WORLD, INDIA & All state current affairs For Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams.
प्रश्न-1. निम्न में से उचित कथन का चयन करें ? कथन- भारतीय रेलवे ने पहली बार डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदला कारण- भारतीय रेलवे के मिशन 100 फ़ीसदी विद्युतीकरण और कार्बन मुक्त एजेंडे को ध्यान में रखते हुए डीजल इंजन को नए प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक इंजन में विकसित किया है
(अ)- कथन सही कारण गलत (ब)- कथन और कारण दोनों सही ✔ (स)- कथन गलत कारण सही (द)- कथन और कारण दोनों ही गलत
व्याख्या➖ कथन और कारण दोनों ही सही भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे के मिशन 100 फ़ीसदी विद्युतीकरण और कार्बन मुक्त एजेंटों को ध्यान में रखते हुए डीजल इंजन कोने प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक इंजन में विकसित किया है
डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलने का काम 22 दिसंबर 2017 को शुरू किया गया था भारतीय रेलवे ने पहली बार डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलने का काम मात्र 69 दिन में किया यह काम ब्रॉडगेज नेटवर्क को पूरी तरह विद्युतीय कृत करने के प्रयास के तहत किया गया है इस बदलाव ने इंजन की शक्ति को 26 हॉर्स पावर से बढ़ाकर 5000 हॉर्स पावर कर दिया है
प्रश्न-2. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? 1-6 दिसंबर 2018 को नई कृषि निर्यात नीति को मंजूरी 2-नई निर्यात नीति के तहत कृषि के क्षेत्र मे 2022 तक निर्यात को दोगुना करना 3-नई निर्यात नीति के तहत जैविक उत्पादों के निर्यात पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाना
(अ)- कूट 1, 2, 3 सही ✔ (ब)- कूट 1, 2 सही (स)- कूट 2, 3 सही (द)- कूट 1, 3 सही
व्याख्या➖ 6 दिसंबर 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दी गई इसके तहत नई कृषि निर्यात नीति के तहत कृषि क्षेत्र का निर्यात साल 2022 तक दुगना कर 60अरब तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है
नई कृषि निर्यात नीति से चाय कॉफी चावल और अन्य चीजों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा इस नीति से वैश्विक कृषि व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी नई नीति के तहत ढांचागत सुविधा आधुनिकरण उत्पादों का मानकीकरण नियमन को बेहतर करने पर बल दिया साथ ही जैविक उत्पादों के निर्यात पर लगे सभी तरह के प्रतिबंधों को हटाने पर भी चर्चा की गई
प्रश्न-3. निम्न में से असत्य कथन छाटिये है ?
(अ)- चीन इरान के तेल का तीसरा बड़ा खरीदार है✔ (ब)- भारत ईरान के तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार है (स)- भारत ईरान से 300000 बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन खरीद सकता है (द)- भारत ने ईरान के साथ कच्चे तेल का भुगतान रुपए में करने का करार किया
व्याख्या➖ चीन ईरान के तेल का पहला सबसे बड़ा खरीददार है इसके पश्चात भारत दूसरा सबसे बड़ा खरीददार देश बनता है अमेरिका द्वारा दी गई 180 दिन की छूट के तहत ईरान से भारत मासिक आधार पर 12.5 लाख टन या डेढ़ करोड़ टन सालाना या रोजाना 300000 बैरल कच्चे तेल ही खरीद पा रहा है, इस साल भारत का इरान से कच्चे तेल का औसत आयात 560000 बैरल रोजाना रहा है
भारत को अमेरिका से यह छूट आयात मिटाने और एसक्रो भुगतान के बाद मिली है जबकि अन्य 7 देशों पर प्रतिबंध है भारत ने ईरान के साथ कच्चे तेल का भुगतान रुपए में करने का करार किया इसके तहत भारतीय रिफाइनरी कंपनियां नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी के यूको बैंक खाते में रुपए में भुगतान करेंगे
इसकी आधी रकम ईरान को भारत की तरफ से किए गए वस्तुओं के निर्यात के भुगतान के लिए रखी जाएगी अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत भारत की तरफ से ईरान को खाद्यान्न दवा और चिकित्सा उपकरणों का निर्यात किया जा सकता है
प्रश्न-4. निम्न में से सही कूट का चयन कीजिए ? 1-जम्मू कश्मीर और हरियाणा की सीमा पर रावी नदी पर शाहपुर कंडी बांध परियोजना को दी मंजूरी 2-इस परियोजना को 2022 तक पूरा किया जाएगा 3-इस प्रोजेक्ट को बनाने की योजना 17 साल पहले की गई थी 4-इस परियोजना से जम्मू संभाग में हरित क्रांति का सपना पूरा होगा
(अ)- कूट 2, 3 सही (ब)- कूट 1, 2, 3 सही (स)- कूट 1, 2, 3, 4 सही (द)- कूट 2, 3, 4 सही ✔
व्याख्या➖ कूट 2 3 4 सही 6 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमा पर रावी नदी पर शाहपुर कंडी बांध परियोजना को मंजूरी दी पंजाब सरकार और केंद्र सरकार इस परियोजना को 2022 तक पूरा कर लेगी इसका उद्देश्य भारत को उस फालतू बहने वाले पानी को रोककर इस्तेमाल करना जो माधोपुर हेडवर्क्स से होते हुए पाकिस्तान में चला जाता है
इसे कृषि क्षेत्र में सुधार होगा इस प्रोजेक्ट को बनाने की योजना 17 साल पहले की गई थी लेकिन राज्य सरकार के पास फंड की कमी होने के कारण इसे नहीं बनाया गया था यह बांध बनने के बाद पंजाब में 5000 हेक्टेयर और जम्मू कश्मीर में 32172 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी इस परियोजना को 2018 19 से लेकर 2022 तक बना कर तैयार किया जाएगा
इससे जम्मू संभाग के हरित क्रांति सपने को पूर्ण किया जा सकेगा भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत इस बांध को बनाने का फैसला किया गया पंजाब इस बांध के तहत 206 मेगा वाट की हाइड्रो पावर पैदा कर सकता है
प्रश्न-5. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल सिटीज रिसर्च में भारत का कौन सा शहर तेजी से ग्रोथ कर रहा है?
(अ)- सूरत ✔ (ब)- आगरा (स)- बेंगलुरु (द)- जयपुर
व्याख्या➖ ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल सिटी रिसर्च में गुजरात का सूरत शहर तेजी से ग्रोथ कर रहा है साल 2035 तक इस शहर की सालाना औसत ग्रोथ 9.17% रहने की उम्मीद है इस सूची में 8।58% के साथ दूसरे नंबर पर आगरा और 8.5% के साथ तीसरे नंबर पर बेंगलुरु हो सकता है
इस रिपोर्ट के अनुसार इकोनामिक ग्रोथ करने वाले 20 शहरों में टॉप 10 में भारत के शहर हैं इसमें सूरत शहर नंबर एक पर है सूरत हीरो के व्यापार वाला प्रमुख शहर है यहां से दुनिया भर में हीरो का व्यापार होता है हीरो के व्यापार के साथ सूरत आईटी हब के लिए भी जाना जाता है टेक्नोलॉजी के मामले में बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई भी सबसे आगे हैं
प्रश्न-6.. निम्न में से असत्य कथन छाटिऐ- ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार ?
(अ)- भारतीय शहरों का इकोनामिक आउटपुट दूसरे शहरों के मुकाबले अधिक होगा ✔ (ब)- अफ्रीकी शहर मोम पेह तेजी से विकास करने वाला शहर हो सकता है (स)- मुंबई शहर जनसंख्या की दृष्टि से टॉप 10 शहरों की लिस्ट से बाहर हो सकता है (द)- 2035 तक न्यूयॉर्क शहरी अर्थव्यवस्था वाले शहरों में पहले नंबर पर बना रहेगा
व्याख्या➖ ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शहरों का इकोनामिक आउटपुट दूसरे शहरों के मुकाबले कम रहेगा क्योंकि 2019 से 2035 के बीच दुनिया भर के बीच तेजी से विकास करने वाले शहरों में से 17 शहर भारत के हैं अन्य देशों में अफ्रीकी शहर मोम पेह तेजी से विकास करने वाला शहर हो सकता है
ऑक्सफर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से मुंबई टॉप 10 शहरों की सूची से बाहर हो सकता है इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2035 तक न्यूयॉर्क हमेशा की तरह शहरी अर्थव्यवस्था वाले शहरों में पहले नंबर पर बना रहेगा इसी में दूसरे नंबर पर टोक्यो और तीसरे नंबर पर लॉस एंजेलिस होगा
प्रश्न-7.. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? 1-7 दिसंबर 2018 को रघु राम सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया 2-कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बैंकिंग कॉरपोरेट गवर्नेंस और इकोनामिक पॉलिसी के महारथी हैं 3-मुख्य आर्थिक सलाहकार का काम औद्योगिक विकास और विदेश व्यापार जैसे मामलों पर सरकार को सलाह देना 4-मुख्य आर्थिक सलाहकार अर्थव्यवस्था की हालत के बारे में समय-समय पर प्रमुख आंकड़े भी जारी करता है
(अ)- कूट 1, 2, 4 सही (ब)- कूट 1, 2, 3 सही (स)- कूट 2, 3, 4 सही ✔ (द)- कूट 1, 2, 3, 4 सही
व्याख्या➖ 7 दिसंबर 2018 को कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को अरविंद सुब्रमण्यन के स्थान पर मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई यह 3 वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे कृष्णमूर्ति सुब्रमनियन इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस हैदराबाद के प्रोफेसर हैं कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और सितंबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर रह चुके
रघुराम राजन के मार्गदर्शन में वित्तीय अर्थशास्त्र में भूत स्कूल ऑफ बिजनेस शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है यह कॉरपोरेट गवर्नेंस पर पूंजी व्यापार नियामक सेबी की विशेषज्ञ समिति और बैंकों के गवर्नेंस पर भारतीय रिजर्व बैंक की समिति के सदस्य रह चुके हैं मुख्य आर्थिक सलाहकार का मुख्य काम औद्योगिक विकास और विदेश व्यापार जैसे मसलों पर सरकार को सलाह देना है
इस पद पर आसीन व्यक्ति औद्योगिक उत्पादन के नवीन और बदलते ट्रेस का विश्लेषण कर सरकार को जानकारी देता है अर्थव्यवस्था की हालत के बारे में समय-समय पर प्रमुख आंकड़े भी जारी करता है जिनमें सालाना आर्थिक सर्वे प्रमुख हैं
प्रश्न-8. सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट कब से लागू किए जा रहे हैं ?
(अ)- 1 जनवरी 2019 से (ब)- 1 फरवरी 2019 (स)- 1 मार्च 2019 (द)- 1 अप्रैल 2019 से ✔
व्याख्या➖ सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से सभी वाहनों में में हाई सिक्योरिटी नंबर अनिवार्य किए जा रहे हैं हाई सिक्योरिटी प्लेट डायनेमिक होगी जिसमें जीपीएस आधारित चिप लगी होगी इसकी मदद से पुलिस कंट्रोल रूम अथवा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कभी भी किसी भी गाड़ी को ट्रैक कर सकता है दिल्ली में 4 साल से हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाई जा रही है
इस प्लेट में लेजर मार्क से लिखी गई कम से कम 7 अंकों वाली स्थाई पहचान संख्या होगी इन प्लेटो को निकाला यान से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती ऐसा करने पर यह टूट जाएंगे इस प्रकार की प्लेट का उपयोग करने से वाहन चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगेगी यह हाई सिक्योरिटी प्लेट 5 साल की गारंटी के साथ आएंगे
इस पर लगा ले जा रही स्टेशन मार्ट निकालने पर यह खराब हो जाएगा नोटिफिकेशन में वाहन निर्माताओं को अपनी पुरानी गाड़ियों के लिए भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की व्यवस्था करने को कहा गया है इससे महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी
प्रश्न-9.. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? 1- चेहरे की पहचान तकनीकी के माध्यम से भारत ने 4 दिन में 3000 गुमशुदा बच्चों की पहचान की 2- भारत जैसे देशों में कृत्रिम इंटेलिजेंस ने सकारात्मक लाभ के लिए फेशियल रिकग्निशन का उपयोग किया 3- फेशियल रिकग्निशन का उपयोग दो प्रकार से किया जा सकता है 4- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इसके दुरुपयोग रोकने का अच्छा उदाहरण पेश करेगी
(अ)- कूट 1, 2, 3 सही (ब)- कूट 1, 2, 4 सही (स)- कूट 2, 3, 4 सही (द)- कूट 1, 2, 3, 4 सही ✔
व्याख्या➖ माइक्रोसॉफ्ट प्रेसिडेंट ब्रेड स्मिथ ने चेहरे की पहचान तकनीक की उपयोग के लिए भारत का उदाहरण दिया जहां पर इस तकनीक से 4 दिनों में लगभग 3000 गुमशुदा बच्चों की पहचान की गई माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को इसका दुरुपयोग रोकने वाली कंपनियों का उदाहरण पेश करने हेतु उम्मीद की गई
इस नई तकनीक में फेशियल रिकग्निशन के यूजर का 2 तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है इससे दुनिया के लोगों के लिए कई नए और सकारात्मक लाभ तैयार किए गए हैं भारत जैसे देशों में कृत्रिम इंटेलिजेंस ने सकारात्मक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल किया और दिल्ली पुलिस ने इसका उपयोग करते हुए चेहरे की पहचान तकनीक के माध्यम से 3000 गुमशुदा बच्चों की पहचान की
प्रश्न-10.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? कथन- अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा कारण- दुनिया में आतंक फैलाने वाले और अमेरिका वह इसराइल को लगातार खत्म करने की धमकी देना
(अ)- कथन सही कारण गलत (ब)- कथन गलत कारण सही (स)- कथन और कारण गलत (द)- कथन और कारण सही ✔
व्याख्या➖ कथन और कारण दोनों ही सही अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देना चाहता क्योंकि वह दुनिया में आतंक फैलाने वाले और अमेरिका वालों को लगातार खत्म करने की धमकी देता आया है इस कारण अमेरिका सरकार ने ईरान पर अब तक सबसे कठोर प्रतिबंध लगाए हैं
इसी के साथ भारत और चीन से भी इरान से तेल आयात में कटौती करने को कहा है तभी से दोनों देशों ने तेल आयात में भारी कटौती की है दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रतिबंध को बताया आर्थिक आतंकवाद
Q.11. निम्न में से सत्य कथन है?
A. प्रदेश में दो दिवसीय आईटी जॉब फेयर का आयोजन कोटा में किया गया B. इसका शुभारंभ कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सांसद ओम बिरला ने किया C. इसका आकर्षण का केंद्र रोबोट बुधीया रहा D. उपर्युक्त सभी कथन सत्य है ✔
व्याख्या - एक आयोजन 7- 8 सितंबर 2018 में किया गया
Q.12. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 जुलाई 2018 को दो समितियों का गठन किया गया इन दोनों का कार्यकाल कितना निश्चित किया गया?
A. 2 ✔ B. 3 C. 6 D. 7
व्याख्या - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 जुलाई 2018 को दो समितियों राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक जागरूकता समिति जोधपुर का गठन किया गया। पहली समिति का अध्यक्ष न्यायमूर्ति संगीत राज लोढा को बनाया गया
मनोनीत सदस्य 14 समिति का कार्यकाल 2 वर्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक जागरूकता समिति जोधपुर 👉🏻इसके अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष होंगे और राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव ही इसके पदेन सचिव होंगे
पदेन सदस्य राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जोधपुर की अध्यक्ष तथा राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक होंगे इस समिति का कार्यकाल भी 2 वर्ष के लिए रखा गया
Q.13. निम्न में से गलत कथन है ?
A. छबड़ा थर्मल पावर प्लांट ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार प्रतिमाह उत्पादन की श्रेणी में अक्टूबर माह में सर्वाधिक बिजली का उत्पादन किया B. प्लांट की चारों इकाइयों ने अक्टूबर 2018 में 7225.42 लाख यूनिट का उत्पादन 97.1प्रतिशत पीएलएफ पर किया C. अक्टूबर 2018 में इसके चारों इकाइयों ने 98.33%उपलब्धता पर अनवरत बिजली उत्पादन की D. छबड़ा थर्मल पावर प्लांट बूंदी में स्थित है ✔
व्याख्या - छबड़ा थर्मल पावर प्लांट बांरा जिले में स्थित है अक्टूबर 2018 में इस पावर प्लांट की स्थापना के बाद से ही 1 महीने में सर्वाधिक बिजली उत्पादन हुई इसके साथ ही अक्टूबर माह में बिजली उत्पादन के लिए आयल की खपत 0.143 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही , जो कि आरइआरसी के तय मनको से कम है
Q.14. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य देखभाल और आरोग्य के क्षेत्र में भारत और जापान सरकार के कनागवा प्रीफैक्चरल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओसी) को मंजूरी दे दी , यह मंजूरी कब दी गई?
A. 03 दिसंबर 2018 B. 04 दिसंबर 2018 C. 05 दिसंबर 2018 D. 06 दिसंबर 2018 ✔
व्याख्या - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 06 दिसंबर 2018 को स्वास्थ्य देखभाल और आरोग्य के क्षेत्र में भारत और जापान सरकार के कनागवा प्रीफैक्चरल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओसी) को मंजूरी दे दी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई।
Q.15. हाल ही में किसे मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया ?
A. अरविन्द सुब्रमनियन B. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ✔ C. अनिल सुब्रमण्यम D. इनमे से कोई नहीं
व्याख्या - केंद्र सरकार ने 07 दिसम्बर 2018 को कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। वे अरविन्द सुब्रमनियन की जगह लेंगे।
Q.16. जिस राज्य की कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग प्रदान किया जायेगा ? A. उड़ीसा ✔ B. असम C. राजस्थान D. मध्य प्रदेश
व्याख्या - उडीसा राज्य की कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग प्रदान किया जायेगा।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
MAMTA SHARMA KOTA, Annu Gehlot, Jodhpur, कंचन पिरथानी
0 Comments