01. निम्नलिखित में से कौन सी महिला क्रिकेटर 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं? a) मिताली राज ✔ b) अमनप्रीत कौर c) सना मीर d) वहीदा रहमान
02. देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में किस स्थान पर की जाएगी ? a) सोनीपत b) झज्जर c) कैथल d) रेवाड़ी ✔
03. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है ? a) ए.बी. वर्मा b) सी.के.चौधरी c) ऋषि कुमार शुक्ला ✔ d) आशुतोष कुमार जैन
04. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में किस स्थान पर 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया है ? a) कोहिमा b) लद्दाख ✔ c) दीमापुर d) सियाचिन
05. अमेरिका और रूस ने हाल ही में किस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है? a) INF ✔ b) IRF c) NWT d) NTT
06. नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में निम्न में से किस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है ? a) राहुल शर्मा b) अरिबम श्याम शर्मा ✔ c) मोहन सचदेवा d) ओबराय वर्मा
07. आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर किस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है ? a) दीप्ति शर्मा b) झूलन गोस्वामी c) स्मृति मंधाना ✔ d) मिताली राज
08. विश्व कैंसर दिवस निम्न में से किस दिन को मनाया जाता है ? a) 04 फरवरी ✔ b) 05 फरवरी c) 07 जनवरी d) 10 जनवरी
09. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राष्ट्रीय स्मारक स्थल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में बनाये गये संग्रहालय का उद्घाटन किया है ? a) क़ुतुब मीनार b) ताजमहल c) इंडिया गेट d) लाल किला ✔
10. रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा राज्य 11.3% की दर के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में राज्यों के विकास दर के मामले में टॉप पर रहा ? a) बिहार ✔ b) उत्तर प्रदेश c) मध्य प्रदेश d) राजस्थान
11. यूएनसीसीडी (मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए सयुक्त राष्ट्र अभिसमय) कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया जायेगा ? a) स्वीडन b) दुबई c) भारत ✔ d) ऑस्ट्रेलिया
12. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये फैसले के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा कितना प्रतिशत निर्धारित है ? a) 40% b) 50% ✔ c) 60% d) 70%
13. भारत रत्न से सम्मानित किस वैज्ञानिक को हाल ही में प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है ? a) सीएनआर राव ✔ b) टीएन चंद्रशेखरन c) आरके स्वामी d) विश्वास राव
14. किस देश के राष्ट्रीय बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ? a) नेपाल ✔ b) चीन c) रूस d) जापान
15. रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है ? a) रूस b) नेपाल c) भारत ✔ d) पाकिस्तान
0 Comments