की इच्छा— जिघृक्षा • जिँदा रहने की इच्छा— जिजीविषा • ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा— ज्ञानपिपासा • तैर कर पार जाने की इच्छा— तितीर्षा • धन की इच्छा रखने वाला— धनेच्छु • पीने की इच्छा रखने वाला— पिपासु • फल की इच्छा रखने वाला— फलेच्छु • खाने की इच्छा— बुभुक्षा • खाने का इच्छुक— बुभुक्षु • जो अत्यधिक भूखा हो— बुभुक्षित • मोक्ष की इच्छा रखने वाला— मुमुक्षु • मरने की इच्छा— मुमुर्षा • मरणासन्न अवस्था वाला/मरने को इच्छुक— मुमूर्षू • युद्ध की इच्छा रखने वाला— युयुत्सु • युद्ध करने की इच्छा— युयुत्सा • शुभ चाहने वाला— शुभेच्छु • हित चाहने वाला— हितैषी
0 Comments