बाल अपराध संबंधित प्रश्नोत्तरी | शिक्षा मनोविज्ञान

हमने बाल अपराध संबंधित प्रश्नोत्तरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो सभी परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि में इस टॉपिक से संबंधित 1.-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं Test भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे - 

 प्रश्न-1. "बाल-अपराधी वह बालक या युवक होता है,जो बार-बार उन कार्यों का करता है, जो अपराधों के रूप में दण्डनीय है।" यह कथन है- 
 

 प्रश्न-2. किसके अनुसार- "अपराधी बालक के चरित्र की  मुख्य विशेषता यह है कि वह वर्तमान आनन्द के सिद्धान्त में विश्वास करता है और भविष्य की चिन्ता नहीं करता है।" 

प्रश्न-3. बाल-अपराध के कारणों में कौनसा शामिल नहीं है- 

 प्रश्न-4. अपराधी बालक कौन होते है ? 
 

 प्रश्न-5. बाल अपराधियों की आयु होती है- 

 प्रश्न-6. इनमे से कौनसा कृत्य बाल-अपराध नहीं है ? 
 


 प्रश्न-7. प्रतिभाशाली छात्र अपराधी कब बन जाता है ? अथवा किशोरों में द्वन्द्व उभरने का प्रमुख कारण है- 
 

प्रश्न-8. वह बालक जो व्यवहार से सामाजिक प्रतिमानों से विचलित हो जाता है, कहलाता है- 
 

 प्रश्न-9. बाल अपराधियों के लक्षण होते है- 

 प्रश्न-10. बाल अपराध का सामाजिक कारण है- 

 प्रश्न-11. "एक बालक जो समाज द्वारा निर्धारित व्यवहार के सामान्य प्रतिमानों का अनुसरण नहीं करता है, बाल अपराधी कहलाता है।" कथन किसका है- 
 


 प्रश्न-12. "बाल अपराधी वह बालक है जिसका व्यवहार पूर्ण रूप से सामाजिक मान्यताओं से विचलित हो जाये तथा जिसे समाज विरोधी कहा जा सके।" परिभाषा किसकी है- 

प्रश्न-13. "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।" यह प्रसिद्ध कहावत किसकी है ? 
 

 प्रश्न-14. बाल अपराध का कारण है- 

 प्रश्न-15. एलेक्सिया है- 


हमारे द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली निःशुल्क परीक्षा में भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर हमारे ग्रुप से जुड़ें – धन्यवाद

Other Helpful Articles को जरूर पढ़ें –


Specially thanks to – Pradeep Soni

आपको परीक्षण कैसा लगा Comments के माध्यम से अवश्य बताएं।


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website