Current Affairs : 08 April 2019 ( नवीनतम समसामयिकी )

Current Affairs : 08 April 2019


नवीनतम समसामयिकी महत्वपूर्ण प्रश्न


1. भारत और इटली के बीच सातवें विदेशी कार्यालय परामर्श निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित हुआ ?
अ. रोम
ब. नई दिल्ली ✔
स. मुंबई
द. पुणे

2. निम्नलिखित में से किस देश ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायद पदक से सम्मानित किया ? 
अ. ओमान
ब. संयुक्त अरब अमीरात ✔
स. सऊदी अरब
द. इजराइल

3. चालू वित्त वर्ष में भारत के लिए एशियाई विकास बैंक ( ADB ) द्वारा अनुमानित विकास दर क्या है ?
अ. 7 %
ब. 7. 2%  ✔
स. 7. 4%
द. 7.6 %

व्याख्या - ADB ने कहां की चालू वित्त वर्ष मैं भारत के 7.2% की दर से बढ़ने की उम्मीद है 2020 में इसके 7.3% बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि नीतिगत दरों में कटौती की जाती है और घरेलू मांग को बढ़ाते हुए किसानों को आय समर्थन प्राप्त होता है

4. फीफा के पहले भारतीय सदस्य कौन बने है ?

[A] उर्जित पटेल
[B] प्रफुल्ल पटेल ✔
[C] लियोनेल मेसी
[D] रोनाल्डो 

5. GAIL और BHEL ने किस परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है 

  1. इलेक्ट्रिक रेल

  2. इलेक्ट्रिक मोटर

  3. सौर उर्जा ✔

  4. मेट्रो ट्रेन


6. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्वि-मासिक नीति में RBI ने Repo rate को कितना रखा है?
【A】6% ✔
【B】7%
【C】6.5%
【D】7.2%

व्याख्या- RBI की मौद्रिक नीति समिति ने Repo rate ( अल्पकालिक उधार दर ) में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी के साथ 6% पर रखा है। यह निर्णय RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिया गया है। यह इस वर्ष की पहली द्वि-मासिक मौद्रिक नीति बैठक थी, इसका आयोजन 2-4 अप्रैल के दौरान किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की।

7. शिकागो के इतिहास की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला मेयर कौन बनीं ?
【A】मैरी लाइटफुट
【B】अन्ना लाइटफुट
【C】लोरी लाइटफुट ✔
【D】इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- लोरी लाइटफुट शिकागो के इतिहास की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला मेयर बनीं। वे पूर्व संघीय अभियोजक भी हैं। वे रहम एमानुएल की जगह लेंगी।

8. हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने समलैंगिकता के लिए मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया है ?
【A】ब्रूनेई ✔
【B】शिंगाई
【C】वियतनाम
【D】ये सभी

व्याख्या- ब्रूनेई ने कठोर इस्लामिक कानून लागू किया है जिसके मुताबिक समलैंगिकता के लिए दोषी को पत्थर से मृत्युदंड दिया जायेगा। ब्रूनेई दक्षिण-पूर्व एशिया में राष्ट्रीय स्तर पर शरिया लागू करने वाला प्रथम देश है।

9. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में मैत्री पुल का निर्माण किया ?
【A】असम
【B】केरल
【C】जम्मू-कश्मीर ✔
【D】हिमाचल प्रदेश

व्याख्या- हाल ही में भारतीय सेना ने मात्र 40 दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया।इस पुल का निर्माण “फायर एंड फ्यूरी कोर्प्स” की “साहस और योग्यता” रेजिमेंट के कॉम्बैट इंजिनियर्स द्वारा किया गया है।इस पुल की कुल लम्बाई 260 फीट है। इस पुल का नाम “मैत्री ब्रिज” रखा गया है। इस पुल से लद्दाख क्षेत्र में चोगलामसर, स्तोक तथा चुचोत गाँव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

10. अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
【A】3 अप्रैल
【B】4 अप्रैल ✅
【C】5 अप्रैल
【D】6 अप्रैल

व्याख्या- प्रतिवर्ष चार अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय माइन जागरूकता दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लैंडमाइंस, युद्ध के विस्फोटक अवशेष तथा उनके समापन के बारे में जागरूकता फैलाना है।

11. हाल ही में किस स्वास्थ्य संतान ने स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर 2019 रिपोर्ट जारी की ?
【A】Health Effects Institute
【B】Institute for health metrics and evaluation
【C】दोनों ने ✔
【D】इनमे से कोई नहीं

व्याख्या- हाल ही में अमेरिकी संस्थानों Health Effects Institute (HEI ) तथा Institute for health metrics and evaluation (IMHE) ने हाल ही में वैश्विक वायु गुणवत्ता पर स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर-2019 नामक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में वायु प्रदूषण से होने वाली 5 मिलियन मौतों में से आधी मौतें चीन और भारत में होती हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PM 2.5 टाइप 2 मधुमेह का तीसरा सबसे बड़ा कारक है।

12. NuGen मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
【A】जापान
【B】वियतनाम
【C】चीन
【D】भारत ✔

व्याख्या- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ( ICAT ) द्वारा NuGen मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन 27 से 29 नवम्बर, 2019 को मानेसर, एनसीआर में किया जायेगा।इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विचारों को साझा करना, नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाना तथा ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के विकास पर बल देना है।

13. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा फायेंग गाँव भारत के किस राज्य में स्थित है?
【A】मेघालय
【B】मणिपुर ✔
【C】नागालैंड
【D】पांडुचेरी

व्याख्या- मणिपुर का फायेंग गाँव भारत की पहला कार्बन-सकारात्मक बस्ती है। कार्बन-सकारात्मक गाँव परियोजना के हिस्से के रूप में इस गाँव को 10 करोड़ रुपये की ग्रांट प्रदान की जायेगी, इसका उपयोग गाँव से होकर बहने वाली मक्लांग नदी के निकटवर्ती क्षेत्र में वृक्षरोपण के लिए किया जायेगा। इस धनराशी का उपयोग जल स्त्रोत, सोलर लाइट्स, पोल्ट्री फार्म, ईको रिसोर्ट इत्यादि की स्थापना के लिए किया जायेगा। कार्बन सकारात्मक गाँव का टैग उस गाँव को दिया जाएगा जाता है जो अपने कार्बन उत्सर्जन की मात्रा से अधिक कार्बन का प्रच्छादन करता है।

14. हाल ही मे किसने ने उड़ानों मे इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग से लाइसेंस प्राप्त किया है?
【A】MTNL
【B】AIRCEL 
【C】BSNL ✔
【D】IDEA

व्याख्या- BSNL ने उड़ानों मे इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग से लाइसेंस प्राप्त किया है।

15. कालिया योजना निम्न में से किस राज्य की किसानों के लिए शुरू की गई थी ?
अ. झारखंड
ब. तेलंगाना
स. उड़ीसा ✔
द. बिहार

व्याख्या - Kaliya 's full form = krushak assistance for livelihood and income augmentation_

16. तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस शहर में किया
गया है?
अ. लखनऊ ✔
ब. आगरा
स. कोलकाता
द. पुणे

व्याख्या- उपराष्ट्रपति ने लखनऊ में डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा सम्मेलन कार्डियोलॉजी मैं नए नवाचारो को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है जो रोगियों कुल लागत प्रभावी कार्डियोलॉजी देखभाल देने में मदद कर सकता है!

17. हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने किस देश के ग्रह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया ?

(1) साउथ अफ्रीका
(2) यमन  ✔
(3) मालदीव
(4) दक्षिण कोरिया

व्याख्या:- अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने यमन देश के गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किए जिसमें बाहर निकलने के पक्ष में 247 तथा इसके विरोध में 175 मत पड़े  

18. हाल ही में अमेरिका का कौन सा हेलीकॉप्टर भारत में खरीदा गया है ?

(1) चिनूक
(2) शुखोई
(3) हेलिना
(4) सिहोक ✔ 

व्याख्या:- अमेरिका ने भारत को 24 mh-60r रोमियो सीहोक हैलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी यह सोदा 2.4 अरब डॉलर लगभग 16000 करोड रुपए में बेचेगा इससे पहले अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को चार चिनूक हेलीकॉप्टर सौंप दिए हैं

भारतीय वायु सेना की शक्ति में वृद्धि के लिए अमेरिका से क्रय किए गए चार ch-47 F1 चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली खेप 10 फरवरी 2019 को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर उतरी इंचार्ज चिनूक हेलीकॉप्टर को मुद्रा पोर्ट से चंडीगढ़ ले जाया गया जहां इन्हें तैनात किया है 

19. हाल ही में वि जी पटेल का निधन हो गया वह एक प्रसिद्ध...... थे ?
अ. क्रिकेटर
ब. अर्थशास्त्री ✔
स. लेखक
द. पत्रकार

व्याख्या- विख्यात अर्थशास्त्री बिहार दास गोपाल दास पटेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया वह 79 वर्ष के थे उन्हें भारत में उधमिता आंदोलन के पिता के रूप में भी जाना जाता था!

20. चुनाव के दौरान मार्कर के रूप में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
अ. सोडियम क्लोराइड
ब. सोडियम आयोडाइड
स. सोडियम नाइट्रेट ✔
द. निम्न में से कोई नहीं

व्याख्या - इलेक्टोरल इंक अमित शाही इलेक्टोरल स्टैंन या डाई है जो चुनाव के दौरान मतदाताओं की तर्ज पर लगाया जाता है चुनाव शयाही में सिल्वर नाइट्रेट का उपयोग होता है!

21. इंटरनेशनल माइन अवेयरनेस डे ( International Mine Awareness Day ) कब मनाया जाता है ?

[A] 5 जून
[B] 22 अप्रैल
[C] 4 अप्रैल ✔
[D] 31 मई 

व्याख्या- 2005 में यूनाइटेड नेशन ने हर साल 4 अप्रैल को इंटरनेशनल माइन अवेयरनेस डे मनाने की घोषणा की थी।
5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस
22 अप्रैल - पृथ्वी दिवस
31 मई- तंबाकू निषेध दिवस

22. LIC के MD के रूप में किसने कार्यभार संभाला ?

[A] हेमंत भार्गव
[B] एमआर कुमार
[C] विपिन आनंद ✔
[D] टीसी सुशील कुमार 

व्याख्या -  विपिन आनंद ने भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के प्रबंध निर्देशक के रूप में कार्यभार संभाला है। LIC की कार्यकारिणी बोर्ड में 1 अध्यक्ष व 4 प्रबंध निदेशक होते हैं

23. ISRO ने अपने PSLV C -45 रॉकेट के द्वारा एक उन्नत खुफिया उपग्रह EMISET को कितने अन्य नैनो सेटेलाइट के साथ लॉन्च किया?
A 21
B 30
C 28 ✔
D 25

व्याख्या - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने 47 वें PSLV C 45 रॉकेट के द्वारा एक उन्नत खुफिया उपग्रह एमिसेट ( electronic intelligence satellite ) लॉन्च किया तथा इसके साथ 28 अन्य विदेशी नैनो उपग्रह लॉन्च किए जिनमें 24 अमेरिका, 1 स्पेन, 2 लिथुआनिया और 1 स्विट्जरलैंड का था यह सभी उपग्रह DRDO को डिफेंस की रिसर्च में मदद करेंगे

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website