Constitution of India Objective Questions Quiz 5

हमने Free Constitution of India Objective Questions Quiz 5 में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, State PSC, CDS, NDA, Patwari, Samvida, Police, SI, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा - 

Free Bhartiya Samvidhan Online MCQ Test Specific Instructions – 

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 30 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

Q1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए  
1. योजना आयोग भारत में योजना से संबंधित उत्तम निर्णय के निकाय है2.  भारतीय योजना आयोग के सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद की भी सचिव है
3. भारत के संविधान की सातवीं सूची की समवर्ती सूची में आर्थिक और सामाजिक नियोजन अंतर्विष्ट है
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सही है

Q2. अखिल भारतीय सेवा का गठन कर सकता है

Q3. अंतरराज्जीय परिषद की स्थापना कब हुई

Q4. वित्त आयोग का प्रधान कार्य है

Q5. प्रथम प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे

Q6. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे

Q7. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं

Q8. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है

Q9. निम्नलिखित में से कौन केंद्र एवं राज्यों में करों के बंटवारे के लिए मापदंड की अनुसंशा करता है


Q10. भारत में किस प्रकार की प्रशासनिक सेवाएं हैं

Q11. राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य नहीं होते है

Q12. योजना आयोग का प्रमुख कार्य

Q13. योजना आयोग ने संघवाद को निरस्त कर दिया यह किसका विचार है

Q14. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको सौपते हैं

Q15. भारत की निर्वाचन आयोग के कार्य है
1. एक सशक्त एवं राज्य विधानमंडलों की सभी चुनाव कराना
2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना
3. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशाएं होने पर राष्ट्रपति शासन होने की संस्तुति करना
4. निर्वाचन सूची तैयार करने के कार्य का निरीक्षण निर्देशन एवं नियंत्रण करना

Q16. सन् 1969 में किस प्रधानमंत्री ने 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया

Q17 राष्ट्रपति अध्यादेश कितने काल तक प्रभावी रह सकता है

Q18 कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका फैसला कौन करता है


Q19 भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक चलने वाला प्रयोग था -

Q20 उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष शपथ ग्रहण करता है

Q21 संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार किया

Q22.  भारत के प्रधानमंत्री का पद -

Q23.  केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना कब हुई

Q24.  मूल अधिकार की घोषणा के लिय सबसे पहले माँग की

Q25.  विधान सभा मे अग्लौ इंडियन के सदस्य कौनसे अनु छेद मे चुने जाते ह

Q26 उच्चतम न्यायालय के मूल क्षेत्राधिकार शामिल हैं -
1. मूल अधिकारों का प्रवर्तन
2. राष्ट्रपति चुनाव के विवाद
3. अंतर सरकार विवाद
कूटो का प्रयोग कर सही उत्तर बताऐ:

Q27 भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों की संख्या में वृद्धि कैसे की जा सकती है

Q28 संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है

Q29 निम्न मे से कौन सा एक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय अधिकार क्षेत्र से संबंधित है

Q30 भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कौन कौन से कार्य है
1. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा
2. न्यायिक पुनरावलोकन करना
3. दण्डित कैदियों को क्षमा करना
4. राज्यों के बीच तथा राज्यों और केन्द्र विवादों का निर्णय करना
कूटो का प्रयोग कर सही उत्तर बताऐ:


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें

Our Important Articles & Test Series -


Specially thanks to - भरत चौधरी अलवर, लाल शंकर पटेल डूंगरपुर, कोमल शर्मा, नेहा शर्मा (झालावाड़), सुमन शर्मा

आपको हमारे द्वारा आयोजित Free Constitution of India Objective Questions Quiz 5 कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website