WORLD, INDIA & All state current affairs For Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams.
प्रश्न-1. निम्न में से सत्य कथन छाटिये ?
(अ)- भारत की पूर्व वरिष्ठ राजनयिक प्रीति सरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया (ब)- भारतीय राजनीति प्रीति सरन को संयुक्त राष्ट्र में एशिया प्रशांत सीट के लिए चुना गया ✔ (स)- उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2018 से 5 वर्षों के लिए होगा (द)- संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार परिषद का मुख्यालय अमेरिका में है
व्याख्या- भारत की पूर्व वरिष्ठ राजनयिक प्रीति सरन को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार परिषद की एशिया प्रशांत सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है जहां इनका कार्यकाल 1 जनवरी 2019 से शुरू होगा जो कि 4 वर्ष के लिए है इस परिषद का मुख्यालय जिनेवा में है इसकी वर्ष में दो बैठक आयोजित की जाती है
प्रश्न-2. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? 1-सरकार द्वारा गैर बीमा कृत लोगों को भी ईएसआईसी अस्पताल में मेडिकल सुविधा देने का फैसला किया गया 2-इस फैसले के तहत ओपीडी में इलाज के लिए ₹20 और भर्ती होने पर सीजीएचएस पैकेज का 40% देना होगा 3-इस फैसले का निर्णय संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में 176 भी बैठक में लिया गया
(अ)- सभी कथन सही है (ब)- कथन 1, 2 सही है (स)- कथन 1, 3 सही है (द)- कथन 2, 3 सही है
व्याख्या➖ कथन 1,3 सही है- सरकार द्वारा गैर बीमा कर लोगों को भी ईएसआईसी अस्पतालों में मेडिकल सुविधा देने का फैसला किया गया इस फैसले के तहत गैर बीमा कृत लोगों को भी ईएसआईसी अस्पताल में मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाएगा
जिसके लिए ओपीडी में इलाज के लिए ₹10 और भर्ती होने पर सीजीएचएस पैकेज का 25% देना होगा इस निर्णय के तहत दवाइयां वास्तविक कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आम लोगों को किफायती दर पर उच्च स्तर की मेडिकल सुविधा मिलेगी साथ ही अस्पतालों के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल भी किया जा सकेगा उपरोक्त निर्णय केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित 176वी बैठक में लिया गया
प्रश्न-3. निम्न मैं से किन दो देशों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित आपसी सहमति के मसौदे को 7 दिसंबर को मंजूरी प्रदान की गई ?
(अ)- भारत अमेरिका (ब)- भारत जापान ✔ (स)- भारत रूस (द)- भारत अफगानिस्तान
व्याख्या- 7 दिसंबर 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के विश्वास सुविधाओं से संबंधित एक आपसी सहमति के मसौदे को मंजूरी प्रदान की इस मंजूरी के बाद अब दोनों देश पारंपरिक औषधि प्रणालियों के क्षेत्र में भी परस्पर सहयोग कर सकेंगे डाक विभाग की सेवाएं सुधारने के लिए भी दोनों देशों के बीच हुए समझौते को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है
प्रश्न-4. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- भारत और फ्रांस ने अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग संबंधी एक समझौता किया ✔ (ब)- केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 7 दिसंबर को इस समझौते को मंजूरी प्रदान की गई (स)- दोनों देशों के बीच समझौते पर सितंबर 2018 में सहमति बनी (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या➖ भारत और अल्जीरिया ने अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग संबंधी एक समझौता किया जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 दिसंबर को अपनी मंजूरी प्रदान की इन दोनों देशों के बीच समझौते पर सितंबर 2018 में सहमति बनी थी
प्रश्न-5. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ? कथन- आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में विश्व बैंक की सहायता से स्मार्ट पहल को आरंभ किया कारण- इसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प करना है व कृषि वैल्यू चैन का पुनरुत्थान करने के प्रयास किया जाना
(अ)- कथन सही कारण गलत (ब)- कथन गलत कारण सही ✔ (स)- कथन और कारण दोनों सही (द)- कथन और कारण दोनों गलत
व्याख्या➖ कथन गलत कारण सही महाराष्ट्र सरकार ने विश्व बैंक की सहायता से स्टेट ऑफ महाराष्ट्र एग्रीबिजनेस एंड रूरल ट्रांसफॉरमेशन(SMART) प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प करना और कृषि वैल्यू चैन का पुनरुत्थान करने के प्रयास किए जाएंगे इस प्रोजेक्ट में 1000 गांव के सीमांत किसानों पर विशेष फोकस किया जाएगा
यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की किसानों की आय को दोगुना करने की योजना का एक भाग है इसके शुरू होने के बाद बड़े कारपोरेट तथा किसान उत्पादक समूह के बीच 50 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य फसल की कटाई के बाद के लिए सपोर्ट वैल्यू चैन का निर्माण करना है और कृषि व्यापार को बढ़ावा देना है इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन 10000 गांव में किया जाएगा
प्रश्न-6. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? कथन- वर्ष 2018 के विश्व मृदा दिवस की थीम "मृदा प्रदूषण रोको" है कारण- मृदा प्रदूषण का प्रमुख कारण औद्योगिक प्रदूषण तथा खराब मृदा प्रबंधन है
(अ)- कथन गलत कारण सही (ब)- कथन और कारण दोनों सही ✔ (स)- कथन सही कारण गलत (द)- कथन और कारण दोनों गलत
व्याख्या➖प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है इसका आयोजन खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा किया जाता है वर्ष 2018 में आयोजित विश्व मृदा दिवस की थीम मृदा प्रदूषण रोको है संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व की कुल 1 तिहाई मृदा का क्षरण हो चुका है मृदा के गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारण मृदा प्रदूषण है
मृदा प्रदूषण का खाद्यान्न जल तथा वायु पर सीधा प्रभाव पड़ता है जो प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य को प्रभावित करता है मृदा प्रदूषण का प्रमुख कारण औद्योगिक प्रदूषण और खराब मृदा प्रबंधन है यह एक संयुक्त राष्ट्र की संस्था है जो संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद के दिन कार्य करती है इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी इसका मुख्यालय इटली के रूप में स्थित है वर्तमान में इस में कुल 194 सदस्य हैं
प्रश्न-7. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? 1- भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा कार्बन डाई ऑक्साइड उत्पादक देश है 2- वर्ष 2018 में भारत के कार्बन उत्सर्जन में 7.2% की वृद्धि हुई 3- वर्ष 2017 में भारत ने कुल 7% कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किया 4- भारत और अमेरिका अभी भी कोयले पर निर्भर है
(अ)- कूट 1, 2, 3 सही है (ब)- कूट 1, 2, 3, 4 सही है (स)- कूट 1, 3 सही है ✔ (द)- कूट 1, 4 सही है
व्याख्या➖ कूट 1,3 सही है✔ ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा कार्बन डाइऑक्साइड उत्पादक देश है वर्ष 2018 में भारत के कार्बन उत्सर्जन में 6.3% की वृद्धि हुई इसमें कोयला 7.1% तेल 2.9% और गैस 6% प्रमुख हैं वर्ष 2017 में भारत ने विश्व का कुल 7% कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन किया था
विश्व के 10 सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जन देश है चीन अमेरिका यूरोपीय संघ भारत रूस जापान जर्मनी ईरान सऊदी अरब तथा दक्षिण कोरिया इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन अभी भी काफी मात्रा में कोयले पर निर्भर है अमेरिका और यूरोपीय संघ धीरे धीरे कम कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं
प्रश्न-8. निम्न में से सत्य कथन का चयन करें ?
(अ)- एलियुद किप्चोगे को आईएएएफ द्वारा एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया ✔ (ब)- यह जापान के धावक हैं (स)- फ्रांस की कैटरीन को एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार में महिला वर्ग में सम्मानित किया गया (द)- उपरोक्त सभी
व्याख्या➖ एलियुद किप्चोगे को आईएएफ द्वारा पुरुष वर्ग में एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया है यह केन्या के धावक हैं महिला वर्ग में यह सम्मान कोलंबिया की कैटरिना इबरुगुएन को दिया जाएगा इन्हें यह सम्मान आईएएफ द्वारा मोनाको में ग्रीमाल्दी फोरम में दिया गया
प्रश्न-9. निम्न में से सही कथन का चयन करें? कथन- कश्मीरी लेखक मुश्ताक अहमद तंत्रे ने वर्ष 2018 का साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता कारण- इन्हें यह पुरस्कार इन की लघुकथा संग्रह पाँव के छाले के लिए दिया गया है (अ)- कथन सही कारण गलत ✔ (ब)- कथन गलत कारण सही (स)- कथन और कारण दोनों गलत (द)-कथन और कारण सही
व्याख्या➖ कश्मीरी लेखक मुश्ताक अहमद तंत्रे को उनकी लघु कथा संग्रह "आख" के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2018 प्रदान किया गया आख लघु कथा संग्रह को 2012 में प्रकाशित किया गया था इसमें अट्ठारह लघु कहानियां है इसके लिए 2014 में इन्हें राज्य कला साहित्य भाषा अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया था वर्तमान समय में मुस्ताक अहमद कश्मीर नगर में क्षेत्रीय समाचार इकाई में कार्य करते हैं
प्रश्न-10.. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? कथन- भारतीय तटरक्षक बल ने पोर्ट ब्लेयर में क्लीन सी 2018 का आयोजन किया कारण- निकोबार दीप तथा उत्तरी सुमात्रा के बीच स्थित ग्रेट चैनल एक समुद्री व्यस्ततम मार्ग यह जहां प्रतिदिन 200 समुद्री जहाज गुजरते हैं यह क्षेत्र तेल के फैलाव की घटना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है इसीलिए इस घटना से निपटने के लिए यह अभ्यास अत्यंत आवश्यक था (अ)- कथन सही कारण गलत (ब)- कथन और कारण दोनों सही ✔ (स)- कथन गलत कारण सही (द)- कथन और कारण दोनों गलत
व्याख्या➖ भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा पोर्ट ब्लेयर में क्लीन सी 2018 का आयोजन किया जिसका उद्देश्य तेल के फैलाव की घटना से निपटना है या व्यास नेशनल ऑयल स्पिल डिजास्टर कंटीन्जेसी प्लांट का हिस्सा है
निकोबार दीप तथा उत्तरी सुमात्रा के बीच ग्रेट चैनल एक व्यस्त समुद्री मार्ग है जहां 160 किलोमीटर चौड़ी खाड़ी से लगभग 200 समुद्री जहाज प्रति दिन गुजरते हैं यह विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री मार्ग में से एक है इसलिए यह क्षेत्र तेल के फैलाव की घटना से काफी संवेदनशील है इसीलिए तेल के फैलाव की घटना से निपटने के लिए यह अभ्यास अत्यंत आवश्यक है
प्रश्न-11. निम्न में से सही कूट का चयन करें ? कथन- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 7 दिसंबर को नई दिल्ली में "Ideate for India को लॉन्च किया कारण- इस चैलेंज के द्वारा स्कूली छात्रों समाज की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे और इसके साथ सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी साकार करने में सहायता प्राप्त होगी
(अ)- कथन सही कारण गलत (ब)- कथन गलत कारण सही ✔ (स)- कथन और कारण सही (द)- कथन और कारण गलत
व्याख्या➖ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली में Ideate for India को लांच किया इस राष्ट्रीय चैलेंज का उद्देश्य स्कूली छात्रों को अपने आसपास की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करना है यह सदा देश भर में छठी कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए है
इस राष्ट्रीय चैलेंज के द्वारा अगले 3 महीने में 1000000 छात्रों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है इस चैलेंज के द्वारा स्कूली छात्रों समाज के बेहतरी के लिए कार्य करेंगे और इसके साथ-साथ सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने में मदद मिलेगी इस चैलेंज को नेशनल e-governance डिवीजन तथा इंटेल इंडिया ने मिलकर बनाया है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments