Age Related Questions Math : 2

Age Related Questions Math : 2


गणित - आयु सम्बन्धी


1. 5 लड़को की औसत आयु 16 वर्ष है, जिनमे 4 लड़को की 16 वर्ष 3 महीनें है। 5 वे लड़के की आयु कितनी होगी ?
A 15 ✔
B 15 वर्ष6 महीने
C 15वर्ष 4 महीने
D 15 वर्ष 2 महीने

2. किसी पिता तथा उसके पुत्र की आयु का योग 45 वर्ष, 5वर्ष पहले इनकी आयु का गुणनफल पिता की उस समय की आयु का 4 गुना था,पिता तथा पुत्र की आयु कमशः कितनी होगी?
A 6 वर्ष 39 वर्ष
B 8 वर्ष 35 वर्ष
C 9 वर्ष 36 वर्ष
D none ✔

3. प्रत्येक 3 साल के अंतराल पर पैदा हुए 5 बच्चो की उम्र का योग 50 वर्ष ह,सबसे छोटे बच्चे की उम्र क्या ह ?
A 8
B 10
C 4 ✔
D None

4. हमारी माँ की आयु मेरे भाई की आयु से तिगुनी है तथा में अपने भाई से आयु में 1/3 गुना बड़ा हूं, 4 वर्ष पहले में अपने भाई की वर्तमान आयु के बराबर था, मेरी माँ की वर्तमान आयु कितनी है ?
A 44
B 42
C 36 ✔
D 40

5. आशा तथा तनु की आयु का अनुपात 8:15 है, 9 वर्ष बाद यह अनुपात क्रमशः 11:18 होगा ।इन दोनों की आयु में कितना अंतर है ?
A 20
B 21 ✔
C 14
D 28

6- राम की आयु उसके पुत्र की आयु की 3/1 गुणा है तथा उसके पिता की 2/5 गुणा है।इन तीनों की औसत आयु 46 वर्ष है तो राम तथा उसके पिता की आयु में अंतर ?
A 34 वर्ष
B 44 वर्ष
C 54 वर्ष ✔
D 64 वर्ष
E इनमे से कोई नही

7- एक पिता तथा पुत्र की वर्तमान आयु का योग 99 वर्ष है तब पिता की आयु उतनी थी जितनी की अब पुत्र की है,तब उसकी आयु पुत्र की उस समय की आयु की 4 गुणी थी। पुत्र तथा पिता की आयु का अनुपात ?
A 4:9
B 3:7
C 3:8
D 4:7✔
E none

8- 6 वर्ष पहले a एवं b की आयु का अनुपात 6 : 5 था। 4 वर्ष बाद उन दोनों की आयु का अनुपात 11 : 10 होगा। b की वर्तमान आयु ज्ञात करो?
A 10 वर्ष
B 12 वर्ष
C 14 वर्ष
D 16 वर्ष ✔
E none

9- सरिता की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से 5 गुनी है 5 वर्ष पहले उसकी आयु और उसके पुत्र की उस समय की आयु की 25 गुना थी ।सरिता की वर्तमान आयु कितनी है ?
A 20 वर्ष
B 25 वर्ष
C 30वर्ष ✔
D 35वर्ष
E 50 वर्ष

10- यदि किसी व्यक्ति की T वर्ष पहले आयु X हो, तो R वर्ष बाद उसकी आयु क्या होगी-?
A- T
B- X+T
C- X+T-R
D- X+T+R ✔
E- None

Q 11 = कुछ पुरुषों और 15 महिलाओं की औसत आयु 18 वर्ष है. 15 महिलाओं की आयु का योग 240 वर्ष है और पुरुषों की औसत आयु 20 वर्ष है. पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये
(a) 8
(b) 7
(c) 10
(d) 15 ✔
(e) इनमे से कोई नहीं

Q 12 = अरुण और दीपक की वर्तमान आयु के बीच का अंतर 14 वर्ष है. सात वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 5: 7 था. दीपक की वर्तमान आयु कितनी है
(a) 49 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 63 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 56 वर्ष ✔

Q 13 = रिया और एबी की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है. आज एबी श्वेता से 4 वर्ष बड़ा है. रिया और श्वेता की वर्तमान आयु का संबंधित अनुपात 4: 7 है. दो साल पहले एबी की आयु कितनी थी
(a) 32 वर्ष
(b) 30 वर्ष ✔
(c) 28 वर्ष
(d) 34 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q 14 = पिता की आयु मां से 5 वर्ष अधिक है और मां की आयु बेटी की आयु की तीगुनी है. बेटी की आयु 10 वर्ष है. बेटी का जन्म होने पर पिता की आयु कितनी थी
(a) 20 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 25 वर्ष ✔
(d) 30 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q 15 = मां और उसके 6 बच्चों की औसत आयु 12 वर्ष है, यह 5 वर्ष कम हो जाती है यदि उसकी मां की आयु को शामिल नही किया जाता है . माँ की आयु कितनी है?l
(a) 42 वर्ष ✔
(b) 40 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) 55 वर्ष

Q 16 = हर्ष ने अपना पांचवा जन्मदिन 8 वर्ष पूर्व मनाया और 10 वर्ष बाद अनिल की आयु हर्ष की 2 वर्ष पूर्व की आयु की दोगुनी होगी तो अनिल की वर्तमान आयु क्या है
A 12 ✔
B 45
C 34
D 23
E None of the above

Q 17 = एक पिता अपने पुत्र की आयु से दोगुनी आयु का है | 20 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र से 12 गुना अधिक थी | पिता की वर्तमान आयु कितने वर्ष है
A 22
B 44 ✔
C 78
D 56
E None of the above

Q 18 = पिता की आयु 10 वर्ष पूर्व अपने पुत्र की आयु की तिगुनी थी | अब से 10 वर्ष बाद पिता की आयु अपने पुत्र की आयु की दोगुनी होगी | उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है
A 2:3
B 5:6
C 7:3 ✔
D 10:13
E None of the above

Q19 = दस वर्ष पहले रवीना की उम्र प्रमिला की उम्र की आधी थी | यदि आज दोनो की उम्रों का अनुपात 3:4 है तो उनकी वर्तमान उम्रों का योग कितना होगा
A 35 ✔
B 12
C 34
D 23
E None of the above

Q 20= A,B,C की औसत आयु 28 वर्ष है | तथा 4 वर्ष पूर्व उनकी आयु के मध्य अनुपात 4:3:2 था | तो 6 वर्ष बाद B की आयु क्या होगी
A 23
B 45
C 28
D 41
E None of the above ✔

Q 21 = 19 वर्ष बाद राजीव की उम्र 5 गुना हो जाएगी उसकी 5 साल पूर्व की उम्र के; उसकी वर्तमान उम्र क्या होगी
A 10
B 11 ✔
C 13
D 15
E ज्ञात नहीं किया जा सकता

Q 22 = यदि 2 आदमियों की उम्र का अंतर 20 साल है यदि 5 साल पहले बड़े आदमी की उम्र 3 गुना हो छोटे की उम्र के तो दोनों की वर्तमान उम्र क्या होगी
A 10, 30
B 12, 32
C 16, 36
D None of the above ✔

correct answer= 15, 35

Q 23 = 1 साल पहले गौरव और सचिन की उम्र का अनुपात 6:7 हे। 4 वर्ष पश्चात उनका अनुपात 7:8 हो जाएगा तो सचिन की वर्तमान उम्र क्या है
A 32
B 35
C 36 ✔
D 38
E None of the above

Q 24 = नेहा की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से 5 गुनी है . 5 वर्ष पहले उसकी आयु और उसके पुत्र की उस समय की आयु की 25 गुना थी . नेहा की वर्तमान आयु कितनी है
A 36
B 40
C 30 ✔
D 42
E None of the above

Q 25 = पिता ने अपने बेटे से कहा जब तुम पैदा हुए थे उस समय मेरी उम्र अभी जितनी तुम्हारी उम्र है उतनी थी यदि पिता की उम्र 38 साल है तो बेटे की उम्र 5 साल पहले क्या थी
A 14 ✔
B 19
C 20
D 21
E None of the above

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मनीषा हरितवाल, हिमांशु केसरवानी, चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website