Q. 1 ई वाहन नीति के तहत 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में कितने चार्जिंग स्टेशन बनेंगे A. 1000 B. 1050 C. 1100 D. 1500
Answer- A✔ व्याख्या- नीति आयोग के द्वारा ई वाहन को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 1000 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगेई वाहन के लिए फेम 2 योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपए की रकम दी गई है तथा चालू वित्त वर्ष में 4500 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है
Q.2 फिटनेस डिवाइस बनाने वाली का कंपनी GOQii के द्वारा जारी हेल्थ इंफ्लूएसर्स रिपोर्ट के मुताबिक सबसे बड़े हेल्थ इंफ्लूएसर्स किसे बताया गया है A. विराट कोहली B. रणवीर सिंह C. प्रियंका चोपड़ा D. नरेंद्र मोदी
Answer - D✔ व्याख्या- हाल ही में फिटनेस डिवाइस बनाने वाली कंपनी GOQii के द्वारा हेल्थ इंफ्लूएसर्स (लोगों को स्वास्थ्य के लिए प्रभावित करने वाले) लोग पर जारी 30 भारतीय लोगों की रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सबसे ऊपर रखा गया है
Q.3 हाल ही में लोकायुक्त का कार्यकाल 8 साल से घटाकर 5 साल करने के संबंधित विधेयक सदन में कब पास किया गया है? A. 7 जुलाई B. 6 जुलाई C. 8 जुलाई D. 9 जुलाई
Answer - C✔ व्याख्या- राजस्थान में अब लोकायुक्त का कार्यकाल 8 साल से घटाकर 5 साल कर दिया गया है। 8 जुलाई को कांग्रेस सरकार ने लोकायुक्त के कार्यकाल को 8 साल से घटाकर 5 साल करने का विधयेक सदन में पास करा लिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 6 मार्च को राज्य सरकार ने अध्यादेश के जरिए तत्कालीन लोकायुक्त एसएस कोठारी को हटा दिया था।तब से यह पद खाली चल रहा है।
भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लोकायुक्त का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 8 साल कर दिया था। राजस्थान सरकार देश में एक समानता के लिए राजस्थान सरकार लोकायुक्त शोधन विधेयक 2019 पारित करा रही है।
Q.4 अपग्रेड एटी टैक मिसाइल नाग परीक्षण कहा से किया गया ? A. पोकरण✅ B. जोधपुर C. पारादीप D. मुबंई
Answer - A✔ व्याख्या- अपग्रेड एटी टैक मिसाइल नाग का परीक्षण जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिग रेज से किया गया मारक क्षमता 500 मीटर से 5 किलोमीटर तक DRDO द्वारा विकसित है यह मिसाइल DRDO की स्थापना - 1958 अध्यक्ष - जी सतीश रेड्डी मुख्यालय - दिल्ली
Q.5 BSF ने भारत और किस देश की सीमा के पास सुदर्शन ऑपरेशन शुरू किया है ?
चीन
नेपाल
म्यांमार
पाकिस्तान
Answer - D✔ व्याख्या- पाकिस्तान -BSF ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान की सीमा के साथ घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत करने हेतु सुदर्शन ऑपरेशन शुरू किया है।
Q.6 08 जुलाई से किस देश के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नह्यान भारत के तीन दिवसीय दौरे आए है?
सऊदी अरब
ओमान
यूएई
कुवैत
Answer - C✔ व्याख्या- यूएई -संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नह्यान नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
Q.7 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में कनाडा ओपन 2019 का खिताब किसने जीता है?
किदांबी श्रीकांत
पारुपल्ली कश्यप
ली शि फेंग
Answer - C✔ व्याख्या- ली शि फेंग -बैडमिंटन में भारत को पारुपल्ली कश्यप कनाडा ओपन के पुरुष एकल खिताब में चीन के ली शि फेंग से हार गये।
Q.8 फीफा महिला विश्व कप 2019 किसने जीता है?
नीदरलैंड
यूएसए
फ्रांस
जर्मनी
Answer - B✔
Q.9 हाल ही में इंडियन मेंस वियर ब्रांड मान्यवर के ब्रांड अंबेस्टर कौन बने?
कार्तिक आर्यन
वरुण धवन
शाहरुख खान
सलमान खान
Answer - B✔
Q.10 हाल ही में प्रसिद्ध फुटवियर और पोशाक ब्रांड विभाग की नई ब्रांड अंबेस्टर कौन बनी है?
आलिया भट्ट
कैटरीना कैफ
दीपिका पादुकोण
विद्या बालन
Answer - B✔
Q. 11 हाल ही में भारत की किस महिला को सयुक्त राष्ट्र में महिला उप कार्यकारी निदेशक बनाया गया है ?* A. ममता B. अनिता भट्ट C. अनिता भाटिया D. सभी
Answer - C✔ व्याख्या- सयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रणनीतिक साझेदारी, संसाधन जुटाने एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महारत रखने वाली अनिता भाटिया को संसाधन प्रबन्धन, टिकाऊ एवं भागीदारी पर आधारित लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी सयुक्त राष्ट्र की इकाई यूएन वीमेन का उप कार्यकारी निदेशक 30 मई 2019 को नियुक्त किया है।
Q. 12 भारत का पहला यूपीआई बहीखाता किस ऐप ने लॉन्च किया है ?* A. PhonePe B. BHIM PAY C. BHARAT PAY D. Google pay
Answer - C✔
राजस्थान बजट 2019- 20 महत्वपूर्ण बिंदु
कृषि- Ease of doing business की तर्ज परEase off doing farming की कृषि की पहला बड़ा कदम उठाते हुए 1000 करोड़ की कृषक कल्याण कोष का गठन*
zero budget natural farming का प्रारंभ बांसवाड़ा टॉक, सिरोही, की 36 ग्राम पंचायतों की 20000 किसानों को शामिल करते हुए 10 करोड़ की लागत से
कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम- उन्नत कृषि तकनीक को सरल तरीके से किसानों तक पहुंचाने के लिए दो करोड़ का व्यय
राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना- के तहत अब तक 13 जिलों भरतपुर धौलपुर टो पाली सिरोही 12 झालावाड़ भीलवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ उदयपुर हनुमानगढ़ एवं श्री गंगानगर में 29 संयुक्त परियोजनाओं हेतु 262 करोड 40लाख के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किए जाएंगे
राजस्थान राज्य बाड़मेर में तेल का उत्पादन होने के बाद देश में मुंबई के बाद दूसरा अग्रणी तेल उत्पादक क्षेत्र बन गया है बाड़मेर क्षेत्र में 750 मिलियन 10 से अधिक खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन होता है जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 24% है
मूक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा जानने वाली दो भाषियों को सुविधा उपलब्ध करने हेतु 200 कार्मिकों को 3 माह का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा मूक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा जानने वाली दो भाषियों को सुविधा उपलब्ध करने हेतु 200 कार्मिकों को 3 माह का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा राज्य का पहला टैनिक सेंटर जामडोली जयपुर में खोला जाएगा !
0 Comments