आधुनिक राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 1

यहां हमने राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Free Online आधुनिक राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 1 मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, RO/ARO, Librarian, MTS, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Q1 1818 ई में कंपनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था?

Q2 राजपुताना की निम्नलिखित रियासतों ने 1817-1818 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए?
1 कोटा 2 जोधपुर 3 करौली 4 उदयपुर
निम्न में से कौनसा अनुक्रम कालाक्रमानुसार सही है

Q3 ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों से सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था?


Q4 अजमेर में राजपूताना एजेंसी की स्थापना कब की गई थी?


Q5 राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लॉर्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया?

Q6 अंग्रेजों द्वारा मेवाड़ भील कोर (कॉपर्स) की स्थापना किस वर्ष की गई?

Q7 शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित था?

Q8 अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया?

Q9 लार्ड लेक ने होलकर, सिंधिया, आमिर खान की सम्मिलित सेना को कहाँ परास्त किया था?


Q10 महाराजा तखत सिंह मारवाड़ के राज्य अभिषेक के उत्सव में कौन सा पोलिटिकल एजेंट सम्मिलित हुआ?

Q11 महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 ईसवी में मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैंड भेजा गया?

Q12 राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिचय बना दिया जाए या सुझाव किसने दिया?

Q13 राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाला था?

Q14 वीर भारत सभा किसने स्थापित किया?

Q15 स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रताप सिंह बारहठ की जन्मस्थली थी?

Q16 1910 में अभिनव भारत संघ की एक शाखा के रूप में वीर भारत समाज का गठन किसने किया था?


Q17 ब्यावर में सनातन धर्म विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी थे?

Q18 अमरनाथ वैरागी साधु के वेश में अपना अंतिम समय किस क्रांतिकारी ने व्यतीत किया?


Q19 कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना किसने की?


Q20 19वीं सदी में राजपूताना समाचार नामक साप्ताहिक पत्र हिंदी व उर्दू में किसके द्वारा संपादित किया जाता था?


Q21 स्वतंत्रता पूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र आर्य समाज विचारधारा का समर्थक नहीं था?


Q22 निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया?

Q23 दसनामी पंथ का संचालन किसने किया?


Q24 देश हितैषिणी सभा उदयपुर का गठन महाराजा सज्जन सिंह की अध्यक्षता में कब हुआ?

Q25 नरेंद्र मंडल का गठन कब किया गया?


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - रमेश हुड्डा

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Online आधुनिक राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 1 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website