Algae ( शैवाल )

Algae ( शैवाल )

 

शैवाल का नाम एलगी लिनियस द्वारा दिया गया था शैवाल के अध्ययन को फाईकोलॉजी कहते हैं कवक के अध्ययन को माइकोलॉजी कहते हैं 

फाइकोलॉजी या एल्गोलॉजी➖वनस्पति की विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है। 

शैवाल पर्णहरित युक्त संवहन ऊतक रहित थैलोफाइट्स है। जिनका शरीर जड़ तना और पत्ती में विभेदित नहीं होता।  इनमें एक कोशिकीय जननांग पाए जाते हैं। तथा भ्रूणीय अवस्था अनुपस्थित होती हैं शैवाल तालाब नदी पोखर झरना समुद्र आदि में पाए जाते हैं

Frishtch को फादर ऑफ फाईकोलॉजी कहते हैं M. O. P lyenger को फादर ऑफ इंडियन फाईकोलॉजी कहते हैं

क्लोरोफिल ए तथा बीटा कैरोटीन शैवाल में पाए जाने वाला सार्वत्रिक वर्णक है शैवालो में मंड संचित भोजन के रूप में होता है पायरेनोइड्स विशेष प्रोटीन संरचना होती है जो मंड संचित करके रखता है

Types of Algae

आवास के आधार पर शैवाल को निम्न रूप में विभाजित किया गया है 

1 टेरेस्टेरियल (terrestrial) – नम मृदा तथा नम दीवारों पर पाए जाने वाले हैं उदाहरण ट्रेंटोफोलिया

2 epiphytes — पादपों के ऊपर पाए जाने वाली शैवाल उदाहरण प्रोटोकोकस

3 endophytes — पादपों के अंदर उगने वाली शैवाल उदाहरण कोलियोचीट नाइटलम

4 एपीजोइक– जंतु की शरीर के ऊपर रहने वाली शैवाल उदाहरण क्लैडोफोरा (मोलस्का के कवच के ऊपर उगती है)

5 एंडोजोइक– जंतु के शरीर के अंदर रहने वाले शैवाल उदाहरण जू क्लोरेला तथा जू जैनथली यह दोनों हाइड्रा के शरीर में रहते हैं

6 parasites– परजीवी के रूप में रहने वाली और रोग उत्पन्न करने वाली शैवाल उदाहरण सेफेल्यूरोस, 
यह शैवाल चाय के पत्तों पर रहने वाली सवाल है तथा चाय के पौधे में लाल किट् रोग उत्पन्न करती है

7 thermophilic– गरम झरनों में पाई जाने वाली शैवाल उदाहरण क्लोरेला

8 क्रायो फाइट्स– बर्फीले ध्रुव पर कम तापमान पर उगने वाली जातियां जैसे क्लैमीडोमोनास की कुछ जातियां

9 क्रिप्टो फाइट्स– मृदा की सतह के नीचे पाई जाने वाली शैवाल जैसे नॉस्टॉप

सेपो फाइट्स मृदा की सतह पर उगने वाली शैवाल जैसे वाउचेरिया

10 एपीफ्लोए फाइट्स– वृक्षों के छाल पर उगने वाली शैवाल

Algae Important Questions

1 निम्नलिखित में से कौन सा शैवाल endozoic शैवाल का उदाहरण है
A जू क्लोरेला ✔ 
B क्लैमीडोमोनास
C क्लोरेला
D क्लैडोफोरा

2 निम्नलिखित में से कौन सा शैवाल epiphytes शैवाल का उदाहरण है
A जू क्लोरेला 
B क्लैमीडोमोनास
C प्रोटो कोकस ✔ 
D ट्रेनटोफोलिया

3 निम्नलिखित में से कौन सा शैवालcryophytes शैवाल का उदाहरण है
A जू क्लोरेला
B क्लैमीडोमोनास ✔ 
C नॉस्टॉक
D ट्रेनटोफोलिया

4 निम्नलिखित में से कौन सा शैवालcryptophytes शैवाल का उदाहरण है
A जू क्लोरेला
B क्लैमीडोमोनास
C नॉस्टॉप✔ 
D ट्रेनटोफोलिया

5 निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक प्रतिकूल परिस्थितियों मिल सकता है
A चल बीजानु
B akenites  ✔ 
C aplanospore
D hipnospor

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

Algae ( शैवाल )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top