Bharatiya Rajavyavastha Quiz 36 ( Indian polity and governance )

Bharatiya Rajavyavastha Quiz 36


No of Question - 15 

01. निम्न में से असुम्मेलित युग्म है-

02. राज्यपाल की नियुक्ति में कौन सी योग्यता आवश्यक नहीं है ? 1) उसी राज्य का निवासी हो। 2) भारत का नागरिक हो। 3) 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो। 4) संसद के किसी सदन का सदस्य ना हो।

03.राज्यपाल के संबंध में यह किसने कहा है कि "यदि कोई व्यक्ति इस पद को स्वीकार करता है तो उसको पद नहीं वरन् वेतन का आकर्षण है।

04. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का कौन-सा कार्य नहीं है ?

05. कौन-सा वाद सर्वोच्च न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार में नहीं आता है ?

06. संघीय मंत्रिमंडल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा इनमें से कौन सा कथन सही है ? 1) यह प्रधानमंत्री एवं संघीय मंत्रिपरिषद के कैबिनेट स्तर के मंत्रियों से मिलकर बनती है। 2) इसका उल्लेख भारतीय संविधान में केवल एक बार हुआ है। 3) यह संविधान के अनुच्छेद 352 (3) में उल्लेखित है।

07. राज्यसभा का एकमात्र कार्यक्षेत्र है-

08. भारतीय संसद में कौन सा प्रस्ताव अन्य प्रस्ताव के ऊपर अग्रता रखता है

09. निम्नलिखित में से कौन-सी संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम की आधारभूत विशेषताएं हैं ? 1) ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तरों पर पंचायतों की त्रि-स्तरीय संरचना का उपबंध। 2) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं के लिए पंचायतों के सभी स्तरों पर स्थानों का आरक्षण। 3) राज्य निर्वाचन आयोगों के नेतृत्व में पंचायतों के लिए निर्वाचन। 4) संविधान में ग्यारहवीं अनुसूची का पुनःस्थापन।

10. भारतीय संविधान में सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की उन्नति और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?

11. भारत का प्रधानमंत्री-

12. निम्नलिखित में से किस मुद्दे पर राज्यपाल राष्ट्रपति को सिफारिश कर सकते हैं ? 1) राज्य मंत्रिपरिषद की बर्खास्तगी। 2) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का निष्कासन। 3) राज्य विधानसभा का विघटन। 4) राज्य में सांविधानिक मशीनरी के भंग होने की घोषणा।

13. लोकसभा के प्रति प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल का उत्तरदायित्व तथा जिम्मेदारी-

14. किसे हटाने का अधिकार संसद को नहीं है ?

15. राज्यसभा को कितने दिनों के अंदर किसी धन विधेयक पर अपनी संस्तुति देनी होती है ?




Specially thanks to Quiz maker ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website