1st & 2nd Grade Political Science Quiz 02

1st & 2nd Grade Political Science Quiz 02


प्रश्न-1.26 दिसम्बर,1949 से संविधान के निम्न में से कौन-से प्रावधान लागू हो गए थे ?
1.नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान
2.चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
3.अन्तरिम संसद के गठन सम्बन्धी प्रावधान
4.मूल अधिकार
कूट:-
(a) 1 और 2
(b) 1,3 और 4
(c) 1,2 और 3
(d) इनमे से कोई नहीं
C✅


प्रश्न-2.निम्नलिखित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है ?
1.आवास का अधिकार
2.विदेश यात्रा का अधिकार
3.समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
कूट:-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1,2 और 3
D✅

प्रश्न-3.अनुच्छेद 21 से सम्बंधित निम्न में से सत्य है-
1.विधिक सहायता का अधिकार
2.पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के रक्षण का अधिकार
3.शिक्षा का अधिकार
4. विदेश यात्रा का अधिकार
कूट:-
(a) 1 और 3
(b) 1,2,3 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) 1 और 2
B✅

प्रश्न-4.भाषायी आधार पर बनने वाला पहला राज्य है-
(a) मद्रास
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
B✅

प्रश्न.5."भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।" इसका क्या तात्पर्य है?
A) सभी नागरिक क़ानून के सामने समान हैं।
B) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है।
C) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है।
D) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतन्त्रता है।
B✅

प्रश्न-6.भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से।
B) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से।
C) भारत की जनता से।
D) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से।
C✅

प्रश्न-7.'भारतीय संविधान' में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है?
A) अमरीका
B) स्विट्जरलैण्ड
C) ऑस्ट्रेलिया
D) पूर्व सोवियत संघ
C✅

प्रश्न-8.भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गई है?
A) अमरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली
B) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
C) फ़्राँसीसी अध्यक्षात्मक प्रणाली
D) सामूहिक मंत्रिमण्डलात्मक प्रणाली
B✅

प्रश्न-9.भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है-
A) राष्ट्रपति में
B) न्यायपालिका में
C) मंत्रिमण्डल में
D) संविधान में
D✅

प्रश्न-10.निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल कौन निश्चित करता है?
A) संसद
B) संविधान
C) राष्ट्रपति
D) भारत सरकार
B✅

प्रश्न-11.भारतीय संसद बनती है-
A) केवल लोकसभा द्वारा
B) राज्यसभा एवं लोकसभा द्वारा
C) लोकसभा एवं राष्ट्रपति द्वारा
D) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति द्वारा
D✅

प्रश्न-12.'भारतीय संविधान' की संरचना किस प्रकार की है?
A) संघीय
B) एकात्मक
C) कठोर
D) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
D✅

प्रश्न-13.'भारतीय संविधान' में मौलिक कर्तव्यों का विचार कहाँ से लिया गया है?
A) अमरिकी संविधान से
B) ब्रिटिश संविधान से
C) रूस के संविधान स
D) फ़्राँस के संविधान से
C✅

प्रश्न-14.निम्नलिखित में से किसे संसद का अभिन्न भाग कहा जाता है?
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) राष्ट्रपति
D) उपराष्ट्रपति
C✅

प्रश्न-15.'मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड सुधार' में प्रावधानों का सार था-
A) राज्यों को स्वायत्तता
B) प्रांतों में दोहरा शासन
C) हिन्दू-मुस्लिम हेतु अलग-अलग निर्वाचन व्यवस्था
D) राज्यपालों को वीटो शक्ति
B✅

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website