प्रश्न-1.. वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री सी आर चौधरी द्वारा सिंगापुर में आयोजित छठे आरसीईपी अंतर-सत्रीय मंत्रिस्तरीय बैठक में कब भाग लिया गया?
व्याख्या➖ 12-13 अक्टूबर 2018 को सीआर चौधरी द्वारा सिंगापुर में आयोजित छठे आर सी ई पी अंतर सत्रीय मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लिया गया इस बैठक में 16 आरसीईपी देशों के मंत्रियों ने भाग लिया
इसमें आसियान देशों और आसियान के विदेश व्यापार समझौते के साझेदार देशों के बीच एक आधुनिक व्यापक और परस्पर लाभदायक आर्थिक साझेदारी समझौते के बारे में बातचीत की गई व्यापार वार्ता समिति के अगले दौर की बैठक ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में आयोजित की जाएगी
प्रश्न-2.. 15 अक्टूबर 2018 को किस मंत्री द्वारा विश्व के सबसे बड़े 46वें IHGF दिल्ली मेले का उद्घाटन किया गया ?
(अ)- सीआर चौधरी (ब)- अजय टम्टा ✔ (स)- राजनाथ सिंह (द)- पी चिदंबरम
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा द्वारा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में विश्व के सबसे बड़े 46 वे आई एच जी एफ दिल्ली मेले का उद्घाटन किया
यह मेला हथकरघा उत्पादों पर आधारित है इस मेले में 3200 से अधिक लोगों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है और 110 से अधिक देशों के खरीदारों ने यहां आकर भारतीय हथकरघा उत्पादों में अपनी रुचि दिखाई
प्रश्न-3.. छठे भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले 2018 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
(अ)- जयपुर (ब)- अहमदाबाद (स)- महाराष्ट्र (द)- नई दिल्ली ✔
व्याख्या➖ केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा 16 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में छठे भारतीय अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया जाएगा भारत दुनिया में रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है
इस मेले का आयोजन 3 दिन के लिए भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा किया गया है इस मेले में विभिन्न देशों के 218 से अधिक व्यक्ति भाग लेंगे विशेष रूप से इस मेले में जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्य के कारीगर द्वारा लगाए जाने वाली प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी केंद्रीय सिल्क बोर्ड भारतीय सिल्क उद्योग के भविष्य के विजन को प्रदूषित करने वाले एक थीम पवेलियन को स्थापित कर रहा है
प्रश्न-4.. 100% घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल करने मैं सहयोग देने के उद्देश्य से कर्मचारी और विभागों को किस योजना के तहत पुरस्कार योजना की घोषणा की गई?
(अ)- उज्जवला योजना (ब)- सौभाग्य योजना ✔ (स)- ज्योति योजना (द)- सूर्या योजना
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को राज्य मंत्री श्री आरके सिंह द्वारा बिजली वितरण कंपनियों राज्यों के विद्युत विभाग और उनके कर्मचारियों को संचालन क्षेत्र में 100% घरों में विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग देने के उद्देश्य से नई दिल्ली में सौभाग्य योजना के अंतर्गत पुरस्कार योजना की घोषणा की गई
31 दिसंबर 2018 तक सो प्रतिशत घरों के विद्युतीकरण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले डिस्कॉम विद्युत विभाग को राज्य के प्रधान सचिव द्वारा नामित पांच कंपनियों को प्रशस्ति पत्र प्रमाण दिए जाएंगे
भारत सरकार द्वारा सितंबर 2017 में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) लॉन्च की गई थी इसका उद्देश्य 31 मार्च 2019 तक देश में संपूर्ण रूप से घरों के विद्युतीकरण लक्ष्य को हासिल करना था इस योजना के तहत 1.65 करोड़ घरों का विद्युतीकरण हुआ है सौभाग्य योजना लॉन्च होने से पहले देश के 8 राज्यों ने आंध्र प्रदेश, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, पंजाब और तमिलनाडु ने 99% से अधिक घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था यह पुरस्कार 3 श्रेणियों में दिया जाएगा
प्रश्न-5.. युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण लाइसेंस कार्य क्रम की शुरुआत किस स्थान से की गई ?
(अ)- पंजाब (ब)- हरियाणा (स)- नई दिल्ली ✔ (द)- महाराष्ट्र
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुखलाल मंडाविया द्वारा नई दिल्ली में युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण लाइसेंस कार्यक्रम की शुरुआत की गई यह कार्यक्रम पीपीपी पहल है जिसे डिया जियो इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रेफिक एजुकेशन के सहयोग से चलाया जाएगा
इस कार्यक्रम के द्वारा 2020 तक सड़क दुर्घटना में 50% कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटना का 1.25% (1 वर्ष में 1.45 लाख से अधिक मौतें) भारत में होती है
पहले वर्ष में इस कार्यक्रम में देशभर में कुल 400 कार्यक्रमों के साथ 20 विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है इसके तहत सड़क सुरक्षा क्षमता निर्माण में 4624 यातायात अधिकारियों 6000 व्यवसायिक वाहन चालकों और 17 राज्यों के 64 से अधिक शहरों में विश्वविद्यालय के 5000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है
प्रश्न-6.. अप्रैल सितंबर 2018 के दौरान आयात में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कितने प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है?
(अ)- 15.18% (ब)- 16.14% (स)- 17.22% (द)- 16.16% ✔
व्याख्या➖ अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान आयात में अमेरिकी डॉलर के लिए आज से 16.16% की वृद्धि दर्ज की गई है सितंबर 2018 के दौरान आयात में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 10.45%( यह पिछले 5 माह में सबसे कम )और रुपए के लिहाज से 23.78% की वृद्धि आकी गई है कच्चे तेल की कीमतें ऊंची रहने के बाद भी वाणिज्य व्यापार घाटा अप्रैल सितंबर 2018 के दौरान 94.32 अरब अमेरिकी डॉलर और सितंबर 2018 में 13.98 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है जो पिछले 5 माह में सबसे कम है
प्रश्न-7.. अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान किन वस्तुओं के निर्यात में रुपए के लिए आज से 17.51% और अमेरिकी डॉलर के लिए आज से 10.25% की वृद्धि दर्ज की गई है?
(अ)- लोहा अयस्क (ब)- सीमेंट (स)- गैर पेट्रोलियम और गैर रत्न व जेवरात ✔ (द)- बिजली
व्याख्या➖ अप्रैल-सितंबर 2018 के दौरान केयर पेट्रोलियम और गैर रत्न व जेवरात के निर्यात में रुपए के लिहाज से 17.51% और अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 10.32% की वृद्धि हुई है
प्रश्न-8.. कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बाद भी वाणिज्य व्यापार घाटा सितंबर 2018 में कितने अरब अमेरिकी डॉलर आकर गया जो पिछले 5 माह में सबसे कम है?
(अ)- 12.25 अरब अमेरिकी डॉलर (ब)- 13.52 अरब अमेरिकी डॉलर (स)- 13.98 अरब अमेरिकी डॉलर✔ (द)- 14.78 अमेरिकी डॉलर
व्याख्या➖ कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बावजूद वाणिज्य व्यापार घाटा सितंबर 2018 में 13.98 अरब अमेरिकी डॉलर आका गया जो पिछले 5 माह में सबसे कम है सितंबर 2018 में वाणिज्यिक निर्यात ने रुपए के लिहाज से 9.65% की वृद्धि दर्शाई है प्रथम 6 महीने अप्रैल से सितंबर 2018 के दौरान वाणिज्यिक निर्यात में रुपए के लिए आज से 19.93 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 12.54% की वृद्धि दर्ज की गई है
प्रश्न-9.. 15 अक्टूबर 2018 को किस केंद्रीय मंत्री द्वारा राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के 11 वें दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान की गई?
(अ)- स्मृति ईरानी (ब)- डॉक्टर राजेंद्र शर्मा (स)- डॉक्टर महेश शर्मा ✔ (द)- राज्यवर्धन राठौर
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री तथा राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान कला इतिहास संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान के कुलाधिपति डॉ महेश शर्मा द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के 11 वें दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान की गई डेक्कन कॉलेज पुणे के कुलपति प्रोफेसर बीएफ हिंदे इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे इस समारोह में 23 पीएचडी सहित 176 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई संग्रहालय में m.a. तथा पीएचडी पाठ्यक्रम 1990 से शुरू किया गया
प्रश्न-10.. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से 9 राज्यों में किए गए अनुसंधान से प्रमुख फसलों के उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी कितने फ़ीसदी तक रही?
(अ)- 60% (ब)- 65% (स)- 70% (द)- 75% ✔
व्याख्या➖ प्रमुख फसलों के उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी 75% रही बागवानी में यह आंकड़ा 79% और फसल कटाई के बाद के कार्य में का 52% तक भागीदारी ग्रामीण महिलाओं की है
महिलाओं को कृषि की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न प्रमुख योजनाओं कार्यक्रमों और विकास संबंधी गतिविधि के अंतर्गत महिलाओं के लिए 30% से अधिक धन राशि का आवंटन किया गया है
राष्ट्रीय कृषि मेला संसाधन केंद्र द्वारा पुरुष कार्यक्रम संचालकों की मानसिकता व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से एक महिला संवेदनशील मॉड्यूल भी विकसित किया गया है इसके माध्यम से 2017-18 के दौरान कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के मैनेज ईई आई समिति और अन्य संस्थानों द्वारा 222 कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 5645 लोगों को प्रशिक्षित किया गया इसके अतिरिक्त आत्मा कार्यक्रम के तहत 98.14 लाख से अधिक महिला किसानों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है
प्रश्न-11.. महिला किसान दिवस समारोह का आयोजन कब किया गया?
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में महिला किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया आर्थिक रूप से सक्रिय 80% महिलाएं कृषि कार्य में लगी हुई है इनमें से लगभग 33% मजदूरों के तौर पर और 48% सुनियोजित किसानों के तौर पर कार्य कर रही हैं
प्रश्न-12.. नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर में भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के नए कारपोरेट कार्यालय का उद्घाटन कब किया गया?
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर में भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के नए कारपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया गया
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड ने देश के सभी 2,50,000 ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से जोड़कर भारत नेट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक भाग में बिना किसी अंतर के E governance, E health, education, E banking तथा नागरिकों को अन्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता करना
यह परियोजना मार्च 2019 तक पूरी कर ली जाएगी इस योजना के पहले चरण में 1,00,000 ग्राम पंचायतों को कवर करने का कार्य दिसंबर 2017 में पूरा कर लिया गया था
प्रश्न-13.. 15 अक्टूबर 2018 को वायु गुणवत्ता प्रदूषण से संबंधित इन मुद्दों के समाधान के लिए किस प्रणाली की शुरुआत की गई है?
(अ)- शुद्ध वायु पूर्व शुद्ध प्रणाली (ब)- वायु गुणवत्ता पूर्व स्वस्थ प्रणाली (स)- वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ✔ (द)- हवा गुणवत्ता पूर्व सावधान प्रणाली
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा वायु गुणवत्ता और प्रदूषण से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली की शुरुआत की गई
फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय क्षेत्र की इस नई योजना के तहत 1151. 80 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा
प्रश्न-14.. सितंबर 2018 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मैनेजर कितने प्रतिशत रही है?
(अ)- 4.12% (ब)- 5.13%✔ (स)- 6.14% (द)- 7.15%
व्याख्या➖ सितंबर 2018 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 5.13% रही सितंबर 2018 के दौरान सभी जिंसों के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12=100) पिछले महीने के 120.0 अंक से 0.7% बढ़कर 120.8 अंक (अनंतिम) हो गया है
प्रश्न-15. चालू वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर कितने प्रतिशत आंकी गई है?
(अ)- 3.87%✔ (ब)- 4.52% (स)- 1.50% (द)- 2.28%
व्याख्या➖ वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 3.87% आंकी गई है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति या महंगाई दर 1.50% थी
मासिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर सितंबर 2018 के दौरान सितंबर 2017 की तुलना में 5.13% रही जबकि इससे पिछले महीने यह 4.53% थी वहीं पिछले वर्ष इसी महीने में यह 3.14% थी प्राथमिक वस्तुओं के तहत प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 135. 1 अंक से बढ़कर 0.2% बढ़कर 135.4 अंक हो गया है
प्रश्न-16.. अतुल्य कलाम पुस्तक के हिंदी संस्करण का लोकार्पण किस केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया?
(अ)- सी आर चौधरी (ब)- राज्यवर्धन राठौर (स)- डॉक्टर भामरे✔ (द)- डॉक्टर महेश शर्मा
व्याख्या➖ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मोत्सव के अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे द्वारा अतुल्य कलाम पुस्तक के हिंदी संस्करण का लोकार्पण किया गया
इस हिंदी संस्करण का उद्देश्य डॉक्टर कलाम के संदेशों को देश के आम जन तक पहुंचाना यह किताब डॉक्टर कलाम से जुड़े प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के निजी अनुभव का संकलन है इस समारोह में दिल्ली के 3 स्कूलों को शामिल किया गया इन स्कूलों ने भारत सरकार के अटल नवाचार मिशन के अंतर्गत अपने स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की है
प्रश्न-17.. 15 अक्टूबर 2018 को किस केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा द कलाम विजन डे टू ड्रीम विषय पर डीआरडीओ की समर्पित वेबसाइट लांच की गई?
(अ)- श्रीमती निर्मला सीतारमण ✔ (ब)- डॉक्टर सुभाष रामराव भामरे (स)- राजनाथ सिंह (द)- स्मृति ईरानी
व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा The Kalam Vision -Dare to Dream विषय पर DRDO की समर्पित वेबसाइट लांच की गई है वेबसाइट उभरती टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स ऑटो मोनस प्रणाली में युवाओं को आकर्षित करने के लिए है
यह वेबसाइट विद्यार्थियों और स्टार्टअप के लिए खुली स्पर्धा में भाग लेने में मदद करेगी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा नई दिल्ली मैं पूर्व राष्ट्रपति और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के पूर्व प्रमुख भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 87वीं जयंती मनाई गई
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments