1st & 2nd Grade Economics Quiz 03
1.भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?
A वित्त मंत्रालय
B वित्त सचिव
C प्रधानमंत्री
D रिजर्व बैंक
D✅
2.हमारे आयोजन के समाजवादी आदर्श का उद्देश्य परिलक्षित होता है?
A बंद अर्थव्यवस्था में
B मिश्रित अर्थव्यवस्था में
C सार्वजनिक क्षेत्र में
D खुली अर्थव्यवस्था में
B✅
3.रुपए,डॉलर, सीलिंग, फ्रैंक का कौन सा सर्वनिष्ट नाम दिया जा सकता है?
A सिक्के
B नोट
C मुद्रा
D विनिमय
C✅
4.भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य उद्देश्य है ?
A आर्थिक विकास
B आत्मनिर्भरता
C रोजगार सृजन
D जनसंख्या वृद्धि
B✅
5.पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारुप कौन प्रस्तुत करता है?
A राष्ट्रपति
B राष्ट्रीय विकास परिषद
C संसद
D परियोजनाओं की योजना बनाने वाली समिति
B✅
6.समानांतर अर्थव्यवस्था या काला धन से निंलिखित में से क्या प्रभाव पड़ता है ?
A अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है
B मोद्रिक नीतियां कम प्रभावी हो जाती है
C आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है
D वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है
B✅
7.10 रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं :
A वित्त सचिव, भारत सरकार के B भारतीय बैंक के चेयरमैन के
C रिजर्व बैंक के गवर्नर के
D भारत के सरकार के वित्त मंत्री के
C✅
8.किस योजना के अंतर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिस ने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
A छठी पंचवर्षीय योजना
B द्वितीय पंचवर्षीय योजना
C चौथी पंचवर्षीय योजना
D तृतीय पंचवर्षीय योजना
C✅
9.किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता थी ?
A प्रथम योजना
B द्वितीय योजना
C तृतीय योजना
D चतुर्थी योजना
D✅
10.न्यूनतम आवश्यकताओं का संकल्पना निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से विषय का नवउत्पाद था?
A तीसरी
B चौथी
C पांचवीं
D छठी
C✅
11.नरसिंहम समिति सम्बंधित है -
A कर सुधारो से
B बैंकिंग सुधार से
C क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की पुनर्संरचना से
D राष्ट्रीय आय से
B✅
12.'बुल' एवं 'बियर' शब्द सम्बंधित हैं -
A शेयर बाजार से
B औद्योगिक सुधार से
C लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग से
D बैंकिंग सुधार से
A✅
13.स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारतीय रुपये का कितनी बार अवमूल्यन किया गया ?
A 5
B 4
C 2
D 3
D✅
14.देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली संस्था है -
A सहकारी बैंक
B नाबार्ड
C क्षेत्रीय बैंक
D भूमि विकास बैक
B✅
15.भारत में सर्वप्रथम बैंको का राष्ट्रीयकरण १९ जुलाई, १९६९ को किया गया| इस समय कितने बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
A 19
B 14
C 18
D 11
B✅
0 Comments