1st & 2nd Grade Political Science Quiz 01
प्रश्न-1.सुमेलित कीजिए-
(क) भाग-9 1.अनुच्छेद 243-243(ण)
(ख) भाग-11 2.अनुच्छेद 245-263
(ग) भाग-18 3.अनुच्छेद 352-360
(घ) भाग-20 4.अनुच्छेद-368
कोड:
(a) 2,3,4,1
(b) 3,4,1,2
(c) 1,2,3,4
(d) 4,1,3,2
C✅
प्रश्न-2.संविधान में दिया गया आमुख-
1.न्यायालय में लागू नहीं होता है।
2.महत्वपूर्ण है और उसकी उपयोगिता है।
3.शासन करने के उद्देश्यों को उल्लेखित करता है।
4.संविधान के कानूनी अर्थ निर्णय में सहायता करता है।
नीचे दिए दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) 2,3 और 4
D✅
प्रश्न-3.निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.भारत की संविधान सभा द्वारा नया संविधान बनाने तक सन 1935 के भारत सरकार अधिनियम को संशोधित करके भारत का अंतिम संविधान बनाया गया था।
2.संविधान सभा मात्र संविधान गठन करने के निकाय के रूप में ही कार्यरत रही, न कि भारत के अन्तिम संसद के रूप में।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
C✅
प्रश्न-4. सुमेलित कीजिए-
(राज्य) (प्रथम महिला मुख्यमंत्री)
(क) उत्तर प्रदेश 1.सुचेता कृपलानी
(ख) बिहार 2.राबड़ी देवी
(ग) मध्यप्रदेश 3.उमा भारती
(घ) राजस्थान 4.वसुंधरा राजे
कूट:
(a) 1,2,3,4
(b) 1,2,4,3
(c) 2,1,3,4
(d) 2,1,4,3
A✅
प्रश्न-5.पंचायती राज से सम्बंधित समितियों का गठन कब किया गया ? सुमेलित कीजिए-
(क) बलवन्त राय मेहता समिति 1.1986
(ख) अशोक मेहता समिति 2.1985
(ग) जी. बी. के.राय समिति 3.1957
(घ) एल.एम. सिन्धवी समिति 4.1977
(a) 1,2,3,4
(b) 3,4,2,1
(c) 2,3,4,1
(d) 3,1,2,4
B✅
प्रश्न-6.निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1.मुख्यमंत्री विधानसभा का नेता होता है।
2.राज्यपाल द्वारा राज्य प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति हेतु व्यक्तियों का चयन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
C✅
प्रश्न-7.निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें-
1.भारत का सभी राज्यो में विधान परिषद है।
2.विधानपरिषद का सृजन राज्यपाल करते है।
3.अनुच्छेद 179 के अनुसार राज्य में एक विधानमंडल होगा।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1,2 और 3
D✅
प्रश्न-8.भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब संबोधित करते है ?
(a) प्रतिवर्ष
(b) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(c) A और B दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
C✅
प्रश्न-9.'पॉलिटिक्स इन इण्डिया' किसकी रचना है ?
(a) रजनी कोठारी
(b) कपूर कोठारी
(c) गुलाबचन्द कोठारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
A✅
प्रश्न-10.पंचायती राज व्यवस्था को विभिन्न राज्यो में कब लागू किया गया ?
(वर्ष) (राज्य)
(क) 1959 1.तमिलनाडु
(ख) 1960 2.महाराष्ट्र
(ग) 1962 3.असम
(घ) 1963 4.राजस्थान
कूट:-
(a) 1,2,3,4
(b) 4,3,1,2
(c) 4,2,1,3
(d) 3,2,4,1
B✅
प्रश्न-11.अरस्तू के अनुसार-
(a) राज्य, इच्छा द्वारा निर्मित है।
(b) राज्य, एक कृत्रिम रचना है।
(c) राज्य, एक दैवीय संस्था है।
(d) राज्य, एक स्वाभाविक संस्था है।
D✅
प्रश्न-12.जिला परिषद के सम्बन्ध में निम्न को सुमेलित कीजिए-
(क) जिला परिषद 1.कर्नाटक
(ख) महाकोसा परिषद् 2.उत्तर प्रदेश
(ग) जिला विकास परिषद् 3.गुजरात
(घ) जिला पंचायत 4.असम
कूट:-
(a) 1,2,3,4
(b) 2,4,1,3
(c) 3,1,4,2
(d) 4,3,2,1
B✅
प्रश्न-13.विधानपरिषद के सदस्यों का निर्वाचन होता है-
1.प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
2.अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
3.नामांकन द्वारा
कूट:-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) 1 और 3
B✅
प्रश्न-14.संसद के अंग है-
1.राष्ट्रपति
2.राज्यसभा
3.लोकसभा
4.लोकसभा सचिवालय
कूट:-
(a) 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1,2 और 3
(d) 1 और 2
C✅
प्रश्न-15. राज्य का मुख्यमंत्री-
1.राज्य विधानसभा द्वारा चुना जाता है।
2.मंत्रिपरिषद के सदस्यों द्वारा नियुक्त किया जाता है।
3.मंत्रिपरिषद की शक्ति को निर्धारित करता है।
4.मंत्रिपरिषद का वेतन निर्धारित करता है।
कूट:-
(a) 2,3 और 4
(b) 1,3 और 4
(c) 1 और 2
(d) इनमे से कोई नहीं
A✅
1 Comments
Sonam
9 months ago - ReplyVery nice..tysm🙏