1st & 2nd Grade Exam Old Paper 07
Q..1-स्थानीय स्तर पर आकस्मिक एवं चरम परयावरणीय बदलाव के कारण का उदाहरण है??
A-हेरीकेन(प्रभंजन)✔✔
B-मानसून
C-वनस्पति चरम
D-उत्तर-हिमानी शीतलन
Q..2-मेघालय भारत के उत्तर पूर्व में स्थित राज्य का नाम सुझाया गया था??
A-डी.एन.वाडिया द्वारा
B-एस.पी.चटर्जी द्वारा ✔✔
C-आर.एल.सिह द्वारा
D-ओ.एच.पी.स्पेट द्वारा
Q..3-महात्मा गांधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक सम्मेलन 1924 में हुआ था??
A-काकीनाडा में
B-बेलगांव में ✔✔
C-अहमदाबाद में
D-वर्धा में
Q..4-कोसी एवं कालीसिंध नदियां जिस प्रवाह तंत्र से जुडी है वह है??
A-सिंधु नदी
B-आंतरिक प्रवाह
C-गंगा नदी ✔✔
D-ब्रम्हापुत्र नदी
Q..5-स्वतंत्रता संघर्ष के किस आंदोलन के दौरान गांधी इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए??
A-असहयोग आंदोलन
B-सविनय अवज्ञा आंदोलन ✔✔
C-भारत छोड़ो आंदोलन
D-चंपारण सत्याग्रह
Q..6-निम्न में से कौन सा एक तत्व महासागरीय धाराओं को रूपांतरित नहीं करता है?
A-महासागर में ज्वारीय लहरें ✔✔
B-महासागर तलों की स्थलाकृति
C-पवनो में मौसमी बदलाव
D-तटीय रेखा की दिशा एवं आकृति
Q..7-चीन और जापान के मध्य सामरिक तनाव किस द्विप से संबंधित है??
A-होकेडो
B-क्यूशू
C-सेनकाकू (दियाओयू) ✔✔
D-शिकोकू
Q..8-राज्य में संसदीय सचिव किसके समक्ष शपथ लेता है या प्रतिज्ञान करता है??
A-राज्यपाल के
B-विधानसभा अध्यक्ष के
C-उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के
D-मुख्यमंत्री के✔✔
Q..9-किसी राज्य के प्रशासनिक पद सोपान के शीर्ष पर होता है??
A-मंत्रिमंडल सचिव
B-प्रमुख शासन सचिव
C-मुख्य सचिव ✔✔
D-मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव
Q..10-राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया तब राज्य के राज्यपाल थे??
A-संपूर्णानंद ✔✔
B-हुकुम सिंह
C-जोगिंदर सिंह
D-रघुकुल तिलक
Q..11-बालक सर्जनात्मक योग्यता रखता है??
A-यदि वह अधिक नंबर प्राप्त करता है
B-आज्ञाकारी है और गृह कार्य पूरा करता है
C-कक्षा में अनुशासन भंग करता है
D-जिज्ञासावश प्रश्न पूछता है✔✔
Q..12-बुद्धि के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है??
A-बुद्धि वंश क्रम और पर्यावरण की देन हे
B-बुद्धि लिंग भेद नहीं करती
C-बुद्धि पर किसी समूह या जाति का जन्म सिद्ध अधिकार नहीं है
D-बुद्धि की लंबवत वृद्धि जीवन पर्यंत होती है
Q..13-मानव विकास के संबंध में कौन सा कथन गलत है??
A-यह सतत प्रक्रिया है
B-यह परिवर्तनों का प्रगतिशील क्रम है
C-यह परिपक्वता तक चलता है✔✔
D-यह जन्मपूर्व अवस्था में भी होता है
Q..14-निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है??
A-वृद्धि में मात्रात्मक परिवर्तन निहित है
B-वृद्धि जीवनपर्यंत नहीं होती है
C-वृद्धि के साथ विकास भी होता है
D-वृद्धि और विकास पर्यायवाची हैं✔✔
Q..15-व्यक्तिगत भिन्नता का ज्ञान अध्यापक को मदद करता है??
A-कक्षा में अनुशासन बनाए रखने में
B-शिक्षण अधिगम क्रियाओं की योजना बनाने में ✔✔
C-छात्र के गृह कार्य के मूल्यांकन में
D-कक्षा में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने में
Q..16-छात्रों को मानसिक रूप से सदा सच बने रहने के लिए विद्यालय प्रशासन को कौन सा तरीका अपनाना चाहिए??
A- बच्चों के मित्रों पर निगरानी रखना
B-नियमित स्वास्थ्य परीक्षण ✔✔
C-घर पर अनुकूल वातावरण देना
D-शिक्षण की उपयुक्त विद्या
Q..17-निम्न में से कौन-सा अधिगम का निर्मितवाद उपागम है??
A-छात्र जो नवीन सूचना को बार बार दोहरा कर याद करता है
B-छात्र जो नवीन सूचना की विस्तार से विश्लेषण करता है, व्याख्या करता है और पूर्व ज्ञान से जोड़ कर सीखता है ✔✔
C-छात्र जो नवीन सूचना, यदि पूर्व ज्ञान से जिसे वह सच मानता है,से विरोधाभासी ही तो उसे नहीं सीखता
D-छात्र जो शिक्षक का इंतजार करता है कि वह उसे विशिष्ट प्रकरण के बारे में उसके पूर्व ज्ञान की जानकारी लेकर नवीन सूचना को देगा
Q..18-राष्ट्रपति के निर्वाचन से उत्पन्न विवादों की जांच किसके द्वारा की जाती है??
A-भारत निर्वाचन आयोग
B-उच्चतम न्यायालय ✔✔
C-संसद
D-भारत का महान्यायवादी
Q..19-प्रधानमंत्री किसे पद की शपथ दिलाता है??
A-उपमंत्री को
B-उप प्रधानमंत्री को
C-अस्थायी लोक सभा अध्यक्ष को
D-संसदीय सचिव को✔✔
Q..20-निम्नांकित में से भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता स्वरूप में सच्चे तौर पर संघात्मक नहीं है??
A-एकीकृत न्यायपालिका ✔✔
B-न्यायिक पुनरावलोकन
C-लिखित संविधान
D-शासकीय शक्तियों का वितरण
Q..21-राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं??
A-बूंदी ,चित्तौड़,कोटा,सिरोही, उदयपुर ✔✔
B-चित्तौड़,उदयपुर,प्रतापगढ़, बांसवाड़ा
C-सिरोही,कोटा,डूंगरपुर,बांसवाड़ा
D-कोटा,बूंदी,टोंक,भीलवाड़ा
Q..22-राणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन था??
A-अकबर
B-जहांगीर
C-औरंगजेब ✔✔
D-शाहजहां
Q..23-पृथ्वीराज चौहान तृतीय समकालीन चंदेल शासक था??
A-जयवर्मा
B-परमार्दी देव ✔✔
C-कीर्ति वर्मा
D-यशो वर्मा
Q..24-निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है??
A-गणेश्वर एक उत्खनन स्थल नहीं है
B-कालीबंगा लोह-युग संस्कृति का एक उदाहरण था
C-आहडवासियों का महत्वपूर्ण व्यवसाय अयस्क तांबे का गलाना तथा ताम्र वस्तुएं बनाना था ✔✔
D-बैराठ एक ग्राम्य संस्कृति केंद्र था
Q..25-मेमंद आभूषण पहना जाता है??
A-सिर पर ✔✔
B-कमर पर
C-भुजा पर
D-पैरों पर
Q.. 26-राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई??
A- 1995
B-2000 ✔✔
C-2001
D-2005
Q..27-निम्न में से कौन सा कथन नारायणी देवी वर्मा के संदर्भ में गलत है??
A-वह 1957 से 1962 तक लोक सभा की सदस्य रही ✔✔
B-उन्हें 1942 के आंदोलन में भाग लेने के karan जेल जाना पड़ा
C-उन्होंने 1944 में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना की
D-वह 1970 से 1976 तक राज्यसभा की सदस्य रही है
Q..28-राजस्थान में अमृता सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है??
A-राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करना
B-ग्रामीण राजस्थान में सुरक्षित पीने का पानी उपलब्ध करवाना
C-डेयरी उत्पादों के लिए विपणन के अवसर उपलब्ध करवाना
D-महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को विपणन के अवसर उपलब्ध करवाना✔✔
Q..29-राजस्थान सेवा संघ के राजनीतिक जागरण फैलाने हेतु अजमेर से जिस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया वह था??
A-राजस्थान केसरी
B-नवीन राजस्थान ✔✔
C-त्याग भूमि
D-यंग राजस्थान
Q..30भारतीय विदेश नीति निर्माण में जवाहरलाल नेहरू का महत्वपूर्ण योगदान था?!
A- शीत युद्ध समाप्ति हेतु प्रयास
B-महाशक्तियों में मित्रता का प्रयास
C-श्रीलंका की समस्याओं के समाधान का प्रयास
D-असलग्नता अथवा गुटनिरपेक्ष विदेशी नीति का अवलम्बन करना✔✔
Q..31-महाराणा राज्य CA के काल का 337 साल पुराना शिलालेख कहां मिला है??
A-धाइंदा✔✔
B-कोटडा
C-कोठ्यारी
D-गोगुंदा
Q..32-हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान के किस व्यक्ति को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने "राजभाषा गौरव पुरस्कार"देकर सम्मानित किया गया??
A-डॉक्टर राघव प्रकाश
B-कलानाथ शास्त्री
C-ओ.पी.यादव ✔✔
D-वासुदेव देवनानी
Q..33-राजस्थान के किन खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड 2016 से नवाजा गया है??
A-राजेश चौहान
B-अपूर्वी चंदेल
C-उक्त दोनों को ✔✔
D-दोनों को ही नहीं
Q..34-16वी लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सदस्यों की संख्या है??
A--4
B--1✔✔
C--5
D--3
Q..35-राजस्थान में नए जिलों के गठन के प्रस्तावों पर विचारार्थ उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं??
A-रवि माथुर
B-परमेश चंद्र ✔✔
C-आदर्श किशोर
D-मीनाक्षी हूजा
Q.. 36-राजस्थान में किस क्षेत्र में नोटा का न्यूनतम प्रयोग हुआ??
A- कामा (भरतपुर)✔✔
B-बागीदौरा( बांसवाड़ा)
C-धोद (सीकर)
D-हवा महल (जयपुर)
Q..37-राजस्थान के किस जिले में नोटा का न्यूनतम प्रयोग हुआ है?
A-सिरोही
B-भरतपुर ✔✔
C-बांसवाड़ा
D-सीकर
Q..38-राजस्थान के किस जिले में नोटा का सर्वाधिक प्रयोग हुआ है??
A-बांसवाड़ा
B-भरतपुर
C-सीकर
D-सिरोही✔✔
Q..39-घाट की गुणी कहां है??
A-जयपुर ✔✔
B-अजमेर
C-जोधपुर
D-कोटा
Q..40-मार्च के द्वितीय सप्ताह में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों पर नक्सली हमला हुआ इसमें 12 जवान शहीद हो गए इनमें बीकानेर के नोखा कस्बे का जगदीश बिश्नोई भी शामिल है बताइए हमला कौन से सैन्य बल पर हुआ था??
A- BSF
B-CRPF✔✔
C-आर्मी
D-कोई नहीं
Q..41-मार्च 2017 के अंतिम सप्ताह में कौन अमेरिका की यात्रा पर रहे??
A-स्वास्थ्य मंत्री-जेपी नड्डा
B-विदेश सचिव-एस जयशंकर
C-विदेश मंत्री-सुषमा स्वराज
D-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार-अजीत डोभाल✔✔
Q..42-"एच-1बी वीसा"का संबंध किस देश से है??
A-भारत
B-रूस
C-अमेरिका ✔✔
D-जापान
Q..43-भारत की पहली स्वदेश निर्मित ट्रेन मेधा किस शहर में आरंभ की गई है??
A-कोलकाता
B-मुंबई ✔✔
C-चेन्नई
D-दिल्ली
Q..44-नोटबंदी पर अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की इस संबंध में कौन सा तथ्य सही है??
A-इस अध्यादेश द्वारा ₹500 और 1000रूपए के पुराने नोटों के प्रति सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक का दायित्व समाप्त हो जाएगा
B-किसी व्यक्ति के पास 500 1000रु के 10 से अधिक नोट पाए जाने पर सजा संभव होगी
C-यह सजा 31 मार्च 2017 के बाद से पाए जाने वाले नोटों पर लागू होगी
D-उपर्युक्त सभी✔✔
Q..45-स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति हैं?!
A-जोहान श्नाइडर अम्मान ✔✔
B-डोनाल्ड ट्रंप
C-एडमिन रिवलीन
D-कमला हैरिस
Q..46-विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है?!
A- मेनाल जल प्रपात
B-एंजिल जलप्रपात ✔✔
C-जोग जलप्रपात
D-नियाग्रा जलप्रपात
Q..47-विश्व में आम और केला उत्पादन में भारत का स्थान है??
A-आठवां
B-तीसरा
C-बारवा
D-पहला✔✔
Q..48-विश्व का सबसे बड़ा और गहरा महासागर है??
A-अटलांटिक महासागर
B-प्रशांत महासागर ✔✔
C-हिंद महासागर
D-आर्कटिक महासागर
Q..49-रामलाल ,अली रजा, हसन जैसे विख्यात चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्र शैली से संबंधित है??
A-मारवाड़ चित्रकला शैली
B-अलवर चित्रकला शैली
C-बीकानेर चित्रकला शैली ✔✔
D-बूंदी चित्रकला शैली
Q..50-विश्व का सबसे लवणीय सागर है??
A-अरब सागर
B-मृत सागर ✔✔
C-भूमध्य सागर
D-लाल सागर
0 Comments