1st & 2nd Grade Exam Old Paper 10
प्रश्न-01. महरौली लौह स्तंभ के बारे में असत्य कथन का चयन कीजिए-
【1】 महरौली का लौह स्तंभ चंद्र नामक शासक (चंद्रगुप्त द्वितीय) ने बनवाया था।
【2】 महरौली स्तंभ का वजन 6 टन है।
【3】 1050 में यह स्तंभ दिल्ली के संस्थापक अनंगपाल द्वारा दिल्ली में लाकर कुतुब मीनार के निकट स्थापित किया गया।
【4】 लौह स्तंभ में लोहे की मात्रा करीब 98 प्रतिशत है, और इसमें अभी जंग लग गया है।
कूट:-
{अ} केवल 4
{ब} 2 और 3
{स} केवल 1
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-02.निम्न में से असुम्मेलित है-
{अ} आर्यभट्टीय-चाणक्य
{ब} रसरत्नाकर-नागार्जुन
{स} अष्टांग हृदय-वाग्भट्ट
{द} सुश्रुत संहिता-सुश्रुत
[अ] ✅
प्रश्न-03. कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला जो भारत की प्रथम महिला स्नातक(कलकत्ता विश्वविद्यालय की) कौन थी ?
{अ} कादम्बिनी गांगुली
{ब} सरोजिनी नायडू
{स} नलिनी सेन गुप्त
{द} एनी बिसेंट
[अ] ✅
प्रश्न-04. निम्न श्रृंखला को पूरा कीजिए-
BFH, ZDF, JNP, T??
{अ} WX
{ब} XZ
{स} ZA
{द} X
[ब] ✅
_प्रश्न-05. किसी सांकेतिक भाषा में शब्द DIPLOMA को FERHQIC के तौर पर लिखा जाता है। उसी संकेत में FOREIGN को कैसे लिखा जायेगा ?
{अ} HJTAKCP
{ब} HKTAKCP
{स} HKTALCP
{द} HKTAKBP
[ब] ✅
प्रश्न-06. राम का भाई श्याम है, महेश, राम के पिता है, जगत की बहन प्रिया है और प्रिया श्याम की पुत्री है। जगत के चाचा कौन है ?
{अ} श्याम
{ब} राम
{स} महेश
{द} इनमें से कोई नहीं
[ब] ✅
प्रश्न-07. अभिषेक का जन्मदिन माह के तीसरे शनिवार को है, उसी माह का तीसरा दिन सोमवार है। निम्न में से किस दिनांक को अभिषेक का जन्मदिन पड़ेगा ?
{अ} 13
{ब} 14
{स} 15
{द} 20
[स] ✅
प्रश्न-08. रजनीश का सन्धि विच्छेद है-
{अ} रजनी+इश
{ब} रजनी+ईश्
{स} रजनी+ईश
{द} रजनी+श्
[स] ✅
प्रश्न-09.निम्न में से कौनसा शब्द 'आनी' प्रत्यय से नहीं बना है ?
{अ} देवरानी
{ब} नौकरानी
{स} जवानी
{द} इन्द्राणी
[स] ✅
प्रश्न-10.निम्न में वर्ण(अक्षर) से सम्बंधित शुद्घ शब्द है-
{अ} श्रिमति
{ब} श्रिमती
{स} श्रीमति
{द} श्रीमती
[द] ✅
प्रश्न-11. Sumit and his friends.......... already.........with the director of the company.
{अ} has, met
{ब} have,meet
{स} has, meet
{द} have, met
[द] ✅
प्रश्न-12. We........ home before he leaves.
{अ} none of these
{ब} shall have been reached
{स} will have reached
{द} shall have reached
[द] ✅
प्रश्न-13. My brother........to Agra next week.
{अ} will go
{ब} go
{स} went
{द} shall go
[अ] ✅
प्रश्न-14. भारत के जनांकिकीय इतिहास में किस वर्ष को 'महान विभाजक वर्ष' की संज्ञा दी जाती है ?
{अ} 1921
{ब} 1911
{स} 1901
{द} 1931
[अ] ✅
प्रश्न-15. प्रधानमंत्री जनधन योजना के संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए-
【1】 केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना 28 अगस्त 2014 को देश में व्याप्त वित्तीय असमानता को समाप्त करने के उद्देश्य से लागू हुई।
【2】 योजना के तहत पहले ही दिन 1 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए 1.5 करोड़ लोगों का ही बीमा किया गया जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
【3】 इस योजना को दो चरणों में विभाजित किया गया।
【4】 इस योजना की टैगलाइन है- 'अपना खाता भाग्य विधाता।'
कूट:-
{अ} केवल 2
{ब} 2 और 3
{स} केवल 3
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅
प्रश्न-16. निम्न में से कौन भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री नहीं है ?
{अ} नितिन गडकरी
{ब} राजीव प्रताप रूडी
{स} नरेंद्र सिंह तोमर
{द} डी. वी.सदानंद गौड़ा
[ब] ✅
प्रश्न-17. अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा हाल ही में भारत को कौन सा मालवाहक जहाज दिए जाने की घोषणा की गयी ?
{अ} सी-हॉक-88
{ब} सी-17 ग्लोबमास्टर
{स} रशमास्टर-18
{द} रैटल-68
[ब] ✅
प्रश्न-18. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
{अ} एम. उन्नीकृष्णन
{ब} के. कस्तूरीरंगन
{स} अजय भान सिंह
{द} आर कृषणकुमार
[ब] ✅
प्रश्न-19. कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है, जिसमें सर्वाधिक कार्बन की मात्रा किसमें होती है ?
{अ} पीट कोयला
{ब} लिग्नाइट कोयला
{स} एंथ्रासाइट कोयला
{द} बिटुमिनस कोयला
[स] ✅
प्रश्न-20. परमाणु रिएक्टर से ऊष्मा को बाहर निकालने के लिए काम में लिया जाने वाला पदार्थ क्या कहलाता है ?
{अ} मंदक
{ब} कैडमियम
{स} शीतलक
{द} सल्फर
[स] ✅
प्रश्न-21. निम्नलिखित में से कौनसी स्थितिज ऊर्जा की विशेषता नहीं है ?
{अ} स्थितिज ऊर्जा संपूर्ण निकाय का लाक्षणिक गुण है।
{ब} स्थितिज ऊर्जा ऋणात्मक या धनात्मक हो सकती है।
{स} स्थितिज ऊर्जा का मान निर्देश तंत्र पर निर्भर नहीं करता है।
{द} स्थितिज ऊर्जा स्थिति का अदिश फलन है।
[स] ✅
प्रश्न-22. निम्न में से असत्य है-
{अ} अनुच्छेद 213-राज्य विधायिका के सत्र में नहीं रहने पर राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है।
{ब} अनुच्छेद 53- संघ की कार्यपालिका संबंधी शक्ति राष्ट्रपति में निहित रहेगी।
{स} अनुच्छेद 124-सर्वोच्च न्यायालय का गठन।
{द} अनुच्छेद 248- राष्ट्रपति हर पाँचवे वर्ष वित्त आयोग की स्थापना करेगा, जिसमें अध्यक्ष के अतिरिक्त 4 अन्य सदस्य होंगे।
[द] ✅
प्रश्न-23. "जहां कानून समाप्त होता है वहीं से अत्याचार शुरू होता है।" यह कथन है-
{अ} गार्नर
{ब} लार्ड ब्राइस
{स} लॉस्की
{द} लॉक
[द] ✅
प्रश्न-24. भारतीय निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2014 को देशभर में कौन सा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया ?
{अ} पहला
{ब} दूसरा
{स} तीसरा
{द} चौथा
[द] ✅
प्रश्न-26. 1972 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय हेग के न्यायाधीश बनने वाले डॉ.नगेंद्र सिंह का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
{अ} डूंगरपुर
{ब} बांसवाड़ा
{स} करौली
{द} भीलवाड़ा
[अ] ✅
प्रश्न-26. राजस्थान के किन दो जिला मुख्यालयों के बीच सबसे कम दूरी है ?
{अ} कोटा-बूंदी
{ब} उदयपुर-राजसमंद
{स} बारां-झालावाड़
{द} नागौर-चूरु
[अ] ✅
प्रश्न-27. राजस्थान में न्यूनतम गोचर व चारागाह भूमि वाला जिला कौन सा है ?
{अ} श्रीगंगानगर
{ब} चुरू
{स} सिरोही
{द} दौसा
[अ] ✅
प्रश्न-28. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(NCTE) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
{अ} 1993
{ब} 1995
{स} 1999
{द} 2002
[ब] ✅
प्रश्न-29. विद्यालय प्रबंध समिति(SMC) का अध्यक्ष कौन होता है ?
{अ} प्रधनाध्यापक
{ब} अभिभावक
{स} सरपँच
{द} अ और ब दोनों
[ब] ✅
प्रश्न-30. डाइस में विद्यालय कोड कितने अंको का होता है ?
{अ} 6
{ब} 7
{स} 8
{द} 9
[ब] ✅
3 Comments
Shripal Mongas
6 years ago - ReplyVery good quiz collection Plz sir ek request he answer ko with options explain kar solution karawe .
Niranjan
6 years ago - ReplyQuestions k answer k sath solution ho to or achha rhta sir ji
lokesh kumar
6 years ago - ReplyOK WE WILL TRY