April 2018 Current Affairs Quiz 05 ( नवीनतम समसामयिक )
April 2018 Current Affairs Quiz 05
Q1 अप्रैल 2018 में इसरो ने किस लांच रॉकेट से कक्षा में नेविगेशन उपग्रह आई आर एन एस एस 1 सफलतापूर्वक लॉन्च किया A पीएसएलवी-सी 41 ✔ B पीएसएलवी-सी 42 C पीएसएलवी-सी 43 D पीएसएलवी-सी 44
Q2 किस राज्य में हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की द्विवार्षिक प्रदर्शनी डफरेक्सयो इंडिया 2018 का आयोजन किया गया A मध्य प्रदेश B कर्नाटक C आंध्र प्रदेश D तमिलनाडु✔
Q3 आर्थिक स्वतंत्रता के इंडेक्स 2018 में भारत की रैंक क्या है A 120 B 130✔ C 125 D 199
Q4 निम्न में से विटामिन डी की कमी को दूर करने से संबंधित प्रोजेक्ट है जिसे एफएसएसएआई द्वारा शुरू किया गया है A प्रोजेक्ट विटामिन B प्रोजेक्ट रोशनी C प्रोजेक्ट धूप ✔ D प्रोजेक्ट सन
Q5 कौन सा देश दक्षिण एशिया में मानव अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 का मेजबान है A भारत B नेपाल ✔ C दक्षिण कोरिया D चीन
Q6 मेक इन इंडिया के तहत भारत के प्रथम हाई स्पीड इलेक्ट्रिकल लोकोमोटिव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई इसकी पावर है A 3000 हॉर्स पावर B 4000 हॉर्स पावर C 8000 हॉर्स पावर D 12000 हॉर्स पावर
Q7 भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस देश को हराकर बैडमिंटन मिश्रित टीम प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता A चीन B ऑस्ट्रेलिया C मलेशिया ✔ D जापान
Q8 किस राज्य सरकार ने गंगा हरीतिमा योजना शुरू की A बिहार B पश्चिम बंगाल C उत्तर प्रदेश ✔ D झारखंड
Q9 किसने सैन्याभ्यास गगन शक्ति 2018 में भाग लिया A नौसेना, वायु सेना B भारतीय नौसेना C भारतीय वायुसेना ✔ D भारतीय तटरक्षक व वायुसेना
Q10 21 वे राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का पहला पदक किसने हासिल किया A मनु भाकर B मीराबाई चानू C वृदावन पांडे D पी गुरुराज✔
Q11भारत की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क हिंडोन एलिवेटेड रोड किस राज्य में बनाई गई है A कर्नाटक B मध्य प्रदेश C राजस्थान D उत्तर प्रदेश ✔
Q12 किस देश में 2019 एशियाई सीनियर (पुरुष व महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी A भारत ✔ B जापान C श्रीलंका D पाकिस्तान
Quiz Winner- जेठाराम जी लोहिया 10
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments