शिक्षा मनोविज्ञान - बाल अपराध
(JUVENILEDELINQUENCY )
प्रश्न-1."बाल-अपराधी वह बालक या युवक होता है,जो बार-बार उन कार्यों का करता है, जो अपराधों के रूप में दण्डनीय है।" यह कथन है-*
(a) वेलेंटाइन
(b) स्किनर
(c) क्लासमियर व गुडविन
(d) जॉनसन
C✅
*प्रश्न-2.किसके अनुसार- "अपराधी बालक के चरित्र की मुख्य विशेषता यह है कि वह वर्तमान आनन्द के सिद्धान्त में विश्वास करता है और भविष्य की चिन्ता नहीं करता है।"*
(a) क्लासमेयर
(b) गुडविन
(c) एलिन
(d) कुप्पूस्वामी
D✅
*प्रश्न-3.बाल-अपराध के कारणों में कौनसा शामिल नहीं है-*
(a) आनुवंशिक कारण
(b) शारीरिक कारण
(c) आर्थिक कारण
(d) सांस्कृतिक कारण
C✅
*प्रश्न-4.अपराधी बालक कौन होते है ?*
(a) जो असामाजिक कार्य करते है
(b) जो शिक्षक के लिए सिरदर्द होते है
(c) जो कक्षा में अव्वल आते है
(d) जो समाज में रहना पसन्द नहीं करते है
A✅
*प्रश्न-5.बाल अपराधियों की आयु होती है-*
(a) 5 से 10 वर्ष तक
(b) 3 से 12 वर्ष तक
(c) 18 वर्ष से कम
(d) 18 वर्ष से अधिक
C✅
*प्रश्न-6.इनमे से कौनसा कृत्य बाल-अपराध नहीं है ?*
(a) नशा करना
(b) कक्षा में नींद निकालना
(c) कक्षा से भाग जाना
(d) झूठ बोलना
B✅
*प्रश्न-7.प्रतिभाशाली छात्र अपराधी कब बन जाता है ? अथवा किशोरों में द्वन्द्व उभरने का प्रमुख कारण है-*
(a) निराश व् निस्सहाय होने पर
(b) अवसरों की प्रतिकूलता होने पर
(c) स्वप्न दर्शन के कारण
(d) पीढ़ियों का अंतर पड़ जाने पर
B✅
*प्रश्न-8.वह बालक जो व्यवहार से सामाजिक प्रतिमानों से विचलित हो जाता है, कहलाता है-*
(a) प्रतिभावान बालक
(b) मन्द-बुद्धि बालक
(c) अपराधी बालक
(d) पिछड़ा बालक
C✅
*प्रश्न-9.बाल अपराधियों के लक्षण होते है-*
(a) इनके व्यक्तित्व में स्थिरता रहती है।
(b) दूरदर्शिता होती है।
(c) ये औसत शारीरिक सरंचना वाले, गठीले, शक्तिशाली तथा निर्भीक होते है।
(d) स्वभाव से वे विध्वंसक नहीं होते है।
C✅
*प्रश्न-10.बाल अपराध का सामाजिक कारण है-*
(a) जन्मजात संवेगात्मक अस्थितरता
(b) निम्न बुद्धिलब्धि
(c) विशेष प्रकार की शारीरिक सरंचना
(d) माता-पिता का मानसिक असंतुलन
D✅
*प्रश्न-11."एक बालक जो समाज द्वारा निर्धारित व्यवहार के सामान्य प्रतिमानों का अनुसरण नहीं करता है, बाल अपराधी कहलाता है।" कथन किसका है-*
(a) हिली का
(b) कॉल का
(c) गुड का
(d) न्यू मेयर का
A✅
*प्रश्न-12."बाल अपराधी वह बालक है जिसका व्यवहार पूर्ण रूप से सामाजिक मान्यताओं से विचलित हो जाये तथा जिसे समाज विरोधी कहा जा सके।" परिभाषा किसकी है-*
(a) हिली की
(b) गुड का
(c) न्यू मेयर की
(d) अरस्तु का
B✅
*प्रश्न-13."स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।" यह प्रसिद्ध कहावत किसकी है ?*
(a) फ्रेंड्सन
(b) चानलाके
(c) शोनेल एवं शोनेल
(d) पोलक एवं पोलक
B✅
*प्रश्न-14.बाल अपराध का कारण है-*
(a) माता-पिता में अनबन रहना।
(b) परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार।
(c) परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना
(d) समृद्ध परिवार
A✅
*प्रश्न-15.एलेक्सिया है-*
(a) पढ़ने की अक्षमता
(b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता
(d) सुनने की अक्षमता
C✅
0 Comments