1st & 2nd Grade Hindi Question 18

1st & 2nd Grade Hindi Question 18


Q..1-अनुनासिकता गुण है??
A-स्वरों का
B-पदों का
C-व्यंजनों का
D-शब्दों का
A-स्वरों का✔⚜


*Q..2-ओझाइन शब्द बना है??*

A-ओझा+आइन
B-ओझा+इन
C-ओझ+आइन
D-ओझाइ+न


A-ओझा+आइन✔⚜
Q..3-आश्रम का पर्यायवाची नहीं है??
A-विहार
B-मठ
C-भेषज
D-संघ

C-भेषज✔⚜
Q..4-पत्थर का पर्यायवाची है??
A-धरा
B-अश्म
C-क्षिति
D-अचल

B-अश्म✔⚜
Q.. 5-पापड़ का तत्सम रूप है?!
A-कर्पट
B-पर्पट
C-पर्पड्ड
D-पर्पड

B-पर्पट✔⚜
Q..6-निम्नलिखित में से प्रेरणार्थक क्रिया है??
A-नहलाया
B-नहलवाया
C-नहाया
D-नहलाये

B-नहलवाया ✔⚜
Q..7-देशज शब्द है??
A-गोभी
B-मूंगा
C-डाग
D-खोपा

A-गोभी✔⚜

Q..8-निम्नलिखित में से रस का स्वरूप नहीं है??
A-रस चमत्कार प्राण है
B-रस लोकोत्तर है
C-रस व रस की प्रतीति एक ही है
D-रस उत्पन्न होता है

D-रस उत्पन्न होता है✔⚜
Q..9-भीत का विलोम है??
A-भीषण
B-वातायन
C-निर्भय
D-बाह्य

C-निर्भय ✔⚜
Q..10-विधु+उदय की संधि से बना शब्द है??
A-विध्वुदय
B-विधुदय
C-विध्यूदय
D-विधूदय

D-विधूदय✔⚜
Q..11-"शिक्षण क्रियाओं और उद्देश्यों के आलेख को पाठ योजना कहते हैं"पाठ योजना की यह परिभाषा दी है??
A-पार्कर
B-हरबर्ट
C-मॉरिसन
D-बॉसिंग

D-बॉसिंग✔⚜
Q..12-पाठ योजना के तीन रुप में सम्मिलित नहीं है??
A-ज्ञान के लिए पाठ योजना
B-रसानुभूति के लिए पाठ योजना
C-कौशल के लिए पाठ योजना
D-जांच कार्य के लिए पाठ योजना

B-रसानुभूति के लिए पाठ योजना✔⚜
Q..13-निगमन प्रणाली को कहते हैं??
A-सिद्धांत प्रणाली
B-सहयोग प्रणाली
C-प्रयोग प्रणाली
D-साहचर्य विधि प्रणाली

C-प्रयोग प्रणाली ✔⚜
Q..14-आगमन प्रणाली के रूप प्रयोग प्रणाली के अंतर्गत व्याकरण पढ़ाते समय-*
A- छात्रों को पहले सूत्र रटवाए जाते हैं
B-छात्रों को पहले उदाहरण दिए जाते हैं
C-छात्रों को व्याकरण की पुस्तके दी जाती है
D-छात्रों को सिद्धांत बताए जाते हैं

B-छात्रों को पहले उदाहरण दिए जाते✔⚜ हैं
Q..15-सूक्ष्म शिक्षण में विशिष्ट उद्देश्य ज्ञान कराना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है??
A-भाषा तत्वों का ज्ञान कराना
B-विषय वस्तु का ज्ञान कराना
C-साहित्य के इतिहास का ज्ञान कराना
D-निष्कर्ष निकालने की तकनीक का ज्ञान कराना

C-साहित्य के इतिहास का ज्ञान कराना✔⚜
Q..16-पर्यवेक्षक अध्ययन विधि के द्विकाल खंड योजना में मेल सिंपसन नें कितने मिनट के समय की योजना बनायी है??
A-50 मिनट
B-60  मिनट
C-75 मिनट
D-90 मिनट

B-60 मिनट
Q..17-निगमन विधि में छात्र--
A-सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है
B-विशिष्ट से सामान्य की ओर अग्रसर होता है
C-सामान्य से सामान्य की ओम अग्रसर होता है
D-विशिष्ट से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है

A-सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है✔⚜
Q..18-व्याख्यान विधि में केंद्र बिंदु होता है?!
A-छात्र
B-पाठ योजना
C-अध्यापक
D-श्यामपट्ट

C-अध्यापक✔⚜
Q..19-शिक्षण प्रक्रिया में पाठ योजना है??
A-साध्य
B-साधन
C-साधक
D-कुछ नहीं

B-साधन ✔⚜
Q..20-सूक्ष्म शिक्षण में कक्षा का आकार होता है??
A-5 से 10 विद्यार्थी
B-10 से 20 विद्यार्थी
C-20 से 25 विद्यार्थी
D-15 से 18 विद्यार्थी

A-5 से 10 विद्यार्थी ✔⚜
Q..21-सूक्ष्म शिक्षण में छात्राध्यापक द्वारा प्रयुक्त प्रक्रिया का अंग नहीं है??
A-पाठ योजना का निर्माण
B-पुनः शिक्षण
C-शिक्षण
D-उद्देश्य कथन

D-उद्देश्य कथन ✔⚜
Q..22-गर्दन पकड़ कर निकालना किस मुहावरे का सही अर्थ है??
A-अर्द्ध-चंद्र देना
B-आंखें चार होना .
C-अड्डा जमाना
D-आंख का कांटा होना

A-अर्द्ध-चंद्र देना✔⚜
Q..23-निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द है??
A-कृतकृत्य
B-कृत्यकृत
C-कृतकृत
D-कृत्यकृत्य

A-कृतकृत्य✔⚜
Q..24-आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का सही अर्थ है??
A-ऋण मुक्त
B-लावारिस
C-अनाथ
D-बेलौस

B-लावारिस ✔⚜
Q..25-केंद्रीय हिंदी निदेशालय ने कितने ग्रहीत व्यंजनों को देवनागरी वर्णमाला में सम्मिलित किया है??
A--2
B--3
C--4
D--6

B--3✔⚜
Q..26-निम्नलिखित में से सही प्रयोग है!?
A-उस के लिए
B-उस-के-लिए
C-उसके लिए
D-उस केलिए

C-उसके लिए ✔⚜
Q..27-भारतेंदू हरिश्चंद्र का जन्म कब हुआ??
A-सन 1840
B-सन 1845
C-सन 1850
D-सन 1855

C-सन 1850 ✔⚜
Q..28-डिंगल भाषा है??
A-राजस्थानी मिश्रित पिंगल
B-राजस्थानी मिश्रित अपभ्रंश
C-अवहट्ठ मिश्रित पिंगल
D-अवहट्ठ मिश्रित अपभ्रंश

B-राजस्थानी मिश्रित अपभ्रंश✔⚜
Q..29-मैथिलीशरण गुप्त की प्रारंभिक रचनाएं कलकत्ता से निकलने वाली किस पत्रिका में प्रकाशित हुई??
A-प्रजा हितैषी
B-बंगदूत
C-वैश्योपकारक
D-विशाल भारत

C-वैश्योपकारक✔⚜
Q..30-मोहन राकेश के नाटक लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया??
A-सन 1968
B-सन 1971
C-सन 1972
D-सन 1974

B-सन 1971✔⚜
Q..31-शुक्लजी के अनुसार मिश्र बंधुओं ने आदिकाल में कितनी पुस्तकों की गणना की है??
A-10 पुस्तकें
B-12 पुस्तकें
C-14 पुस्तकें
D-16 पुस्तकें

A-10 पुस्तकें ✔⚜
Q..32-मन्नू भंडारी द्वारा रचित कौन सी पटकथा नहीं है??
A-रजनी
B-दर्पण
C-सुनीता
D-निर्मला

C-सुनीता✔⚜
Q..33-"राजस्थान की रजत बूंदे" पुस्तक के आधार पर बताइए राजस्थान में पानी कितने रुपों में मिलता है??
A-एक
B-दो
C-तीन
D-चार

C-तीन✔⚜
Q..34"प्रलय का सा समाँ बॉधे"पंक्ति में अलंकार है??
A-रूपक
B-उपमा
C-उत्प्रेक्षा
D-मानवीकरण

B-उपमा✔⚜
Q..35-पहलवान की ढोलक कहानी में लुट्टन चट्-गिड-धा का क्या अर्थ समझता था??
A-मत डरना
B-चित करो
C-उठा कर पटक दे
D-आजा ,भिड जा

C-उठाकर पटक दे✔⚜

Q..36-हरिवंशराय बच्चन की "आत्म-निर्णय" कविता किस में संकलित है??
A-दो चट्टानें में
B-एकांत संगीत
C-निशा निमंत्रण
D-आकुल-अंतर

C-निशा निमंत्रण✔⚜
Q..37-दूरदर्शन संचालक अपाहिज से क्या प्रश्न पूछता है "कैमरे में बंद अपाहिज" कविता के आधार पर बताइए??
A- क्या आप अपाहिज हैं?
B-आप अपाहिज क्यों है?
C-आपका क्या दु:ख है?
D-उपयुक्त सभी

D-उपयुक्त सभी✔⚜
Q..38-मियां नसरुद्दीन ने लेखिका को उनके बुजुर्ग को किस का खास नानबाई बताया है??
A- बादशाह जहांगीर का
B-बादशाहा अलाउद्दीन का
C-बहादुर शाह का
D-बादशाह सलामत का

D-बादशाह सलामत का✔⚜
Q..39-बिहारी,बांग्ला,असमिया भाषा का उद्भव किस भाषा से माना जाता है??
A-ब्रांचड
B-मागधी
C-अर्द्धमागधी
D-शौरसेनी अपभ्रंश

B-मागधी ✔⚜
Q..40-देवनागरी लिपि का उल्लेख सर्वप्रथम कहां मिलता है??
A-अशोक के शिलालेख
B-जय भट्ट के शिलालेख
C-सिंधु घाटी
D-सारनाथ

B-जय भट्ट के शिलालेख✔⚜

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website