Class 11th NCERT History : मूल निवासियों का विस्थापन

Class 11th NCERT History : मूल निवासियों का विस्थापन -


Que. 1 Canada का कितना फीस दी इलाका जंगलों से ढका हुआ था ?
【a】 15 फ़ीसदी
【b】 30 फ़ीसदी
【c】 40 फ़ीसदी✔
【d】 55 फ़ीसदी

Que.2 नेटिव शब्द का अर्थ है ?
【a】 शहरी निवासी होना 

【b】 ऐसा व्यक्ति जो अपने मौजूदा निवास स्थान में ही पैदा हुआ हो✔

【c】 ऐसा व्यक्ति जो अपने मौजूदा स्थान से पलायन किया हो 

【d】 इनमें से कोई नहीं

 

Que.3 Mississippi river किस महाद्वीप में है ?
【a】 Asia
【b】 Europe
【c】 South Africa
【d】 North America✔

Que.4 Aboriginal शब्द किस चीज के लिए प्रयोग होता है ?
【a】 अमेरिका के लिए
【b】 नई दुनिया के मूल बाशिंदों के लिए प्रयोग किया जाने वाला मूल शब्द✔

【c】 यूरोपियों के व्यापारियों के लिए प्रयोग किए जाने वाला शब्द 

【d】 उपरोक्त सभी

Que.5 Red indians किसे कहा जाता है ?
【a】काले अफ्रीक्योर को।

【b】गेहूंआ वर्ण के लोग जिनके निवास स्थान को कोलंबस ने गलती से इंडिया समझ लिया था।✔

【c】काले अमेरिकियों के लिए।

【d】 इनमें से कोई नहीं

Que.6 नेशन शब्द का प्रयोग किस दशक से होने लगा ?
【a】 1950
【b】 1970
【c】 1980✔
【d】 2000

Que.7 हैप्पी समुदाय आज के किस देश के आदिवासी हैं ?
【a】 दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन
【b】 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी
【c】 अमेरिका के कैलिफोर्निया✔
【d】 रूस की आदिवासी

 

Que.8 फ्रांसीसी होने क्यूबेक उपनिवेश की खोज की थी ?
【a】 1507 में
【b】 1560 में
【c】 1608 में✔
【d】 1625 में

Que.9 संयुक्त राज्य अमेरिका ( United States) के तीसरे राष्ट्रपति थे ?
【a】 George Washington
【b】 John f. kennedy
【c】 Abraham Lincoln
【d】 Thomas Jefferson✔

Que.10 अमेरिका में गृह युद्ध (Civil war) की शुरुआत हुई ?
【a】 1790 से
【b】 1825 से
【c】 1861 से✔
【d】 1884 से

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कंचन पीरथानी, पी एस शेखावत जी त्रिपाठी जी सर ,लोकेश सर ,विजय सर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website