आधुनिक विश्व इतिहास की प्रमुख शब्दावली

Key Terms of Modern World History

रेनेसा - यह शब्द फ्रेंच भाषाका है इसका अर्थ है पुनर्जागरणइस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग इटली के लेखक बैसारीने किया था

इरासमसइरासमस को मानव वादियों का राजकुमार कहा जाता है इन्होने मूर्खता की प्रशंशा (इन  प्रेज ऑफ फॉली) की रचना की है जो विश्व में प्रथम सबसे अधिक बिकने वाली किताब थी

डान क्विकजोट - डान क्विकजोट स्पेन के महान लेखक सर्वेन्टीज की रचना है जिसमें सामंतवादी जीवनशैली पर व्यंग किया है यह व्यंग्यात्मकरूप से एक डरपोक राजकुमारकी कथा है

नाविक राजकुमार - इसे नेविगेटर प्रिंस भी कहा जाता है पुर्तगाल के शासक प्रिंस हेनरी को नाविकों का राजकुमार कहा जाता है भौगोलिक खोजों को प्रारंभ करने का श्रेय इन्हीं दिया गया है

कार्डिनलपोप का निर्वाचन करने वाले विशेष पादरियों को कार्डिनल  कहा गया था

आर्थरयंगआर्थरयंग को आधुनिक खेती का मसीहा (जनक) कहा गया है इन्होंने छोटे-छोटे खेतों के स्थान पर बड़े खेतों के निर्माण पर बल दिया है

डार्क कॉन्टिनेन्टलअफ्रीका महाद्विप को  कॉन्टिनेंटल कहा गया है

श्वेत जाति का भार - असभ्य संसार को सभ्य बनाना श्वेत जाति द्वारा, इंग्लैंड में इसका अर्थ साम्राज्य विस्तार के रूप में माना गया है

डरहम रिपोर्ट - यह इंग्लैंड में नवीन साम्राज्य के गठन की नीति का एक नीति निर्धारण का परिपत्र था 1840 में डर हम रिपोर्ट के आधार पर कनाडा में स्वशासन प्रदान किया था

विमर गणतंत्रप्रथम विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी के विमर नगर में गणतंत्रीय सरकार का गठन किया गया था इसे वीमर गणतंत्र कहा गया है इसने ही वर्साय की संधिपर हस्ताक्षर किए थे


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website