Chief Minister Quiz 01
*मुख्यमंत्री विशेष*
*प्रश्न-1.किस अनुच्छेद के अनुसार-"मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिपरिषद के मध्य कड़ी का कार्य करता है।"-*
(a) 164
(b) 167
(c) 168
(d) 174
B✅
*प्रश्न-2.मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है-*
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(d) राज्यपाल द्वारा
D✅
*प्रश्न-3.राज्य में मुख्यमंत्री की वही स्थिति है जो केंद्र में-*
(a) प्रधानमंत्री की
(b) उप-प्रधानमंत्री की
(c) राष्ट्रपति की
(d) मंत्रिपरिषद के सदस्य की
A✅
*प्रश्न-4.मुख्यमंत्री अपने पद पर बना रहता है-*
(a) राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त
(b) विधानसभा में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहने तक
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
C✅
*प्रश्न-5.मुख्यमंत्री को राज्य विधानसभा में बहुमत का विश्वास समाप्त हो जाने पर-*
(a) राज्यपाल उसे हटा देगा
(b) उसे बहुमत प्राप्त करने हेतु एक मौका और देगा
(c) उसे हटाने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री से सलाह लेगा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
A✅
*प्रश्न-6.मुख्यमंत्री की आयु होनी आवश्यक है-*
(a) न्यूनत्तम 25 वर्ष
(b) न्यूनत्तम 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
A✅
*प्रश्न-7.क्या विधानसभा का सदस्य न होते हुए भी कोई व्यक्ति राज्य में मंत्रिपरिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है ?*
(a) हाँ
(b) नही
(c) हाँ,परन्तु उसे शपथ ग्रहण की तिथि से 6 माह के भीतर विधानसभा/विधानपरिषद की सदस्यता लेना आवश्यक है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
C✅
*प्रश्न-8.मंत्रिपरिषद के सदस्यों (मंत्रिगण) के विभागों का आवंटन एवं उनमे फेरबदल करने का विशेषाधिकार है-*
(a) राज्यपाल का
(b) मुख्यमंत्री का
(c) विधानसभा अध्यक्ष का
(d) सत्ताधारी दल के अध्यक्ष
B✅
*प्रश्न-9.राजस्थान राज्य की प्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार किसके मुख्यमंत्रित्व में गठित की गई थी-*
(a) जगन्नाथ पहाड़िया
(b) हरिदेव जोशी
(c) भैरोसिंह शेखावत
(d) बरकतुल्लाह खाँ
C✅
*प्रश्न-10.क्या कोई व्यक्ति राज्य विधानमंडल का सदस्य हुए बिना मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है-*
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) हाँ,परन्तु उसे 6 माह में विधानमंडल का सदस्य बनना आवश्यक है।
(d) हाँ,परन्तु उसे पदग्रहण की तिथि से 90 दिन के भीतर राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी आवश्यक है।
C✅
*प्रश्न-11.राजस्थान राज्य के सबसे कम अवधि के लिए मुख्यमंत्री रहने वाले राजनेता थे-*
(a) जगन्नाथ पहाड़िया
(b) हीरालाल देवपुरा
(c) हरिदेव जोशी
(d) शिवचरण माथुर
B✅
*प्रश्न-12.राजस्थान के अनुसूचित जाति के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?*
(a) मोहनलाल सूखाड़िया
(b) शिवचरण माथुर
(c) जगन्नाथ पहाड़िया
(d) हीरालाल देवपुरा
C✅
*प्रश्न-13.किस अनुच्छेद के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है-*
(a) 163
(b) 164
(c) 167
(d) 174
A✅
*प्रश्न-14.मुख्यमंत्री के कर्तव्यों व अधिकारों के सम्बन्ध में सत्य कथन है-*
1) वह राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष है और इस रूप में वह अपने मंत्रियों तथा संसदीय सचिवों के चयन, उनके विभागों के वितरण तथा पदमुक्ति और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों एवं महाधिवक्ता और अन्य महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को परामर्श देता है।
2) राज्य में असैनिक पदाधिकारियों के स्थानान्तरण के आदेश मुख्यमंत्री के आदेश पर जारी किये जाते हैं तथा वह राज्य की नीति से सम्बन्धित विषयों के सम्बन्ध में निर्णय करता है।
3)वह राष्ट्रीय विकास परिषद में राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।
4) मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करता है तथा सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धान्त का पालन करता है। यदि मंत्रिपरिषद का कोई सदस्य मंत्रिपरिषद की नीतियों से भिन्न मत रखता है, तो मुख्यमंत्री उसे त्यागपत्र देने के लिए कहता है या राज्यपाल उसे बर्ख़ास्त करने की सिफ़ारिश कर सकता है।
(a) 1,2 और 3
(b) 2,3 और 4
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1,2 और 4
C✅
*प्रश्न-15.मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कर सत्य कथन का चयन कीजिए-*
1) यदि राज्यपाल मुख्यमंत्री को विधानसभा का अधिवेशन बुलाने तथा उसमें बहुमत सिद्ध करने की सलाह दे और यदि राज्यपाल के द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर मुख्यमंत्री विधानसभा का अधिवेशन बुलाने के लिए तैयार नहीं हो, तो राज्यपाल मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कर सकता है।
2) यदि राज्यपाल अनुच्छेद 356 के अधीन राष्ट्रपतिको यह रिपोर्ट दे कि राज्य का शासन संविधान के अनुसार नहीं चलाया जा सकता या राष्ट्रपति को अन्य स्रोतों यह समाधान हो जाए कि शासन संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता, तो राष्ट्रपति मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त करके राज्य का शासन चलाने का निर्देश राज्यपाल को दे सकता है।
3)जब मुख्यमंत्री के विरुद्ध राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित हो जाए और मुख्यमंत्री त्यागपत्र देने से इन्कार कर दे, तब राज्यपाल मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कर सकता है।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1,2 और 3
D✅
0 Comments