1- राज्य की सबसे बड़ी कृत्रिम झील- जयसमन्द झील 2- किस व्रक्ष को 'थार का कल्पव्रक्ष' कहा जाता है- खेजङी 3- राजस्थान का राज्य खेल- बास्केटबॉल 4- राज्य का पहला "स्पाइस-पार्क" कहा है- कोटा में 5- बाड़मेर में तेल निकालने के काम में कौन सी कम्पनी कार्यशील है- केयर्न एनजी 6 वह फ़िल्म निदेशक जिसने जैसलमेर के ऐतिहासिक किले पर "सोनार किला" नामक फ़िल्म का निमार्ण किया- के. आसिफ 7- "धरती धोरा री" के लेखक- कन्हैलाल सेठिया 8- मुँह से बजाया जाने वलाया वाद्ययंत्र- अलगोजा 9- रामदेवजी के मंदिरो में फहराने वाली ध्वज को कहा जाता है- नैजा 10- आशापुरा माता किस वंश की कुलदेवी है- चौहान
11- राज्य में ब्लू पॉटरी प्रसिद्ध है- जयपुर 12- राज्य में प्रथम ई-लानिग व सुचना प्रौधोगिकी क्षेत्रीय संस्थान की स्थापना कहा की जा रही है- केकड़ी(अजमेंर) 13- राज्य के मुख्य सचिव कौन है- सलाउदीन अहमद 14- नगर निगमो की सख्या- 6 15- मारवाड़ का गाँधी"- अशोक गहलोत 16- नाथदुवारा मन्दिर में स्थित श्रीनाथजी की मूर्ति कहा से लाई गई थी- व्रन्दावन 17- राज्य का सबसे छोटा जिला- धौलपुर 18- राज्य में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी- चम्बल 19- परबतसर में मेला लगता है- तेजाजी का मेला 20- पन्नधाय ने किसकी रक्षा की थी- उदयसिंह की
21- धूपर गायकी के लिये वर्तमान में कोनसा घराना प्रसिद्ध है- डागर घराना 22- विश्नोई जाति के लोग किस व्रक्ष की पूजा करते है- शमी(खजडी) 23- राज्य की संगीत अकादमी- जौधपुर 24- राज्य में कहा हवाई हड्डा नही है- झुंझुनू 25- राज्य का पहला कॉलेज- अजमेर 26- ईसबगोल के लिये प्रसिद्ध है- जालौर 27- रणकपुर के जैन मन्दिर में कितने खम्भे है- 1444 28- सृष्टि को किस राष्टीय जूनियर खेल में मेडल प्राप्त हुआ- तैराकी 29- राज्य के वित्त मंत्री- अशोक गहलोत(वर्तमान- वसुंदरा राजयसिंध्या) 30- लगुरिया" गीत हे- केला देवी का
31- मुनाबाव कहा है- बाड़मेर 32- अमृतादेवी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है- वन संरक्षण में 33- राजस्थान दिवस कब मयाना जाता है- 30 मार्च 34- रंगनाथ जी का मन्दिर है- पुष्कर 35- संत धनन्ना का जन्म स्थान- टोंक 36- राष्टीय लॉ यूनिवर्सिटी कहा है- जौधपुर 37- राज्य का मेनचेस्टर है- भीलवाड़ा 38- जैन विश्व् भारती संस्थान- लाङनु 39- राज्य में जनजाति की सख्या अधिक है- मीणा की 40- पाटोली वाले बाबा उपनाम है- किरोड़ी सिंह बैसला
41- आंगनबाड़ी कार्यक्रम किससे जुड़ा है- शिक्षा से 42- महाराणा प्रताप पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है- खेलकूद 43- राज्य में सती हुई "रूपकँवर" किस गॉव की निवासी थी- देवराला(सीकर) 44- राज्य का पहला हेरिटेज होटल- अजीत भवन, जौधपुर 45- अक्षपात्र फांयडेशन किस कार्य से जुड़ा है- स्कुल में मिड-डे-मिल 46- राजस्थान में क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार- मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड 47- किस वर्ष केन्द्रशासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा राज्य में मिला- 1956 48- राज्य पशु- चिंकारा 49- राजस्थान में रेल्वे टेनिंग स्कुल कहाँ है- उदयपुर 50- राज्य में पहला 6 लेन एक्सप्रेस हाइवे- जयपुर-किशनग़ढ
2 Comments
pankaj
6 years ago - ReplyAaj tak ke sabhi bstc papers and answer
lokesh kumar
6 years ago - Reply2015 tak ke update kiye huye hai baaki bhi jalsi hi uplabdh kara diye jayege