*प्रश्न-5.निम्न को सुमेलित कीजिए-*
(क) महावीर का जन्म 1.वैशाली
(ख) महावीर की मृत्यु 2.कुंडग्राम
(ग) महावीर को ज्ञान प्राप्ति 3.पावा
(घ) महावीर का सर्वाधिक प्रभाव 4.जुम्भिक ग्राम के समीप
*कोड:*
(a) 1,2,3,4
(b) 2,3,1,4
(c) 2,3,4,1
(d) 2,4,3,1
C✅
*प्रश्न-6.'शुद्र' शब्द का पहली बार उल्लेख हुआ है-*
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) मनुस्मृति
(d) पुराणों में
D✅
*प्रश्न-7.वेदों में से तीन को वेदत्रयी कहा जाता है। चौथा वेद कौनसा है ?*
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) यजुर्वेद
C✅
*प्रश्न-8.उपनिषद का दूसरा नाम है-*
(a) मीमांसा
(b) वेदान्त
(c) ऐतरेय
(d) स्मृति
B✅
*प्रश्न-9.निम्न को सुमेलित कीजिए-*
(क) महावीर 1.पार्श्वनाथ के अनुयायी
(ख) वर्धमान 2.जीतने वाला
(ग) श्रमण 3.देवताओं द्वारा दिया गया नाम
(घ) हर्त्त 4.सुख-दुःख से हित
(ड़) जिन 5.राग द्वेष से मुक्त
(च) निर्ग्रन्थ 6.अपरिमित अपराक्रमी
*कोड:*
(a) 6,5,3,4,1,2
(b) 5,6,3,4,1,2
(c) 6,5,4,3,2,1
(d) 1,2,3,4,5,6
C✅
*प्रश्न-10.अशोक का कौन सा अभिलेख दो भाषाओं (ग्रीक+आर्मेइक) में प्राप्त हुआ है ?*
(a) शहबाज गढ़ी
(b) मानसेरा
(c) कालसी
(d) शार-ए-कुना (कंधार)
D✅
*प्रश्न-11.'स्यादवाद' किस धर्म का मूलाधार था ?*
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) वैष्णव
(d) शैव
B✅
*प्रश्न-12.'मुद्राराक्षस' नाटक के रचयिता है-*
(a) रोमिला थापर
(b) मैगस्थनीज
(c) विशाखदत्त
(d) भद्रबाहु
C✅
*प्रश्न-13.'प्रथम बौद्ध संगीति' का आयोजन स्थल था-*
(a) सप्तपर्णी गुफा (राजगृह, बिहार)
(b) चुल्लबग्ग, वैशाली (बिहार)
(c) पाटलिपुत्र
(d) इनमे से कोई नहीं
A✅
*प्रश्न-14.'चतुर्थ बौद्ध संगीति' के अध्यक्ष थे-*
(a) महाकस्सप
(b) मोग्गलिपुत्त तिस्स
(c) वसुमित्र
(d) इनमे से कोई नहीं
C✅
*प्रश्न-15.निम्न में से कौनसा बुद्ध के 'अष्टांगिक मार्ग' में शामिल नहीं है ?*
(a) सम्यक वाक्
(b) सम्यक दृष्टि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
D✅
0 Comments