Current Affairs 18th October 2018

Current Affairs 18th October 2018


दैनिक समसामयिकी अक्टूबर 2018


प्रश्न-1.. किस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच इश्क कंटेनर टर्मिनल को भारतीय निवेश से विकसित करने पर केबिनेट मीटिंग में विरोध की स्थिति उत्पन्न हुई?

(अ)- चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
(ब)- श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ✔
(स)- ब्रिटेन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
(द)- अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

व्याख्या➖ 17 अक्टूबर 2018 को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे के बीच केबिनेट मीटिंग के दौरान विरोध की स्थिति उत्पन्न हुई इसका कारण कोलंबो पोर्ट पर ईस्ट कंटेनर टर्मिनल को भारतीय निवेश से विकसित करना है

श्रीलंका के पोर्ट और शिपिंग मंत्री महिंदा समारासिंघे ने कैबिनेट को प्रस्ताव दिया कि ईस्ट कंटेनर कोस्ट को विकसित करने का दायित्व श्री लंका पोर्ट अथॉरिटी को दिया जाए इसी दौरान कैबिनेट बैठक के समय श्रीलंका के डेवलपमेंट स्ट्रेटजी और इंटरनेशनल ट्रेड मिनिस्टर मलिक समाराविक्रमा ने भारतीय निवेश से पोर्ट को विकसित करने का पक्ष रखा उसी समय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच विवाद की स्थिति खड़ी हो गई जब प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे ने व्यापार मंत्र के प्रस्ताव को मानने की सिफारिश की

प्रश्न-2.. देश के किस राज्य में केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलों को खरीदने के लिए सेंटर नहीं खोले गए हैं?

(अ)- मध्य प्रदेश
(ब)- छत्तीसगढ़
(स)- राजस्थान ✔
(द)- उत्तर प्रदेश

व्याख्या➖ राजस्थान राज्य में केंद्र सरकार द्वारा फसल खरीदने के लिए घोषित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को खरीदने के लिए कोई सेंटर नहीं खोला गया है जबकि केंद्र सरकार द्वारा बाजरे का ऐतिहासिक समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है

इसकी घोषणा की गई थी राजस्थान में किसान कम कीमत पर बाजरा बेचने को मजबूर हो रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि बाजरे का समर्थन मूल्य 1950 रुपए प्रति क्विंटल होगा जबकि वर्तमान समय में किसान 12 सौ से लेकर 14 सो रुपए क्विंटल तक अपनी बाजरे की फसल को बेच रहे हैं

प्रश्न-3.. केंद्र सरकार की बहुचर्चित योजना आयुष्मान भारत योजना पंजाब में कब से शुरू की गई?

(अ)- 16 अक्टूबर 2018
(ब)- 17 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 18 अक्टूबर 2018
(द)- 19 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ सत्ता अक्टूबर 2018 को केंद्र सरकार की प्रसिद्ध आयुष्मान भारत योजना को पंजाब राज्य में लागू किया गया पूर्व में पंजाब राज्य द्वारा इस योजना को स्वीकार नहीं किया गया था लेकिन 17 अक्टूबर 2018 को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के बीच एक एमओयू साइन हुआ जिसके तहत इस योजना का नाम बदल कर इसे चलाया जाएगा

पंजाब में आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री के नाम नहीं बल्कि गुरु नानक के नाम से चलेगी जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तब यह पांच राज्यों में लागू नहीं की गई थी तेलंगाना उड़ीसा दिल्ली और केरल व पंजाब लेकिन 17 अक्टूबर 2018 से गुरु नानक साहब के नाम से पंजाब राज्य में इस योजना का शुभारंभ किया गया

प्रश्न-4.. 7 बैंकों में लगभग 40 करोड़ की चपत लगाने वाले फरार उधमी विनय मित्तल को किस देश ने भारत को सौंपा?

(अ)- अमेरिका
(ब)- फ्रांस
(स)- लंदन
(द)- इंडोनेशिया ✔

व्याख्या➖ इंडोनेशिया ने 7 बैंकों में करीब ₹40 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फरार उद्योगपति विनय मित्तल को भारत को सौंप दिया है जिसके बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया है

सीबीआई ने विनय मित्तल के खिलाफ कारपोरेशन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर 2014 और 2016 में केस दर्ज किया था विनय मित्तल को इंडोनेशिया के बाली में जनवरी 2017 में गिरफ्तार किया था

प्रश्न-5.. अन्ना बर्न को बुकर प्राइज 2018 उनके किस उपन्यास के लिए दिया गया है?

(अ)- वाटर मैन
(ब)- मिल्कमैन ✔
(स)- ब्लड मैन
(द)- आँयल मैन

व्याख्या➖ अन्ना बर्न यह पुरस्कार उनके उपन्यास मिल्कमैन के लिए मिला है मिल्कमैन अन्ना बर्न का तीसरा उपन्यास है और यह उनका पहला बड़ा पुरस्कार है अन्ना बर्न मैन बुकर प्राइज जीतने वाली पहली नार्दन आइरिश लेखिका बन गई हैं पुरस्कार देने वाली जूरी में शामिल दार्शनिक क्वाम एंथनी एपीयाह के अनुसार यह उपन्यास लोगों को Me too के बारे में सोचने में सहयोग करेगा

अन्ना बर्न की उपन्यास मिल्कमैन एक महिला की कहानी है जो एक ऐसे शख्स का सामना कर रही थी जो यौन उत्पीड़न के लिए पारिवारिक रिश्ते सामाजिक दबाव और राजनीतिक निष्ठा सरी के हत्यारों का इस्तेमाल कर रहा था अन्ना बर्न ने अमेरिकी लेखक रिचर्ड पावर कनाडाई उपन्यासकार एसी एडुगन सहित तीन लेखकों को पीछे छोड़ कर यह पुरस्कार जीता

मैन बुकर पुरस्कार 1969 में स्थापित किया गया था मूल रूप से यह ब्रिटिश आइरिश और राष्ट्रमंडल लेखकों के लिए था साल 2014 के बाद अमेरिका को इसके लिए पात्र माना गया साल 2016 में पाँल बेट्टी और साल 2017 में जॉर्ज सांडर्स इस पुरस्कार को जीतने वाले अमेरिकी विजेता रहे

प्रश्न-6.. 16 अक्टूबर 2018 को हुई कैबिनेट की बैठक में भारत की खुफिया एजेंसी पर किस देश के राष्ट्रपति ने अपनी हत्या की साजिश के आरोप लगाए?

(अ)- इंडोनेशिया
(ब)- अफगानिस्तान
(स)- श्रीलंका ✔
(द)- चीन

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को हुई कैबिनेट की बैठक में भारत की खुफिया एजेंसी पर श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उनकी हत्या की साजिश के आरोप लगाए अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक कैबिनेट की बैठक के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरीसेना ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया

प्रश्न-7.. 15 अक्टूबर 2018 को किन दो देशों के तनाव के कारण अमेरिकी फौज द्वारा ताइवान में लंगर डाला गया?

(अ)- अमेरिका और रूस
(ब)- अमेरिका और चीन ✔
(स)- चीन और भारत
(द)- चीन और ब्रिटेन

व्याख्या➖ अमेरिका और चीन में तनाव के कारण अमेरिकी पहुंचने ताइवान में लंगर डाला अमेरिका और ताइवान के बीच सभी सरकारी और सैन्य संपर्कों का चीन हमेशा से विरोध करता रहा है और चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और आवश्यक होने पर इसे जीतने के लिए किसी भी हद तक पहुंच सकता है

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार और हथियारो की बिक्री के कारण से हमेशा तनातनी रहे इसी बीच अमेरिकी नौसेना के एक अनुसंधान पोत ताइवान के एक बंदरगाह पर पहुंचा ताइवान की सरकारी सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि थॉमस जी थाँम्पसन 15 अक्टूबर 2018 को काऊशुंग के दक्षिणी बंदरगाह पर ईंधन भरने और चालक दल का बदलाव करने के लिए पहुंचा था थॉमस जी थाँम्पसन का स्वामित्व अमेरिका के नौसेना अनुसंधान कार्यालय के पास है और यह वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित होता है

प्रश्न-8.. 17 अक्टूबर 2018 को अमेरिका सहित कितने देशों ने म्यामां में मुस्लिम रोहिंग्या के खिलाफ देश की सेना की क्रूर कार्रवाई के विषय पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित करने की मांग की है?

(अ)- 7 देशों ने
(ब)- 8 देशों ने
(स)- 9 देशों ने ✔
(द)- 10 देशों ने

व्याख्या➖ 17 अक्टूबर 2018 को अमेरिका सहित 9 देशों ने म्यांमा में मुस्लिम रोहिंग्या के खिलाफ देश की सेना की कार्रवाई के विषय पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित करने की मांग की है इस मांग का विरोध चीन के द्वारा किया जाएगा क्योंकि म्यांमा की सेना के साथ चीन के मैत्री संबंध है संयुक्त राष्ट्र के तथ्यान्वेषि मिशन ने गत माह एक रिपोर्ट जारी कर सुरक्षा परिषद से म्यांमा के हालत के विषय को हैंग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भेजे जाने की अपील भी की गई थी

प्रश्न-9.. ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े के अनुसार 119 देशों में भुखमरी की स्थिति में भारत कौन से नंबर पर है?

(अ)- 119 नंबर पर
(ब)- 97 नंबर पर
(स)- 103 नंबर पर✔
(द)- 93 नंबर पर

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को वर्ल्ड फूड डे दिवस का आयोजन किया गया लेकिन आज भी 82 करोड़ लोग भूखे हैं उसके बाद भी 30% अनाज बर्बाद किया जाता है भारत में हर 4 में से एक बच्चा कुपोषित है 5 साल से कम उम्र के 21 फायदे बच्चों का वजन आवश्यकता से कम है

वर्ल्ड फूड डे से 2 दिन पहले ही ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े के अनुसार भारत की स्थिति काफी गंभीर है उनके आंकड़ों के अनुसार 119 देशों में भुखमरी की स्थिति में भारत 103 नंबर पर है 2014 में भारत जहां इंडेक्स में 97 स्थान पर था वही 2015 में वह 93 स्थान पर जा पहुंचा था और 2016 में भारत 97 स्थान पर पहुंच गया है जबकि वर्ष 2017 में भारत 100वे नंबर पर था

प्रश्न-10.. माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर पाँल एलेन की मृत्यु कब हुई?

(अ)- 14 अक्टूबर 2018 को
(ब)- 15 अक्टूबर 2018 को ✔
(स)- 16 अक्टूबर 2018 को
(द)- 17 अक्टूबर 2018 को

व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर पौल एलेन की 65 वर्ष की उम्र में कैंसर से मृत्यु हुई पॉल एलन को टेक्नोलॉजिस्ट और परोपकारी के रूप में जाना जाता था इनके अनुसार इसी महीने से नॉन हाँजकिंस लिंफोमा का इलाज शुरू किया गया था 9 वर्ष पहले भी इन्हें इसी प्रकार का कैंसर था

प्रश्न-11.. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शांति वार्ता का आयोजन कब किया गया ?

(अ)- 15 अक्टूबर 2018 ✔
(ब)- 16 अक्टूबर 2018
(स)- 17 अक्टूबर 2018
(द)- 18 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 15 अक्टूबर 2018 को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शांति वार्ता का आयोजन किया गया इस वार्ता में मून और किम ने आर्थिक सहयोग बहाल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी इस अवसर पर सड़कों और रेलवे के संपर्क के लिए इस साल के अंत तक महत्व कांची परियोजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य परमाणु मुद्दे पर जारी गतिरोध सुलझाने के वैश्विक प्रयास को हेतु उच्च स्तरीय शांति वार्ता का आयोजन किया गया इस बैठक का उद्देश्य उन शांति समझौतों पर अमल के तौर तरीके खोजना है जिन की घोषणा पिछले महीने प्योंयांग में दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति मून जेईे इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच शिखर वार्ता में हुई थी

प्रश्न-12.. किस देश द्वारा ब्रह्मोस से ज्यादा ताकतवर एचडी-1 सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- पाकिस्तान
(स)- चीन ✔
(द)- जर्मनी

व्याख्या➖ चीन द्वारा पिछले सप्ताह एचडी एक सुपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया इस मिसाइल को ज्यादा ही धन की आवश्यकता नहीं है यह मिसाइल भारत रूस द्वारा बनाई गई ब्रह्मोस से तेज और ज्यादा ताकतवर है इस नई सुपर सोनिक मिसाइल को पाकिस्तान जल्द ही खरीद सकता है

इस मिसाइल को दक्षिण चीन के ग्वांगडोग होंग्डा ब्लास्टिंग कंपनी द्वारा तैयार किया गया है इस मिसाइल का परीक्षण पिछले हफ्ते उत्तरी चीन में गुप्त रूप से किया गया था यह मिसाइल सिस्टम एयरक्राफ्ट शिव और जमीन तीनों जगह में इस्तेमाल की जा सकती है

प्रश्न-13.. 16 अक्टूबर 2018 को किस राज्य में कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में मिलने के बाद उस राज्य में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी नहीं रही?

(अ)- छत्तीसगढ़
(ब)- गोवा ✔
(स)- मिजोरम
(द)- झारखंड

व्याख्या➖ गोवा राज्य में कांग्रेस के दो विधायक 16 अक्टूबर 2018 को बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी गोवा राज्य में अब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नहीं रहे इससे पूर्व कांग्रेस के पास 14 विधायक मौजूद थे इस कारण गोवा में बीजेपी बहुमत में मैं है लेकिन वर्तमान स्वास्थ्य महिला और बाल विकास मंत्री विश्वजीत राने द्वारा ने मुख्यमंत्री बनने की संभावना है इनके पिता कांग्रेश के मौजूदा विधायक और चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं

प्रश्न-14.. किस राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी संविधान के अनुच्छेद 35a और 370 को विधिक चुनौती को लेकर निकाय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी?

(अ)- जम्मू कश्मीर✔
(ब)- पंजाब
(स)- हिमाचल प्रदेश
(द)- पश्चिम बंगाल

व्याख्या➖ 16 अक्टूबर 2018 को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी द्वारा संविधान के अनुच्छेद 35a और 370 को विधिक चुनौती को लेकर निकाय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी

राज्यपाल के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 35a और 370 इस चुनाव में गैर मुद्दे थे इसके दूसरी ओर 16 अक्टूबर 2018 को श्रीनगर में 9578 वोट पड़े ऑर्गन देर बाद में 1000 वोट इस बीच चुनाव का अंतिम चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

प्रश्न-15.. मोदी सरकार द्वारा मी टू अभियान के तहत आ रहे यौन शोषण के मामलों की जांच रिटायर्ड जजों के स्थान पर किन के द्वारा की जानी चाहिए?

(अ)- वर्तमान न्यायाधीशों द्वारा
(ब)- उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा
(स)- मंत्रीयों द्वारा ✔
(द)- राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए जजों के माध्यम से

व्याख्या➖ 17 अक्टूबर 2018 को मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए रिटायर्ड जजों से मी टू मामलों की जांच के स्थान पर मंत्री के समूह जांच कराई जाए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा मीटू के तहत आने वाले मामलों की जांच रिटायर्ड जजों द्वारा कराए जाए

लेकिन केंद्रीय सरकार द्वारा इन के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसके स्थान पर मंत्रियों के समूह बनाकर यौन शोषण के मामलों की जांच कराने की तैयारी की जा रही है और मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार इन मामलों पर कार्रवाई और उनके रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाएगी

प्रश्न-16.. मी टू अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगने के बाद किस राज्य मंत्री द्वारा इस्तीफा दिया गया?

(अ)- एमजे अकबर ✔
(ब)- महेश शर्मा
(स)- आलोक नाथ
(द)- एमजे गुप्ता

व्याख्या➖ मी टू अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगने के बाद 17 अक्टूबर 2018 को विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दिया 20 महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया एमजे अकबर ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह न्याय के लिए व्यक्तिगत लड़ाई करते रहेंगे एमजे अकबर के यह सभी मामले 10 से 15 साल पुराने बताए जा रहे हैं और इसमें सबसे पहला आरोप प्रिया रामानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हुआ है

प्रश्न-17.. किस कार्ड की सुरक्षा के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर वर्चुअल आईडी नाम का एक नया कांसेप्ट पेश किया है?

(अ)- भामाशाह कार्ड
(ब)- पहचान कार्ड
(स)- पेन कार्ड
(द)- आधार कार्ड ✔

व्याख्या➖ आधार कार्ड की सुरक्षा हेतु भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति के लिए एक नया कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है जिसका नाम है वर्चुअल आईडी है इसके तहत विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अब आजा नंबर के स्थान पर आधार कार्ड होल्डर इसकी वेबसाइट से अपना 16 अंकों का वर्चुअल आईडी बना सकेगा

जिससे वह सिम वेरीफिकेशन समेत विभिन्न जगह दे सकता है अब आधार कार्ड वाली 12 अंकों की बायोमेट्रिक आईडी देने के स्थान पर अंको की वर्चुअल आईडी वाला नंबर दिया जा सकता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा यह सुविधा 1 मार्च 2019 से लागू होगी और 1 जून 2019 से यह अनिवार्य हो जाएगी कॉन्सेप्ट के तहत यूजर जितनी बार चाहे उतनी बार वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकता है कि की आईडी कुछ समय के लिए वैलिड रहती है

प्रश्न-18.. राजनीति दलों पर निगाह रखने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से ज्यादा किन दो राज्यों के मुख्यमंत्री अमीर है?

(अ)- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ✔
(ब)- छत्तीसगढ़ और झारखंड
(स)- झारखंड और गोवा
(द)- उपरोक्त में से कोई नहीं

व्याख्या➖ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे से ज्यादा अमीर हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6.27 करोड़ की संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ₹5.61करोड संपत्ति के साथ 15वें स्थान पर हैं

जबकि वसुंधरा राजे सिंधिया की संपत्ति 4 करोड रुपए हैं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की फरवरी 2018 की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं इनकी चल अचल संपत्ति की कुल कीमत 177 करोड रुपए है और ₹26लाख की संपत्ति के साथ त्रिपुरा के तत्कालीन मुख्यमंत्री माणिक सरकार सबसे गरीब मुख्यमंत्री थे

प्रश्न-19.. देश के किस यूनिवर्सिटी ने क्यू एस ब्रिक्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में सबसे युवा भारती यूनिवर्सिटी के रूप में स्थान प्राप्त किया?

(अ)- ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ✔
(ब)- अलीगढ़ यूनिवर्सिटी
(स)- मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
(द)- दिल्ली यूनिवर्सिटी

व्याख्या➖ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी जोकि हरियाणा के सोनीपत में स्थित है ने क्यों ऐश ब्रिक्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में 75 शीर्ष भारतीय यूनिवर्सिटी में से सबसे युवा भारतीय यूनिवर्सिटी के रूप में जगह बनाई ब्रिक्स में ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका आते हैं रैंकिंग के अनुसार वृक्ष के शीर्ष 3 फ़ीसदी यूनिवर्सिटी में जेजीयू ने जगह बनाई है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website