09. निम्नलिखित में से कौन-सी संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम की आधारभूत विशेषताएं हैं ? 1) ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तरों पर पंचायतों की त्रि-स्तरीय संरचना का उपबंध। 2) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं के लिए पंचायतों के सभी स्तरों पर स्थानों का आरक्षण। 3) राज्य निर्वाचन आयोगों के नेतृत्व में पंचायतों के लिए निर्वाचन। 4) संविधान में ग्यारहवीं अनुसूची का पुनःस्थापन।
0 Comments