Q.1- राष्ट्रीय डाक सप्ताह किस तारीख से मनाया जाएगा ?
A 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर B 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर✅ C 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर D 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर
व्याख्या:- डाक विभाग 9 से 15 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाएगा ताकि लोगों के जीवन में अपनी भूमिका और योगदान को उजागर किया जा सके।
Q.2- हाल ही में किसे भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् (सीएसआई) के रूप में नियुक्त किया गया है?
A आर एन रवि B तुषार मेहता C प्रवीण श्रीवास्तव ✅ D अनिल कुमार चौधरी
व्याख्या:- टीसीए अनंत के कार्यालय छोड़ने के आठ महीने बाद, सरकार ने 58 वर्षीय प्रवीण श्रीवास्तव को भारत का मुख्य सांख्यिकीविद् (सीएसआई) नियुक्त किया है।
Q.3- किस दूरसंचार कंपनी ने डेमिंग पुरस्कार, 2018 जीता है?
A इंडस टावर्स ✅ B एयरटेल C वोडाफ़ोन D बीएसएनएल
व्याख्या:- इंडस टावर्स, दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार टावर कंपनी (चीन के बाहर) ने 2018 के लिए डेमिंग पुरस्कार जीता है।
Q.4- शंघाई सहयोग संगठन की 17वीं सीएचजी बैठक किस देश में आयोजित की जाएगी?
A कजाखस्तान B उज़्बेकिस्तान C तजाकिस्तान ✅ D तुर्की
व्याख्या:- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 11 से 12 तारीख को दुशान्बे, ताजिकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की 17वीं सरकार के प्रमुखों की बैठक सीएचजी में भाग लेंगी।
Q.5 - हाल ही में भारत के नए सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया है?
A तुषार मेहता✅ B रणजीत कुमार C मुकुल रोहतगी D हरीश साल्वे
व्याख्या:- वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को भारत के नए सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद सॉलिसिटर जनरल का पद खाली हो गया था।
Q.6 - हाल ही में किसने 29 वें महालेखाकार सम्मेलन का उद्घाटन किया?
A राष्ट्रपति ✅ B प्रधान मंत्री C गृह मंत्री D रक्षा मंत्री
व्याख्या:- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में 29 वें महालेखाकार सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस साल के सम्मेलन का विषय है “डिजिटल युग में लेखापरीक्षा और लेखाप्रणाली”। जब सरकार डिजिटल भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी प्रगति कर रही हो तो ऐसे समय में यह सम्मेलन बेहद प्रासांगिक है।
Q.7- हेनली पासपोर्ट इंडेक्स, 2018 के अनुसार भारतीय पासपोर्ट का रैंक कौन सा है?
A 56 B 60 C 75 D 81 ✅
व्याख्या:- हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2018 में भारत को 81वां स्थान प्राप्त हुआ।
Q.8- हेनली पासपोर्ट इंडेक्स, 2018 के अनुसार भारतीयों को बिना वीजा के कितने देशों में यात्रा करने की पहुंच है?
A 52 B 56 C 60 ✅ D 64
व्याख्या:- सिंगापुर का पासपोर्ट 189 देशों में वीज़ा मुक्त या आने पर वीज़ा यात्रा की अनुमति देता है। भारतीय नागरिक 60 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं, इसमें भूटान, मॉरिशस, नेपाल, फिजी इत्यादि शामिल हैं।
Q.9- हेनली पासपोर्ट इंडेक्स, 2018 के अनुसार किस देश के पासपोर्ट को विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में घोषित किया गया है?
A जापान✅ B सिंगापुर C चीन D ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या:- जापानी पासपोर्ट को 2018 में दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट घोषित किया गया है। इस सूचकांक में जापान को पहला स्थान प्राप्त हुआ, जापानी नागरिकों को 190 स्थानों में वीज़ा-फ्री अथवा वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्राप्त है। इस सूची में जापान के बाद सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी तथा दक्षिण कोरिया का स्थान है। इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान और इराक सबसे नीचे हैं, इन दो देशों को केवल 30 देशों में ही वीज़ा-मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध है।
Q.10- भारत की पहली 2 जी (दूसरी पीढ़ी) इथनॉल बायो-रिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की गई है?
A पंजाब B हरियाणा C ओडिशा✅ D झारखंड
व्याख्या:- उड़ीसा के बारगढ में दूसरी पीढ़ी (2 जी) की इथनॉल बायो-रिफाइनरी बनेगी, जो देश में पहली होगी तथा चावल के भूसे से इथेनॉल का उत्पादन करेगी।
11. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को किया जायेगा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मूर्ति भारत के किस राज्य में बनी है?
【क】केरल 【ख】कर्नाटक 【ग】महाराष्ट्र 【घ】गुजरात
【घ】 गुजरात ✔ ★ भारत के गुजरात राज्य में बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ★ यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची होगी और वर्तमान में चीन में बुद्ध की मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी उचाई 128 मीटर है.
12. धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए किसने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाने के फैसला किया है? 【क】 हाईकोर्ट 【ख】सुप्रीमकोर्ट 【ग】केंद्र सरकार 【घ】नीति आयोग
【ख】सुप्रीमकोर्ट ✔ ★सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाने का फैसला किया है ★कोर्ट ने कहा है की अगर आपस की सहमति से दो वयस्कों के बीच बनाए गए समलैंगिक संबंध को अपराध नहीं माना जाएगा
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने आयुष्मान भारत योजना, मोदी केयर ,जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को कहां करें a. छत्तीसगढ़ b. झारखंड ✅ c. उत्तर प्रदेश d. बिहार.
व्याख्या ?? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ रांची झारखंड में 23 सितंबर 2018 को किया इस योजना से लगभग 10.74 करोड़ परिवारों को 50 करोड़ से अधिक रुपए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा इस प्रकार देश की करीब 40% जनसंख्या को इस योजना के तहत मेडिकल कवर मिल सकेगा इस योजना में लाभार्थी लगभग 1350 तरह की जांच व प्रोसीजर सर्जरी फ्री में करा सकेंगे दुनिया की सबसे बड़ी इस हेल्थ स्कीम को गैर भाजपा शासित पांच राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लागू किया गया योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में फ्री में इलाज मिल सकेगा जिसके लिए सरकार निजी अस्पतालों से राज्य सरकारों के माध्यम से समझौता कर रही है इस योजना की हेल्प लाइन नंबर 14555 है योजना का वित्त पोषण केंद्र सरकार का हिस्सा 60% तथा राज्य सरकार का 40% है इस योजना की पहली लाभार्थी हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली मौसमी है हरियाणा सरकार ने योजना के अंतर्गत मौसमी का उपचार करने वाले अस्पताल को 9000 का भुगतान किया
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments