Central vigilance Commission : केंद्रीय सतर्कता आयोग

Central vigilance Commission


(केंद्रीय सतर्कता आयोग)


Que. 1 = केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अंतर्गत केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन कब हुआ था ?
【a】1955
【b】1960
【c】1964 ✔
【d】1985

Que.2 = भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए किस समिति की सिफारिश पर केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन किया गया था ?
【a】मल्होत्रा
【b】जी बी रॉव
【c】संथानम ✔
【d】सभी

Que.3 = संसद द्वारा पारित एक विधि द्वारा एसे सांविधिक दर्जा कब दिया गया था ?
【a】अगस्त 2002
【b】सितम्बर 2003✔
【c】दिसम्बर 2006
【d】मार्च 2015

Que.4 = इसका कार्यकाल कितना होता हैं ?
【a】5 वर्ष या 65 वर्ष
【b】6 वर्ष या 65 वर्ष
【c】4 वर्ष या 65 वर्ष ✔
【d】4 वर्ष या 62 वर्ष

Que.5 = केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के वेतन, भते एवं अन्य शर्तें किस आयोग के अध्यक्ष के समान ही होती हैं ?
【a】केंद्रीय सूचना आयोग( Central Information Commission)
【b】राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग( National human rights commission)
【c】रास्ट्रीय बाल विकास आयोग
【d】संघ लोक सेवा आयोग( Union Public Service Commission) ✔

Que. 6 = केंद्रीय सतर्कता आयोग का मुख्यालय कहाँ पर स्थित हैं ?
【a】 Mumbai
【b】Kolkata
【c】New Delh ✔
【d】 Dehradun

Que.7 = केंद्रीय सतर्कता आयोग के कार्य है ?
【a】सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के स्केल पाँच से ऊपर अधिकारी
【b】सभी ✔
【c】 Life insurance corporation में वरिष्ठ डिवीजनल प्रबंधक एवं उससे ऊपर के अधिकारी
【d】साधारण बीमा कंपनीओ के प्रबंधक एवं उनसे ऊपर के स्तर के अधिकारी

Que.8 = केंद्रीय सतर्कता आयोग को अपनी वार्षिक कार्यकलापों की रिपोर्ट किसे देनी पड़ती हैं ?
【a】Prime minister
【b】 President ✔
【c】 Parliament
【d】सभी

Que.9 = विहसल ब्लोअर सरक्षण अधिनियम को कब राष्ट्रपति की स्वीकृति कब मिली ?
【a】10 अगस्त 2012
【b】10 अगस्त 2013
【c】13 मई 2013
【d】13 मई 2014 ✔

Que.10 = केंद्रीय सतर्कता आयोग को राष्ट्रपति किस स्थिति में हटा सकता हैं ?
【a】यदि वह दिवालिया घोषित हो
【b】यदि वह मानसिक और शारिरिक कारणों से सक्षम नहीं हो
【c】यदि वह किसी नैतिक चरित्र हीनता के अपराध में दोषी पाया गया हो
【d】सभी ✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


Kapil Jhunjhunu


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website