1st & 2nd Grade Economics Quiz 01
1. भारत में निम्न में कौन-सा/से घाटे की वित्त व्यवस्था का तंत्र है/हैं-
1. भारतीय रिजर्व बैंक से ली गयी उधारी
2. वाणिज्य बैंकों से ली गयी उधारी
3. नए मुद्रा नोटों को जारी करना
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें l
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1और 3
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3
B✅
2. इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA) को विश्व बैंक की सॉफ्ट विंडो कहते हैं, क्योकि-
a) यह सॉफ्टवेयर और आईटी के विकास के लिए उधार देता है
b) इससे ऋण लेना बहुत आसान है
c) इसका ऋण ब्याज मुक्त होता है
d) इनमें से कोई नहीं
C✅
3. विकास व्यय में शामिल होगा :
1. सड़कों के निर्माण पर किया जाने वाला व्यय।
2. ऋण सेवा देनदारियां ।
3. अनुदान सहायता।
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3
B✅
4. संकीर्ण मुद्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें :
1. यह अत्यधिक तरल होती हैं।
2. बैंक मुख्य रूप से इस धन के साथ अपने ऋण कार्यक्रम को चला रहे हैं l
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं -
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2
A✅
5. 100 लोग किसी कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं l कंपनी के कहा की जबकि कंपनी में रिक्ति (vacancy) है, पर आप में से कोई भी कंपनी के लिए आवश्यक योग्यता को नहीं रखता? इस प्रकार की बेरोजगारी को क्या कहते हैं?
a) प्रच्छन्न बेरोजगारी
b) संरचनात्मक बेरोजगारी
c) चक्रीय बेरोजगारी
d) इनमें से कोई नहीं
B✅
6. क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि वह :
1. ऋण के वितरण में मदद करता है।
2. निवेश के अवसरों में वृद्धि
3. ऋण छूट को बढ़ावा देता है
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3
A✅
7. एक अर्थव्यवस्था में दोहरे राजकोषीय घाटे (Twin deficit) का अर्थ है :
a) उच्च चालू खाते के घाटे (high current account deficit) और उच्च राजकोषीय घाटा
b) उच्च पूंजी खाते के घाटे और उच्च राजकोषीय घाटा
c) उच्च चालू खाते के घाटे और उच्च पूंजी खाते का घाटा
d) उच्च बजट घाटे और उच्च राजकोषीय घाटा
A✅
8. भुगतान संतुलन के चालू खाता (बीओपी) में शामिल-
1. विदेशी सहायता
2. विदेशी संस्थागत निवेश
3. प्रेषण (remittances).
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 3
d) केवल 2 और 3
B✅
9. निम्नलिखित मूल्यों में में से कौन-सा/से केंद्र सरकार द्वारा तय किये जाते है?
1. अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी)
2. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
3. उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी)
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 2
d) 2 और 3 दोनों
D✅
10. प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. घटना बिंदु और प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) पर प्रभाव दोनों एक नहीं है
2. सरकारी प्रतिभूतियों STT से छूट दी गई है।
दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2
B✅
11. निम्न में से कौन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में सही नहीं है?
(a) इसका डिजायन सिंचाई आपूर्ति श्रृंखला के समाधान का अंत करने के लिए बनाया गया है
(b) इसकी पंचलाइन “हर किसान को पानीi” है
(c) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 50,000 करोड़ रुपये के पंचवर्षीय परिव्यय के बजट के साथ इसे देशभर में लागू करने के लिए अनुमोदित किया गया है
(d) 1 जुलाई, 2015 को कैबिनेट द्वारा इसे अनुमोदित किया गया था
B✅
12. निम्न में से कौन-सा/से कथन नई विनिर्माण नीति के बारे में सत्य हैं?
I. सरकार ने इसे 4 नवंबर, 2011 को अधिसूचित किया था
II. इसका लक्ष्य 2020 तक जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र के योगदान को 30 फीसद करना है।
III. एक दशक में 100 मिलियन रोजगारों का निर्माण करना है।
विकल्प हैं:
(a) केवल i,ii
(b) केवल ii,iii
(c) केवल i,iii
(d) उपरोक्त सभी
C✅
13. निम्न में से कौन ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम से संबंधित नहीं है?
(a) नई प्रक्रिया
(b) नई कल्याणकारी योजनाएं
(c) नई बुनियादी ढांचे
(d) नई सोच
B✅
14. निम्न में से कौन ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के बारे में सही नहीं है?
(a) इसकी शुरूआत 25 सितंबर, 2015 में हुई थी
(b) इसका मुख्य मकसद भारत में उद्यमशीलता और विनिर्माण को बढ़ावा देना है।
(c) इसका मकसद भारत में कारोबार की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
(d) इस कार्यक्रम का प्रतीक शेर है।
A✅
15. चेन्नई बेंगलुरू औद्योगिक कोरिडोर को.... की मदद से पूरा किया जाएगा ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
C✅
0 Comments