Communication Resources in Madhya Pradesh

Communication Resources in Madhya Pradesh


मध्यप्रदेश में संचार के साधन


Qu1:- मध्यप्रदेश का प्रथम सोर ऊर्जा से चलने वाला टी॰वी॰ कह लगाया गया ?
a) जदुखेड़ा (धार)
b) रुपगडी (ग्वालियर)
c) कस्तूरबा ग्राम (इंदौर) ✅
d) बेड़न (सीधी)

Qu2:- मध्यप्रदेश मे दूर संचार सेवाओ की स्थापना कब हुई ?
a) 1972
b) 1974 ✅
c) 1989
d) इनमे से कोई नही

Qu3:- मध्यप्रदेश मे आकाशवाणी का शुभारंभ यहा से हुआ 
a) इंदौर ✅
b) भोपाल
c) ग्वालियर
d) जबलपुर

Qu4:- मध्यप्रदेश मे कितने आकाशवाणी केंद्र है ?
a) 12
b) 15
c) 20 ✅
d) 22

Qu5:- मध्यप्रदेश मे दूरदर्शन सर्वप्रथम स्थापित किया गया था ?
a) इंदौर ✅
b) भोपाल
c) ग्वालियर
d) उज्जैन

Qu6:- मध्यप्रदेश मे कार्यक्रम निर्माण केंद्र है 
a) इंदौर
b) भोपाल ✅
c) ग्वालियर
d) इनमे से कोई नही

Qu7:-मध्यप्रदेश मे कितने डाकघर है ?
a) 5 हज़ार से अधिक
b) 6 हज़ार से अधिक
c) 7 हज़ार से अधिक
d) 8 हज़ार से अधिक ✅

Qu8:- विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कह स्थापित है 
a) मंडला
b) बालाघाट
c) धार
d) झाबुआ ✅

Qu9:- निम्न कथनो मे से असत्य कथन को चुनिये-
a) डाकघरो की संख्या 8329 है
b) टेलीफोन केंद्र की संख्या 2791 है
c) दूरदर्शन ट्रंसमीटर की संख्या 76 है ✅
d) टेलीफोन कोनेशनों की संख्या 2428 हज़ार है

Qu10:- प्रदेश का पहला टीवी स्टुडियो कह स्थापित किया गया  
a) भोपाल ✅
b) इंदौर
c) सागर
d) जबलपुर

Qu11: - सम्पूर्ण भारत में तार सेवा समाप्त कर दी गई 
a) 2012
b) 2013
c) 2014 ✅
d )2015

Qu12:- मध्य प्रदेश में पहली निजी टेलीफोन सेवा है
a) एयरसेल
b) आइडिया
c) एयरटेल ✅
d) बीएसएनएल

Qu13:- भारत में मेट्रो चैनल की शुरुआत हुई
a) 1983
b) 1984 ✅
c) 1985
d) none

Qu14:- सागर आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना हुई
a) 1995 ✅
b) 1996
c) 1997
d) 1998

Qu15:- भोपाल में अल्पशाक्ति ट्रांसमीटर स्थापित हुआ
a) 1982 ✅
b) 1983
c) 1984
d) 1985

Qu16:- इंदौर में उच्चशाक्ति ट्रांसमीटर स्थापित हुआ
a) 1982
b) 1983
c) 1984 ✅
d) 1985

Qu17:- मध्य प्रदेश में कितने निजी क्षेत्रों के एफ एम सेवा कार्यरत हैं
A. 2
B. 3 ✅
C. 4
D. 5

Qu18:- भोपाल में विज्ञापन प्रसारण सेवा का आरंभ हुआ
A. 1972
B. 1973
C. 1974
D. 1975 ✅

Qu19:- मध्य प्रदेश में पत्र पेटियों की संख्या है
A. 38168 ✅
B. 38186
C. 31886
d. 38618

Qu 20:- मध्य प्रदेश में वर्तमान में कितने रिले केन्द्र है
A. 67
B. 46
C. 78 ✅
D. 76

नोट➖ अगर ऑप्शन में 74 दिया हो 74 सही उत्तर होगा अन्यथा 76 सही होगा

21. मध्य प्रदेश मे दुसरा आकाशवाणी कब स्थापित हुआ ?
A. 1955
B. 1956 ✔
C. 1957
D. 1958

22. मध्य प्रदेश मे दुसरा आकाशवाणी कहा स्थापित हुआ ?
A. इंदौर
B. भोपाल ✔
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

23. मध्य प्रदेश मे तीसरा आकाशवाणी कब स्थापित हुआ ?
A. 1956
B. 1966
C. 1964 ✔
D. 1959

24. मध्य प्रदेश मे तीसरा आकाशवाणी कहा स्थापित हुआ ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C.जबलपुर
D. ग्वालियर ✔

25. मध्य प्रदेश का पेहला टी वी स्टूडियो कहा स्थापित कहा हुआ ?
A. इंदौर
B. भोपाल ✔
C.जबलपुर
D. ग्वालियर

26. भोपाल मे विज्ञापन प्रसारण सेवा कब स्थापित हुए ?
A. 1945
B. 1955
C. 1965
D. 1975 ✔

27. सागर आकाशवाणी केन्द्र कब स्थापित हुआ ?
A. 1996
B. 1992
C. 1995 ✔
D. 1997

28. प्रसारण की दृष्टि से सबसे अधिक छमता वाला आकाशवाणी केन्द्र कौनसा है ? 
A. इंदौर ✔
B. भोपाल
C.जबलपुर
D. ग्वालियर

29. मध्य प्रदेश में टेलीफोन केन्द्रो की संख्या कितनी है ?
A. 3050
B. 2634
C. 2560 ✔
D. 2340

30. रीवा आकाश वाणी केन्द्र की स्थापना कब हुए ?
A. 7 अगस्त 1976
B. 15अगस्त 1964
C. 22मई 1955
D. 2अक्टूबर 1977 ✔

Q.31 मध्यप्रदेश में शासकीय पोस्ट एंड टेलीग्राम रिपेयरिंग सेंटर कहां पर स्थित है ?
A. इंदौर
B. जबलपुर ✔ 
C. ग्वालियर
D. भोपाल

Q.32 मध्य प्रदेश के कितने जिलों में टैलेक्स सुविधा उपलब्ध है ?
A. 15
B. 20
C. 43
D. 51 ✔ 

Q.33 मध्य प्रदेश की खेल पत्रिका कौन सी है ?
A. खेलकूद
B. खेल-खिलाड़ी
C. खेल हलचल ✔ 
D. आओ खेलें खेल

Q.34 देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा एयरटेल (टचटेल) कहां से प्रारंभ की गई थी ?
A. भोपाल
B. देवास
C. गुना
D. इंदौर ✔ 

Q.35 मध्यप्रदेश में दूरदर्शन का प्रसारण कब से शुरू हुआ?
A. वर्ष 1960-61
B. बर्ष 1972-73 ✔ 
C. बर्ष 1975-76
D. इनमे से कोई नही

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर, शैफाली जी बतरा, कंचन जी पिरथानी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website