Q1 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रकाशन विभाग द्वारा मुद्रित डीजी तेंदुलकर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया वह हैं –
A गांधी इन चंपारण✔
B गांधी ऑन चंपारण
C गांधी चंपारण
D कोई नहीं
Q2 संयुक्त राष्ट्र में “समाज के गरीबों और उपेक्षितो के लिए सशक्तिकरण और समानता, सामाजिक न्याय के अपने दृष्टिकोण को दर्शाना” विषय है –
A 126 वी अंबेडकर जयंती का✔
B 125वीं अंबेडकर जयंती का
C महात्मा गांधी जयंती का
D संयुक्त राष्ट्र के विकास का
Q3 राष्ट्रपति ने जिमनास्ट दीपा करमाकर और और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को सम्मानित किया है –
A भारत रत्न से
B पदम श्री पुरस्कार से ✔
C वीरता पुरस्कार से
D खेल पुरस्कार से
Q4 भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार निजी फर्म को सौंपा रेलवे स्टेशन है –
A जयपुर रेलवे स्टेशन
B मुंबई रेलवे स्टेशन
C भोपाल का ई रेलवे स्टेशन
D भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन✔
Q5 सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा कौन सा पोर्टल लांच किया गया है जो भारतीय मानचित्रो के मुफ्त डाउनलोड की पेशकश करता है-
A डिजिटल पोर्टल
B मानचित्र पोर्टल
C नक्शे पोर्टल ✔
C एस ओ आई पोर्टल
Q6 किस शहर की पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक होसलेस पुलिस पर पेट्रोल वाहनों की शुरूआत की है –
A बेंगलुरु ✔
B चेन्नई
C कोच्चि
D गुवाहाटी
Q7 किस राज्य सरकार ने गायों की सुरक्षा और प्रचार के लिए स्टॉप ड्यूटी पर अधिभार के रूप में 10 % गाय उपकर लगाया है –
A मध्य प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C राजस्थान✔
D गुजरात
Q8 भारत की पहली एनबीए बॉस्केट बॉल स्कूल किस शहर में शुरू हुई है –
A जयपुर
B मुंबई ✔
C पुणे
D कोलकाता
Q9 किस शहर में स्वच्छआग्रह बापू को कार्यजली नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन ऐतिहासिक चैंपियन सत्याग्रह के सौ साल होने के अवसर पर किया गया-
A कानपुर
B पोरबंदर
C लखनऊ
D नई दिल्ली✔
Q10 वर्ष 2016 के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र पुरस्कार किसे दिया गया-
A मोहननाथ
B प्रेम बहादुर रेसमी मगर ✔
C राजेंद्र रामरावजी
D इकपो्प सिंह
Q11 इस्टर से ठीक पहले वाले रविवार को मनाई जाने वाली दावत है –
A संडे दावत
B पाम संडे ✔
C गुड फ्राइडे
D दावते रविवार
Q12 हरियाणा के इतिहास में पहली बार जन्म के समय लिंग अनुपात हुआ है –
A 950 अंक ✔
B 951 अंक
C 9 52 अंक
D 953 अंक
Q13हाल ही में नहीं दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया-
A स्वच्छता दिवस पर
B विश्व होम्योपैथी दिवस पर ✔
C अंबेडकर जयंती पर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14 विख्यात सारंगी वादक उस्ताद गुलाब खां की स्मृति में स्थापित उस्ताद गुलाब का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 दिया गया –
A लता मंगेशकर
B पंकज उदास ✔
C यश चोपड़ा
D करण जोहर
Q15 भारत में उन्नत मध्यम रेंज मिसाइल सिस्टम के लिए किस देश से रक्षा सोदे पर हस्ताक्षर किए हैं –
A जापान
B दक्षिण कोरिया
C इजराइल✔
D रूस