1st & 2nd Grade Geography Quiz 03
1.सभी ज्वालामुखी किस पदार्थ से बनते हैं?
A) चट्टान
B) लावा
C) मैग्मा
D) गैस
C✅
2.ज्वालामुखी में ज्वालामुखी निकास के चारों ओर एक तश्तरीनुमा गर्त बन जाता है, इसे कहते हैं-
A) विदर
B) विभर
C) विबल
D) विवर
D✅
3.बंगाल के सुन्दरवन क्षेत्र में किस तरह की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
A) लैटेराइट
B) शुष्क
C) जैविक
D) लवणीय
D✅
4.कुछ शैल प्याज़ के छिलकों की तरह विघटित होते हैं, जिन्हें कहते हैं-
A) गोलाभ अपक्षय
B) शल्कन
C) शल्कन अपक्षय
D) ऑक्सीकरण
A✅
5.वायुमण्डल में आर्द्रता किस रूप में उपस्थित रहती है?
A) वर्षा
B) जलवाष्प
C) ओले
D) बजरी
B✅
6.'चेन्चु जनजाति' किस प्रदेश में निवास करती है?
A) मध्यप्रदेश
B) आन्ध्रप्रदेश
C) झारखण्ड
D) छत्तीसगढ़
B✅
7.प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था?
A) बरौनी
B) डिग्बोई
C) विशाखापतनम
D) मुम्बई
B✅
8.बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ है?
A) सिंहभूम
B) रूद्रसागर
C) बरौनी
D) राँची
C✅
9.कैगा में निम्न में से किसका उत्पादन होता है-
A) पोटैशियम निष्कर्षण
B) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन
C) जल विद्युत उत्पादन
D) कोयला उत्खनन
B✅
10.'दुलहस्ती पॉवर स्टेशन' निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है?
A) व्यास
B) चिनाब
C) रावी
D) सतलुज
B✅
11.अपसरण क्षेत्र में किस तरह के ज्वालामुखी का उद्भव होता है?
A) प्रसुप्त
B) मृत
C) सक्रिय
D) शांत
C✅
12.किस शैल का निर्माण लावा अथवा उष्ण मैग्मा के भूपर्पटी के नीचे ठण्डा होने से हुआ?
A) आग्नेय
B) अवसादी
C) कायांतरित
D) रूपांतरित
A✅
13.भारत की तटीय पट्टियों में किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
A) शुष्क
B) लैटेराइट
C) जलोढ़
D) पीली मिट्टी
B✅
14.किस ग्रह को 'जल ग्रह' अथवा 'नीला ग्रह' कहा जाता है?
A) पृथ्वी
B) बुध
C) शुक्र
D) मंगल
A✅
15.खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?
A) सोना
B) ताँबा
C) ऐलुमिनियम
D) उर्वरक
B✅
0 Comments