Branches of Science MCQ Quiz | General Science Biology Test




आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) को ध्यान में रखते हुए इस General Science Biology : Branches of Science MCQ Quiz (विज्ञान की शाखाएँ) में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे -

ऐसी विद्याओं का समूह है क्या कहलाता है जो दर्शन और विज्ञान के विषयों पर तर्क और गणना के सिद्धान्त का अनुप्रयोग करते हैं।

विज्ञान शब्द का उपयोग लगभग हमेशा प्राकृतिक विज्ञानों के लिये ही किया जाता है। इसकी कितनी मुख्य शाखाएँ हैं ?

द्रव्यगुण, ध्वनिकी, ऊष्मा, प्रकाशिकी किस शाखा के अन्तर्गत आते हैं ?

”आस्टियोलॉजी” शब्द से सम्बन्धित है

हाल के सालों के दौरान विज्ञान की एक नई शाखा का विकास हुआ है, बायोलॉजिस्ट, केमिस्ट और इंजिनीयर इस क्षेत्र में एक साथ काम करते हैं ! उसे क्या कहा जा रहा है ?

फल फूल व शाक सब्जी उगाने , बाग लगाने , पुष्प उत्पादन आदि का अध्ययन किया जाता है !

वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं?

कुत्ते के प्रशिक्षण से चोरों, डाकुओं या हत्यारों का पकड़ना आज बहुत कुछ सुलभ हो गया है,? प्राणी विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत अध्ययन किया जा सकता है ?

प्राणियों में समानता और विभिन्नता का अध्ययन किस शाखा के अंतर्गत होता है ?

प्राणिविज्ञान की कई शाखाओं में निम्न में से कौन सा जोड़ा सम्मिलित है ?

क्वंटम भौतिकी के जनक माक्स प्लांक एक ऐसे जर्मन वैज्ञानिक थे, जिन्हें विज्ञान के साथ…..से भी लगाव था ?

व्यावहारिक विज्ञान के क्षेत्र में “10−9 m”” स्केल में प्रयुक्त और अध्ययन की जाने वाली सभी तकनीकों और सम्बन्धित विज्ञान का समूह है।

सबसे छोटी कोशिकाएं, मैकोप्लास्मा जाति के जीवाणु की चौडाई करीबन है।

जीव एवं भौतिक जगत्‌ की आकारिकी का अध्ययन…….शाखा के अन्तर्गत किया जाता है !

विज्ञान की प्रमुख शाखा “क्वांटम भौतिकी” के जनक माक्स प्लांक को सन् ……. को नॉवेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?




Must participate in our other Important Tests & Notes Also. 



आपको हमारा प्रयास कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये - धन्यवाद



1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website