AEN EXAM OLD PAPER 04
Q1 कौन सी नदी बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के मध्य सीमा बनाती है -
A चंबल नदी
B बनास नदी
C माही नदी ✔
D खारी नदी
Q2 खड़ीन वर्षा जल संग्रहण की परंपरागत विधि पाई जाती है
A बांरा
B झालावाड़
C जैसलमेर ✔
D हनुमानगढ़
Q3 मानसी, वाकल और सोम नदियां किस वन्यजीव अभ्यारण से गुजरती है-
A फुलवारी की नाल ✔
B सरिस्का
C सीतामाता
D कोई नहीं
Q4 जयपुर मेट्रो की खास विशेषता क्या है जिसे भारत में पहली बार शुरू किया जा रहा है
A डबल एलवेटेड स्ट्रक्चर ✔
B AC स्ट्रक्चर
C AवB दोनों
D. कोई नहीं
Q5 कवई में, सुपर थर्मल बिजलीघर प्रोजेक्ट प्लांट लगाए जाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है यह किस जिले में स्थित है
A बीकानेर
B अलवर
C बांरा ✔
D बाड़मेर
Q6 राजस संग का कार्य है -
A लघुवन उपज का संग्रह करना✔
B प्रतियोगिता करवाना
C पंचवर्षीय योजनाओं को क्रियांवित करना
D उपरोक्त सभी
Q7 छातों (अंब्रेला) के लिए प्रसिद्ध है
A खेतड़ी
B दिल्ली
C फालना ✔
D जयपुर
Q8 राजस्थान की चकवाडा घटना किससे संबंधित है
A सार्वजनिक जलाश्य के उपयोग से ✔
B स्वतंत्रता संग्राम से
C तांबे की खान से
D बाढ से
Q9 सेमफेक्स योजना लागू की गई -
A मुख्यमंत्री द्वारा
B राजस्थान वित्त निगम(RFC) द्वारा✔
C प्रधानमंत्री द्वारा
D UPSCद्वारा
Q10 बुद्ध मंदिर के स्मारक किस स्थान पर स्थित हैं
A बैराठ✔
B विराट नगर
C कालीबंगा
D जयपुर
Q11 माणटेक्यू चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम कहलाता है -
A भारत परिषद अधिनियम 1909
B भारत शासन अधिनियम 1919 ✔
C भारत परिषद अधिनियम 1892
D भारत शासन अधिनियम 1935
Q12 करौली प्रजामंडल की स्थापना 1938 में किसके द्वारा की गई
A बलवंत सिंह मेहता
B त्रिलोक चंद्र माथुर ✔
C खूबचंद सर्राफ
D सागरमल गोपा
Q13 मलीर प्रिंट का संबंध है -
A बूंदी
B सांगानेर
C उदयपुर
D बाड़मेर✔
Q14 'चोप' नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है
A गर्दन
B कलाई
C मस्तक
D नाक✔
Q15 चारबैत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है कहां की प्रसिद्ध है
A जैसलमेर
B बांसवाड़ा
C श्री गंगानगर
D टोंक✔
0 Comments