Bhaktikal Question 10

Bhaktikal Question 10


Q.1 सूरदास जब अपने विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो अलंकार शास्त्र हाथ जोड़कर उनके पीछे दौड़ा करता है उपमाओं की बाढ़ आ जाती है रूपकों की वर्षा होने लगती हैं संगीत के प्रवाह में कवि स्वयं बह जाता है उपर्युक्त कथन है?

A आ०शुक्ल
B डॉ.नगेन्द्र
C नामवर सिंह
D हजारीप्रसाद✅

Q.2 "सूर की रचनाएं इतनी प्रबल अब और काव्यांगभूत है कि बाद में आने वाले कवियों की उक्तियां सूरदास की जूठन प्रतीत होती हैं" उपयुक्त कथन है?

A आ०शुक्ल✅
B गणपतिचन्द्र गुप्त
C माताप्रसाद गुप्त
D हजारीप्रसाद

Q.3 सुरसारावली व साहित्य लहरी को अप्रमाणिक मानने वाले निम्न में से है?

A दीनदयाल गुप्त
B प्रभुदयाल मित्तल
C नंदुलारे वाजपेयी
D ब्रजेश्वर वर्मा✅

Q.4 अष्टसखाओं के लीलात्मक स्वरूप आदि का विस्तारपूर्वक उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता हैं ?

A रस प्रकाश
B भावप्रकाश✅
C भक्तनामावली
D भक्तमाल

Q.5 "विमल बुद्धि गुन और की जो यह गुन श्रवननि धरे। सूर कवित्त सुनी कोन कवि जो नहि सिर चालन करे।" किसकी पंक्तियां हैं?

A कुम्भनदास
B नंददास
C नाभादास✅
D वल्लभाचार्य

Q.6 "जिस प्रकार रामचरित्र का गान करने वाले भक्त कवियों में गोस्वामी तुलसीदास जी का स्थान श्रेष्ठ है उसी प्रकार कृष्ण चरित्र गाने वाले भक्त कवियों में महात्मा सूरदास जी का । वास्तव में यह हिंदी काव्य गगन के सूर्य और चंद्र हैं ।" किसका कथन हैं?

A हजारीप्रसाद द्विवेदी
B रामचन्द्र शुक्ल✅
C डॉ. नगेन्द्र
D धीरेंद्र वर्मा

Q 7 निम्न में से असंगत है?

A हितजू को मंगल--चतुर्भुजदास
B जुगलभान चरित्र-- कृष्णदास
C भक्तिरसामृत-सिंधु--छीतस्वामी✅
D राधा सुधानिधि--हितहरिवंश

Q.8 "ब्रह्मा माया से सर्वथा अलिप्त अर्थात शुद्ध है" यह मूल स्थापना है निम्नलिखित दार्शनिक सिद्धांतों में से हैं ?

A विशिष्टाद्वैत
B भेदाभेद
C द्वेताद्वेत
D शुद्धाद्वेत✅

Q.9 पुष्टिमार्ग के अंतर्गत 'पुष्टि' का अर्थ है ?

A पहले से पुष्ट मार्ग पर चलना
B मान्यता प्राप्त सिद्धांत का अनुगमन
C वैष्णव भक्ति
D भगवत अनुग्रह या कृपा✅

Q.10 वल्लभ संप्रदाय के अंतर्गत निम्नलिखित में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

A नामस्मरण
B योग साधना
C सेवा विधि ✅
D ध्यान योग

Q 11 'प्रवासजनित वियोग' के संदर्भ में सूर की काव्य कला का उत्कृष्ट निर्देशन है ?

A दृष्टिकूट के पद
B भ्रमरगीत प्रसंग✅
C बाल लीला
D मुरली वर्णन

Q.12 'द्रष्टकूट' पदों का वर्ण- विषय है?

A लौकिक जीवन से दृष्टांत लेकर बात को सिद्ध करना

B अष्टछाप के दार्शनिक सिद्धांतों का वर्णन

C कूटनीतिज्ञ जीवन दर्शन का प्रतिपादन

D राधा कृष्ण की लीलाओं का अर्थ-गोपन शैली में वर्णन✅

Q.13 नंददास विरचित कौन सा ग्रंथ शब्दों के पर्यायवाची के संग्रह के साथ-साथ श्रंगारिक भावाभिव्यक्ति  की भी  श्रेष्ठता का उदाहरण है ?

A अनेकार्थ मंजरी
B अमरकोश
C रसमंजरी
D मानमंजरी✅

Q.14 'साहित्य लहरी' में सर्वाधिक विवादास्पद विषय था?

A काव्य रूप
B प्रमाणिकता
C महाकाव्य
D विषय वस्तु✅

Q.15 'जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई' के अनुसार मीरा की भक्ति है?

A स्वकीया भाव✅
B रागात्मक भाव
C पुष्टिमार्गीय
D परकीया भा

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website