2nd GRADE CLERK EXAM OLD PAPER 11

2nd GRADE CLERK EXAM OLD PAPER 11


Q1 इंग्लैंड की महारानी मेरी की दिसंबर 1911 की भारत यात्रा के स्मरणार्थ क्वीन मेरी जानाना घाट का निर्माण किया गया
A पिछोला झील पर
B पुष्कर सरोवर के किनारे✔
C  हरिद्वार में
D उदयपुर में


Q2 अमृता देवी मृत्यु पर स्थित है
A खेजडली में ✔
B उदयपुर में
C जोधपुर में
D सरिस्का वन विहार में

Q3 नवंबर 2008 में भारतीय सड़क कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में हुआ
A  जयपुर ✔
B उदयपुर
C जोधपुर
D कोटा

Q4 राजस्थान से चूना एवं चूना पत्थर का आयात करने वाला राज्य है
A महाराष्ट्र एवं गुजरात ✔
B मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C केरल एवं महाराष्ट्र
D महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश

Q5 राजस्थान का पहला गांव जिसमें सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया है
A केकड़ी अजमेर
B नोख जैसलमेर✔
C A एवं B दोनों
D कोई ही नहीं

Q6 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
A  2007 से 2012
B 2012 से 2017 ✔
C 2010 से 2015
D  2011 से 2016

Q7 मुहणोत नैणसी ने प्रतिहारों की कितनी शाखाओं का वर्णन किया
A 26 ✔
B 27
C 28
D  29

Q8 खानवा में बाबर के विरुद्ध सांगा की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में मारवाड़ी सेना भेजी गई
A मालदेव ✔
B राणा सांगा
C बाबर
D अलाउद्दीन खिलजी

Q9 अकबर द्वारा राजपूत राजाओं का ऐतिहासिक नागौर दरबार का आयोजन नागौर में किस वर्ष किया गया
A  1570 में ✔
B 1571 में
C 1568 में
D 1565 में

Q10 1818 में कंपनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था
A  लार्ड बैटन
B  चालर्स मेटको्फ ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q11 इंडिया हाउस की स्थापना किसने और कहां की
A  श्यामजी कृष्ण वर्मा इंग्लैंड में ✔
B दामोदर दास भारत में
C लॉर्ड कैनिंग अमेरिका में
D कोई नहीं

Q12 कोटा राज्य की नींव रखी
A  माधोसिंह ने ✔
B अजय पाल ने
C वासुदेव ने
D राव बीका

Q13 राजस्थान में तारागढ़ अजमेर में बिठली पहाड़ी पर स्थित है  दूसरा तारागढ़ का किला स्थित है
A बूंदी में ✔
B बीकानेर में
C जोधपुर में
D उदयपुर में

Q14 घुश्मेश्वर महादेव मंदिर(शिवाड) में भगवान शिव का बारहवां अंतिम ज्योतिर्लिंग अवस्थित माना जाता है शिवाड किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर में ✔
B चित्तौड़ में
C अलवर में
D करौली में

Q15 निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए
A  सूर्य मंदिर ओसियां
B दिलवाड़ा मंदिर
C आबू महाकालेश्वर मेनाल
D जगत शिरोमणि मंदिर अजमेर✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website