Central Bureau of Investigation (CBI) : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

Central Bureau of Investigation (CBI)


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो


Qu1:- 1 केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central investigation bureau) की स्थापना कब की गयी थी ?
A. 1982
B. 1963✔
C. 1956
D. 1971

Qu2 :- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गयी थी ?
A. संथानम समिति (Santhanam committee) ✔
B. राजमन्नार समिति( Rajmannar Committee)
C. पुंछी समिति
D. उपर्युक्त में से कोई नही

Qu3. निम्न में से कौन सा कथन केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के बारे में सही नही है ?
A. CBI को शक्ति दिल्ली विशेष पुलिस अधिष्ठान अधिनियम, 1964 से मिलती है
B. यह एक संवैधानिक संस्था है ✔
C. यह केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सहायता करती है
D. इसका मिशन संविधान तथा देश के कानून की रक्षा करना है

Qu4 :- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक की नियुक्ति कौन करता है ?
A. President
B. Prime minister
C. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा ✔
D. इनमे से कोइ नही

Qu5 :- संथानम समिति का कार्यकाल था ?
A. 1962-63
B. 1962-64✔
C. 1960-63
D. 1960-65

Que.6 = CBI की वर्तमान में कितनी शाखाएं हैं ?
【a】6
【b】7✔
【c】8
【d】10

Que.7 = सीबीआई के आदर्श वाक्य का सही क्रम हैं ?
【a】ईमानदारी, उधार ओर निष्पक्ष
【b】निष्पक्षता, उधम ओर ईमानदारी
【c】उधम, निष्पक्षता ओर ईमानदारी ✔
【d】ईमानदारी, उधम ओर निष्पक्षता

Que.8 = सीबीआई में कुल मिलाकर कितने कार्मिक होते हैं ?
【a】2000
【b】2500
【c】4500
【d】5000 ✔

Que.9 = 2003 में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त अधिनियम पारित होने के बाद दिल्ली विशेष प्रतिस्ठान के अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के अंतर्गत अपराध अनुसन्धान का कार्य देखते हैं ओर इसका अधीक्षण कौन करता है ?
【a】CBI
【b】CVC✔
【c】 National President
【d】 Finance Ministry

Que.10 = सीबीआई अकादमी कहा अवस्थित हैं ?
【a】Delhi
【b】Mumbai
【c】 Kolkata
【d】Ghaziabad ✔

Que. 11 = सीबीआई के वर्तमान निदेशक कौन है ?
【a】राजीव शुक्ला
【b】ऋषी कुमार शुक्ला ✔
【c】विजय कुमार
【d】एम नागेश्वर राव

Que. 12 = सीबीआई के किस निदेशक का कार्यकाल सबसे छोटा था ?
【a】एम नागेश्वर
【b】ओपी कोहली
【c】डी आर कार्तिकेयन
【d】एस एन माथुर ✔

Que.13 = CBI के स्थापनकर्ता ओर प्रथम निदेशक कौन थे ?
【a】एस एम मथुरा
【b】ओपी कोहली
【c】डॉ पी कोहली ✔
【d】एम वेंकैया नायडू

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कंचन दीदी जी, Kapil Jhunjhunu, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website