Aadikal Mock Test 3 | Important Hindi Sahitya MCQ

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं ( TGT/PGT, KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, 1st Grade Teacher, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए हिंदी साहित्य से सम्बंधित Aadikal Mock Test 3 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

प्र.1 आदिकाल की भाषा को पुरानी हिंदी नाम किसने दिया था

प्र.2 आदिकालीन रासो साहित्य की सामान्य प्रवृत्तियों और विषय वस्तु की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

प्र.3 आदिकाल की किस रचना में पद्य के साथ-साथ प्राचीन गद्य के उदाहरण भी मिलते हैं ?

प्र.4 आदिकाल में खड़ी बोली को काव्य की भाषा बनाने वाले पहले कवि हैं ?

प्र.5 डॉ. गणपतिचन्द्र गुप्त ने आदिकाल की समय सीमा कब से मानी है ?

प्र.6 नागरी प्रचारिणी सभा से प्रकाशित साहित्येतिहास ग्रन्थ है ?

प्र.7 ग्रियर्सन द्वारा रचित द मॉडर्न वर्नाक्यूलर लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान का " हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास " शीर्षक से हिंदी अनुवाद किया ?

प्र.8 परमात्म प्रकाश किसकी रचना है ?

प्र.9 जैनाचार्य मेरुतुंग ने सं.1361 में प्रबन्धचिंतामणि नामक एक ग्रन्थ की रचना किस भाषा में की है ?

प्र.10 उस इतिहास ग्रंथ का नाम बताइए जिसमें लगभग 5000 कवियों का विवरण संकलित हैं

प्र.11 अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता है ?

प्र.12 आचार्य शुक्ल ने निर्गुण मार्ग का निर्देश प्रवर्तक किसे माना है ?

प्र.13 पृथ्वीराज रासो को डॉक्टर श्यामसुंदर दास मोहनलाल विष्णु लाल पांडेय मिश्र बंधु एवं कर्नल टोड मानते हैं ?

प्र.14 अाल्हा के रचयिता है ?

प्र.15 फाग या चरित, आचार काव्य लिखे गये हैं ?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

  1. Hindi Sahitya Aadikal Mock Test 2 | Free Online Quiz
  2. Aadikal MCQ Online Test 01 | Hindi Sahitya
  3. Excretory System MCQ Test in Hindi | Biology Quiz
  4. Psychology - उपलब्धि परीक्षण
  5. History- भक्ति आंदोलन 

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Hindi Sahitya Aadikal Mock Test 3 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website