Current Affairs 17th October 2018

Current Affairs 17th October 2018


दैनिक समसामयिकी अक्टूबर 2018


प्रश्न-1.. 16 अक्टूबर 2018 को किस स्थान पर राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान की आधारशिला रखी गई है?

(अ)- जोधपुर
(ब)- नरेला ✔
(स)- कोलकाता
(द)- पुणे

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक द्वारा दिल्ली के नरेला में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान की आधारशिला रखी गई इसकी स्थापना कोलकाता के राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के विस्तार के रूप में की जाएगी इस संस्थान द्वारा 7 विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा

आयुष संस्थानों में विद्यार्थियों के दाखिले में एकरूपता लाने और आयुष के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का समावेश सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2016-17 से मंत्रालय ने आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की योग्यता सूची का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है  इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

प्रश्न-2.. देश के युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से कौन सी योजना संचालित की जा रही है?

(अ)- शून्य भुखमरी योजना
(ब)- फार्मर फर्स्ट योजना
(स)- आर्या योजना✔
(द)- उपरोक्त में से कोई नहीं

व्याख्या➖ देश के युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से आर्या नामक परियोजना संचालित की जा रही है इसी के साथ Farmer first कार्यक्रम भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

स्नातक स्तर पर युवाओं में कौशल विकास के लिए अभ्यास नामक योजना प्रारंभ की गई जिससे युवक बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री प्राप्त कर जब भी जाए तो अपनी कंपनी स्थापित करने में सक्षम हो सके

प्रश्न-3.. भारत सरकार द्वारा विश्व खाद्य दिवस मनाने का विशेष उद्देश्य क्या था?

(अ)- युवकों को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना
(ब)- 2030 तक सुनने भुखमरी वाली दुनिया बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना ✔
(स)- किसानों को खेती के कार्य के लिए निशुल्क यंत्र उपलब्ध कराना
(द)- सरकार द्वारा संचालित कृषि क्षेत्र की योजनाओं को और अधिक विस्तारित करना

व्याख्या➖ भारत सरकार द्वारा 16 अक्टूबर 2018 को विश्व खाद्य दिवस मनाने का विशेष उद्देश्य 2030 तक सुनने भुखमरी वाली दुनिया बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना और इसके लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है

भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित तकनीकों का पूर्ण सहयोग है वर्ष 2017-18 में चौथे अग्रिम आकलन के अनुसार खाद्यान्न उत्पादन 284.83 मिलीयन है जो वर्ष 2013-14 में हासिल उत्पादन 265.04 मिलियन टन के मुकाबले लगभग 20 मिलीयन टन ज्यादा है

प्रश्न-4. विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कृषि स्टार्ट अप और उद्यमिता कॉन्क्लेव का उद्घाटन कब किया गया?

(अ)- 14 अक्टूबर 2018
(ब)- 15 अक्टूबर 2018
(स)- 16अक्टूबर2018 ✔
(द)- 17 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने नई दिल्ली में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कृषि स्टार्टअप और उद्यमिता कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया

कशिश पादन बढ़ाने में उन्नत किस्मों तकनीकों और बीजों का महत्वपूर्ण योगदान होता है वर्ष 2010 से वर्ष 2014 तक की अवधि में जहां 448 किस्मों में खेती के लिए जारी की गई थी वहीं वर्ष 2014 से 2018 तक की 4 साल की अवधि में 795 उन्नत किस्मों की खेती के लिए बीज जारी किया गया  इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य 2030 तक शून्य भुखमरी के लक्ष्य को प्राप्त करना है

प्रश्न-5.. 16 अक्टूबर 2018 को आयोजित विश्व खाद्य दिवस 2018 की थीम है?

(अ)- हमारा कार्य हमारा भविष्य किसान के हाथ में
(ब)- किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करना ही लक्ष्य
(स)- हमारा कार्य हमारा भविष्य खेती ही संपूर्ण जीवन है
(द)- हमारा कार्य हमारा भविष्य 2030 तक दुनिया को भूख से मुक्त बनाना संभव ✔

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को आयोजित विश्व खाद्य दिवस 2018 की थीम हमारा कार्य हमारा भविष्य 2030 तक दुनिया को भूख से मुक्त बनाना संभव था  भारत सरकार ने खाद्य और कृषि संगठन के साथ मिलकर एक परियोजना की शुरुआत की खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

विश्व स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे के सर्जन के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का शुभारंभ किया इस योजना के तहत 2000000 किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा

मेगा फूड पार्कओं के माध्यम उद्देश्य प्रमुख उत्पादन केंद्रों के साथ कृषि प्रसंस्करण समय को जोड़ना है हमारा राष्ट्रीय कृषि ई-बाजार ई-नाम पूरे देश में कृषि बाजारों को जोड़ रहा है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की मासिक पत्रिका इंडियन फार्मिका विशेषांक हमारा कार्य हमारा भविष्य 2030 तक दुनिया को बुक से मुक्त बनाना संभव पर आधारित है

प्रश्न-6.. स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन कब किया गया ?

(अ)- 16 अक्टूबर 2018✔
(ब)- 17 अक्टूबर 2018
(स)- 18 अक्टूबर 2018
(द)- 19 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा 15 दिन के स्वच्छता अभियान के तहत अपने मंत्रालय के स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन किया यह अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2018 तक चलेगा

इस अवसर पर तमिलनाडु के तंजावुर स्थित भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी उद्योग द्वारा तैयार की गई वेस्ट टो वेल्थ टेक्नोलॉजी नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वच्छता को सर्वाधिक महत्व देने की बात पर बल दिया गया

प्रश्न-7.. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 34 वें स्थापना दिवस का आयोजन कब किया गया?

(अ)- 16 अक्टूबर 2018✔
(ब)- 17 अक्टूबर 2018
(स)- 18 अक्टूबर 2018
(द)- 19 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को मानेसर गुरुग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 34 वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरक्षा बलों से अधिक सतर्क रहने और आतंकवादी हमलों के नए नए तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

इस अवसर पर जम्मू कश्मीर में एनएसजी की 1 यूनिट तैनात करने का निर्णय लिया गया त्वरित कार्रवाई करने के समय को कम करने के उद्देश्य से एन एस जी के क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं अभी हाल ही में हैदराबाद में एक ऐसे केंद्र का उद्घाटन किया गया है आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को सुदर्शन चक्र के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि यह तुलना में अपने किस्म के किसी भी अंतरराष्ट्रीय बल के बराबर है

प्रश्न-8.. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा 17 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडारण के दूसरे चरण के लिए रोड शो का उद्घाटन किया जाएगा?

(अ)- श्री निर्मला सीतारमण
(ब)- राजनाथ सिंह
(स)- धर्मेंद्र प्रधान ✔
(द)- डॉक्टर एम भाकरे

व्याख्या➖ 17 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडारण के दूसरे चरण के लिए रोड शो का उद्घाटन किया जाएगा

इसके तहत चांदीखोल ऑडीशा( 4.0एमएमटी) और पदूर-2 कर्नाटक( 2.5 एमएमटी) में भूमिगत का अन्य स्थानों में कुल मिलाकर अतिरिक्त 6.5 एमएमटी भंडारण क्षमता का सर्जन करना शामिल है पदुर में सामरिक पेट्रोलियम भंडारण के पहले चरण (2.5 एमएमटी) और चांदीखोल उड़ीसा में प्रस्तावित दूसरे चरण (4.० एमएमटी )पदूर कर्नाटक के दूसरे चरण( 2.5 एमएमटी) के वाणिज्य करण को व्यवहारिक बनाने के क्रम में निर्माण फिलींग और संचालन के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से सामरिक पेट्रोलियम भंडारण के दूसरे चरण से जुड़े पहलो के लिए निवेश जुटाने की योजना है संभावित निवेशकों की रुचि का पता लगाने और फिडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य से इस रोड शो का आयोजन किया गया है

प्रश्न-9.. गोवा समुद्री संगोष्ठी की पहली संगोष्ठी कब आयोजित की गई थी?

(अ)- 2015 में
(ब)- 2016 में ✔
(स)- 2017 में
(द)- 2018 में

व्याख्या➖ गोवा समुद्री संगोष्ठी की अवधारणा और पहली संगोष्ठी 2016 में आयोजित की गई थी जिसका उद्देश्य शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में 9 सेनाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधियों और समुद्री एजेंसी के मध्य बातचीत को प्रोत्साहित करके भारत के समुद्री पड़ोसी के विचारों को आपस में साझा करना है

प्रश्न-10.. 16 अक्टूबर 2018 को गोवा समुद्री संगोष्ठी के दूसरे संस्करण गोवा समुद्री संगोष्ठी 2018 का उद्घाटन गोवा के किस स्थान पर किया गया?

(अ)- वास्कोडिगामा
(ब)- मडगांव
(स)- मांडवी✔
(द)- पणजी

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को गोवा समुद्री संगोष्ठी के दूसरे संस्करण गोवा समुद्री संगोष्ठी 2018 का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा पीवीएसएम एवीएसएम एडीसी द्वारा आई एन एस मांडवी गोवा में किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य समुद्री है

पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहन देना इस अवसर पर समुद्री रणनीति और सुरक्षा के बारे में लेखकों और विचार को के सिद्धांतों और लेखों के शैक्षिक सार संग्रह नेवल वार कॉलेज जनरल को भी नौसेना प्रमुख ने जारी किया इस वर्ष की संगोष्ठी की थीम हिंद महासागर क्षेत्र में मजबूत समुद्री भागीदारी को प्रोत्साहित करना था

प्रश्न-11.. श्री मनसुख मंडाविया द्वारा किस परियोजना के लिए डिजिटल नकद प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन 16 अक्टूबर 2018 को किया गया?

(अ)- प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना
(ब)- फसल बीमा योजना
(स)- भारतीय जनौषधि परियोजना✔
(द)- किसान बीमा परियोजना

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को श्री मनसुख मंडाविया द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना के लिए डिजिटल नगद प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया जिसे बीपीपीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की साझेदारी से क्रियान्वित किया जा रहा है

बीपीपीआई से दवाओं की खरीद और नगद रहित भुगतान प्रणाली के लिए सभी प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना केंद्रों पर यह प्रणाली लागू की जाएगी दवाओं की खरीद के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा सभी प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजना केंद्रों को ऋण भी उपलब्ध कराएगा देश में केवल बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा खोले गए यूनिक वर्चुअल खाते के माध्यम से ही नगद रहित लेनदेन हो सकेगा

प्रश्न-12. भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो द्वारा स्थापित हाईटेक केंद्रीय भंडार ग्रह का उद्घाटन कब किया गया ?

(अ)- 14 अक्टूबर 2018
(ब)- 15 अक्टूबर 2018
(स)- 16 अक्टूबर 2018 ✔
(द)- 17 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को श्री मनसुख मंडाविया द्वारा गुरुग्राम के बिलासपुर में भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो द्वारा स्थापित हाईटेक केंद्रीय भंडार ग्रह का उद्घाटन किया गया

इस हाईटेक केंद्रीय भंडार ग्रह से देशभर के परियोजना केंद्रों के लिए जनौषधि जीवन रक्षक दवाओं के वितरण की सुविधा दी जाएगी इस अवसर पर श्री मनसुख मंडाविया द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की इमेज इन जन औषधि संवाद सितंबर 2018 के पहले संस्करण का विमोचन किया गया 

प्रश्न-13.. देशभर में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 42 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधिय परियोजना केंद्र सक्रिय रूप से कार्यरत हैं?

(अ)-32
(ब)-33
(स)-34✔
(द)-35

व्याख्या➖ वर्तमान समय में देश भर में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्र सक्रिय रूप से कार्यरत हैं इनसे निम्नांकित उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं

  1. पीएमबीजेपी केंद्रों के माध्‍यम से विक्रय के लिए बास्‍केट में 700 से अधिक दवाएं और 154 सर्जिकल और अन्‍य सामग्रियां उपलब्‍ध हैं। शीघ्र ही दवाओं की संख्‍या बढ़ाकर 1000 की जाएगी।

  2. बेहतर भंडारण गुणवत्‍ता और उपस्‍कर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मार्गनिर्देशों के अनुसार केंद्रीय भंडारगृह स्‍थापित किए गए हैं।

  3. एक केंद्रीय भंडारगृह, चार क्षेत्रीय भंडारगृह और विभिन्‍न राज्‍यों में फैले 53 वितरकों का एक वितरण नेटवर्क सक्रिय है।

  4. सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित एक आधुनिक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है।

  5. सभी पीएमबीजेपी केंद्रों पर ‘प्‍वाइंट ऑफ सेल’ नामक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन लागू किया गया है।

  6. इसमें 638 जिले शामिल किए गए हैं, शेष 81 जिले को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जा रहा है।

  7. ‘डिजिटल इं‍डिया’ की अवधारणा कायम रखते हुए सभी आर्थिक लेन-देन डिजिटल रूप से किए जाते हैं।


प्रश्न-14. 16 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा किस स्थान पर जिका वायरस और मौसमी इनफ्लुएंजा की रोकथाम और नियंत्रण कार्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया?

(अ)- जयपुर
(ब)- नई दिल्ली ✔
(स)- बेंगलुरु
(द)- पुणे

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा नई दिल्ली में जिका वायरस और मौसमी इनफ्लुएंजा की रोकथाम और नियंत्रण कार्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई

राजस्थान में जिका वायरस के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर निगरानी और सहयोग देने की बात पर जोर दिया

प्रश्न-15.. 21 अक्टूबर 2018 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित किस पार्टी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा?

(अ)- आजाद हिंद फौज बचाओ समिति
(ब)- आजाद हिंद फौज ✔
(स)- भारतीय क्रांतिकारी साम्यवादी दल
(द)- हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

व्याख्या➖ 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा सिंगापुर में प्रांतीय आजाद हिंद सरकार की स्थापना की गई इसकी स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले तिरंगा फहराया जाएगा और साथ ही आजाद हिंद खोज म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जाएगा

जिस समय आजाद हिंद सरकार की स्थापना की गई थी उसमें 11 देशों की सरकार ने आजाद हिंद सरकार को मान्यता दी थी इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर में भी 150 फीट ऊंचा झंडा फहराएंगे क्योंकि आज से 75 साल पहले 30 दिसंबर 1943को पहली बार भारतीय जमीन पर सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने तिरंगा फहराया था और यह तिरंगा आजाद हिंद फौज का था इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा

प्रश्न-16.. 16 अक्टूबर 2018 को किस प्रसिद्ध तबला वादक की 74 वी जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की?

(अ)- किशन महाराज
(ब)- लतीफ खान
(स)- लच्छू महाराज ✔
(द)- रूद्रकोई महाराज

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को देश के महान तबला वादक पंडित लच्छू महाराज की 74 वी जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी सर्च इंजन गूगल ने डूडल के माध्यम से महान तबला वादक पंडित लच्छू महाराज की तस्वीर को नीले पीले लाल और हरे रंगों से तैयार किया गया है

इस तस्वीर को गेस्ट आर्टिस्ट साजिद शेख द्वारा तैयार किया गया है पंडित लच्छू महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस घराने में 16 अक्टूबर 1944 को हुआ था इनका असली नाम लक्ष्मी नारायण सिंह था यह बनारस घराने के महान तबला वादक थे। संगीत क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 1957 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया इन्हें पदम श्री के लिए भी नामांकित किया गया था

लेकिन इन्होंने इस पुरस्कार को लेने से मना कर दिया उनका कहना था कि दर्शकों की सराहना इस उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है लच्छू महाराज ने 28 जुलाई 2016 को इस दुनिया से अलविदा कहा

प्रश्न-17.. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा दशहरे का उत्सव राजस्थान के बीकानेर जिले के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ मनाया जाएगा?

(अ)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(ब)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(स)- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
(द)- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ✔

व्याख्या➖ गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 19 अक्टूबर 2018 को दशहरे का उत्सव बीकानेर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ मनाया जाएगा

इस दिन भारत पाक सीमा पर शस्त्र किया जाएगा गृहमंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर 2018 को बीकानेर में भारत पाक सीमा पर जाएंगे पहली बार किसी केंद्र सरकार के कोई वरिष्ठ मंत्री द्वारा भारत पाक सीमा का शस्त्र पूजन किया जाएगा

प्रश्न-18.. देश में बनने वाले पुल फ्लाईओवर और गगनचुंबी इमारतों की सुरक्षा को दुगना करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा किस पदार्थ का उत्पादन करने के कारण देश की पहली कंपनी बन गई है?

(अ)- नेरो पैरेलल फ्लेंज बीम 658
(ब)- नेरो पैरेलल फ्लैंज बीम 702
(स)- नेरो पैरेलल फ्लैंज बीम 750 ✔
(द)- नेरो पैरेलल फ्लैंज बीम 798

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को देश में बनने वाले पुल फ्लाईओवर और गगनचुंबी इमारतों की सुरक्षा को दुगना करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा एक अहम पहल की गई इस कंपनी ने देश में पहली बार एनपीबी 750 अथार्थ नेरो पैरेलल फ्लैंज बीम की रोलिंग करने की उपलब्धि प्राप्त की और इसी के साथ यह कंपनी इस अथॉरिटी को प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है

इस कंपनी की तरफ से तैयार की गई एनपीबी 750 बीम की depth 750 मिलीमीटर होगी नेरो पैरेलल फ़्लैंज बीम 750 तीन अलग-अलग सेक्शन वजन में उपलब्ध है इसके उत्पादन से देश में होने वाले सार्वजनिक पुल फ्लाईओवर रेलवे ब्रिज और विभिन्न कारखानों को अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी और इससे इनके निर्माण में आने वाली लागत में भी कमी होगी

वर्तमान में सामान्य रूप से भारत में 600 मिली मीटर से अधिक depth के नेरो पैरेलल फ़्लेंज बीम उपलब्ध नहीं होते थे इसके कारण निर्माणकर्ता फैब्रिकेशन बीम का इस्तेमाल करते थे जिससे लागत अधिक आती थी नेरो पैरेलल फ़्लैंज बीम 750 को सेल के बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात सयंत्र के यूनिवर्सल स्ट्रक्चरल मिल ने विकसित किया है

प्रश्न-19.. 15 अक्टूबर 2018 को भारत का वर्तमान युवा ओलंपिक में एथलीट में पहला मेडल दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं?

(अ)- सूरज पवार✔
(ब)- अर्जुन
(स)- दुर्गेश कुमार
(द)- संजय शर्मा

व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को भारत का वर्तमान युवा ओलंपिक में एथलीट में पहला मेडल सूरज पवार द्वारा जीता गया भारत के 17 वर्षीय सूरज पवार ने पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीत का युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स में भारत को पहला मेडल दिलवाया

15 अक्टूबर 2018 को दूसरे दौर में 20 मिनट 3587 सेकंड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया लेकिन सभी सभी परिणामों को मिलाकर वह इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल प्राप्त किया भारत की युवा ओलंपिक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत को अब तक कुल 3 मेडल प्राप्त हुए हैं अर्जुन ने (पुरुषों की डिस्कस थ्रो )और दुर्गेश कुमार ने (पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस ने 2010 में सिल्वर मेडल जीते थे

प्रश्न-20.. 16 अक्टूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के किस कोच को दो वनडे मैचों के लिए निलंबित किया गया है?

(अ)- क्रिस गेल
(ब)- डेरेन सैमी
(स)- जेसन होल्डर
(द)-स्टुअर्ट लाँ✔

व्याख्या➖ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टूअर्ट लाँ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित किया गया है

स्टुअर्ट लाँ भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है इसके बाद 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में होने वाले वनडे मैचों में यह टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में और टीम के साथ नजर नहीं आएंगे

प्रश्न-21.. भारत को 2019 से मिलेंगे राफेल विमान इसकी घोषणा दशाँ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपियर द्वारा कब की गई?

(अ)- 15 अक्टूबर 2018 को ✔
(ब)- 16 अक्टूबर 2018 को
(स)- 17 अक्टूबर 2018 को
(द)- 18 अक्टूबर 2018 को

व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को ऑरलैंडो में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस जेट शो में दशा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपियर द्वारा भारत को 2019 से मिलेंगे राफेल विमान की घोषणा की गई

भारत ने फ्रांस की विमानन कंपनी दशाँ के साथ साल 2016 में राफेल करार किया था इस करार के तहत भारत को बने बनाए ₹36 राफेल विमान मिलने हैं राफेल डील के ऑफसेट नियमों के तहत कंपनी को कुल डील की रकम का 50 परसेंट हिस्सा भारत में निवेश करना होगा

प्रश्न-22.. 16 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के किस शहर का नाम प्रयाग राज रखने के प्रस्ताव को पास किया गया?

(अ)- काशी
(ब)- कानपुर
(स)- इलाहाबाद ✔
(द)- कोलकाता

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इलाहाबाद शहर का नाम प्रयागराज रखने के प्रस्ताव को पास किया गया 2017 में योगी सरकार द्वारा वादा किया गया था कि वह इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज रखेंगे 16 अक्टूबर 2018 को अपना वादा पूरा करते हुए

444 साल बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया है इलाहाबाद के नाम से स्थित सभी विभागों के नाम अब प्रयागराज रखे जाएंगे इस नाम के पीछे तर्क है कि इलाहाबाद का पुराणों में प्रयागराज ही नाम था लेकिन अकबर के शासनकाल में इसे इलाहाबाद कर दिया गया था इस कारण से इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज रखा जा रहा है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website