Daily Current Affairs 19 November 2018

Daily Current Affairs 19 November 2018


World, India and all State Current Affairs for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams.


प्रश्न-1.. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए लाभकारी योजनाओं की घोषणा की गई ?

(अ)- सिक्किम ✔
(ब)- गुजरात
(स)- असम
(द)- मेघालय

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया कर्मियों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की इन योजनाओं के तहत प्रेस क्लब की एक इमारत का निर्माण पत्रकारों के लिए पेंशन भी शामिल है

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बिना बंदूक वाला योद्धा करार किया मानव विरोधी गतिविधि के खिलाफ लड़ने के लिए पत्रकारों को प्रेरित किया मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए चार पत्रकारों को राज्य सरकार की ओर से गठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया

प्रश्न-2.. हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की सक्रियता को देखते हुए भारत ने भारतीय नौसेना के लिए किस देश से 24 मल्टीरोल हेलीकॉप्टर की मांग की है?

(अ)- ब्रिटेन
(ब)- रूस
(स)- अमेरिका ✔
(द)- जापान

व्याख्या➖ हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की सक्रियता को बढ़ते हुए देखकर भारत ने भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से 24 मल्टीरोल एमएच 60 रोमियो एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर की मांग की है भारत और अमेरिका के बीच यशोदा लगभग $2000000000 का होगा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने भारत की रक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए उच्च तकनीकी क्षमता वाले सैन्य उपकरणों के लिए सहमति प्रदान की है 14 नवंबर 2018 को सिंगापुर में आयोजित सम्मेलन में भी भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते पर प्राथमिकता से चर्चा की गई भारत को एमएस 60 रोमियो सबमरीन हेलीकॉप्टर जल्द प्राप्त हो जाएंग MH60 सब मरीन सबसे उन्नत समुद्री हेलिकॉप्टर है भारत अमेरिका का यह रक्षा कारोबार 20 अरब डॉलर के स्तर को पार कर लेगा

प्रश्न-3.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 नवंबर को इस चुनावी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया जाएगा ?

(अ)- रीवा ✔
(ब)- सीधी
(स)- सतना
(द)- सिंगरौली

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया जाएगा इससे पूर्व 2014 में लोकसभा चुनाव के तहत नरेंद्र मोदी भाजपा द्वारा घोषित प्रधानमंत्री के रूप में यहां पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं

प्रश्न-4. 14 नवंबर 2018 को तीसरे फाइनेंस टेक्नोलॉजी उत्सव का आयोजन कहां किया गया ?

(अ)- मालदीव
(ब)- सिंगापुर✔
(स)- फिलीपींस
(द)- मलेशिया

व्याख्या➖ 14 नवंबर 2018 को सिंगापुर में तीसरे फाइनेंस टेक्नोलॉजी उत्सव का आयोजन किया गया यह फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पर दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है इस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया इसमें फाइनेंसियल कंपनियों के 30 हजार से ज्यादा विशेषज्ञ शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दुनिया के 1 सबसे बड़े बैंकिंग सॉल्यूशन में से एक एपिक्स लॉन्च किया यह सॉल्यूशन भारत समेत दुनिया के 23 देशों के लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास बैंक खाते नहीं है यह 2 अरब लोगों को जोड़ेगा एपिक्स को हैदराबाद कोलंबो और लंदन के विशेषज्ञ ने बनाया है

भारत और आसियान के सदस्य देशों समेत 23 राष्ट्रों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को जोड़ेगा सिंगापुर फाइनेंस का ग्लोबल हब है।और भारत व सिंगापुर मिलकर आसियान देशों के मध्यम और छोटे बिजनेस मैन को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं

प्रश्न-5.. ब्रेक्जिट को लेकर अपने ही दल कंजरवेटिव पार्टी में विरोध का सामना कर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा में ने स्टीफन बार्कले को नया ब्रेक्जिट सचिव कब बनाया ?

(अ)- 14 नवंबर 2018
(ब)- 15 नवंबर 2018
(स)- 16 नवंबर 2018 ✔
(द)- 17 नवंबर 2018

व्याख्या➖ ब्रेक्जिट को लेकर अपने ही दल कंजरवेटिव पार्टी में विरोध का सामना कर रहे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा में ने स्टीफन बार प्ले को 16 नवंबर 2018 को नया ब्रेक्जिट सचिव बनाया यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के अस्थाई समझौते से नाराज डोमिनिक रोकने ब्रेक्जिट सचिव के पद से 15 नवंबर 2018 को इस्तीफा दिया

स्टीफन बार्कले ने वर्ष 2016 में ब्रेक्जिट को लेकर हुए जनमत संग्रह में ब्रेक्जिट के पक्ष में एक मुहिम चलाई थी प्रधानमंत्री टेरेसा के लिए भी ब्रेक्जिट समझौते के मसौदे पर संसद की मुहर लगाना आसान नहीं होगा इसके लिए उन्हें 650 संसदीय संसद में से कम से कम 320 सांसदों की जरूरत होगी

प्रश्न-6.. भारत का दूसरा हैंगिंग रेस्तरां किस शहर में खुलने जा रहा है ?

(अ)- बेंगलुरु
(ब)- कोलकाता ✔
(स)- नई दिल्ली
(द)- अहमदाबाद

व्याख्या➖ भारत में दूसरा हैंगिंग रेस्तरां कोलकाता शहर में खुलने जा रहा है हिंदी मात्रा में हवा में तैरते हुए खाना खाया जाता है यह रिश्ता कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में बनाया गया है जहां विश्व बांग्ला गेट है यह है निवेश तेरा की ऊंचाई 55 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर है यहां से 360 डिग्री की पोजीशन में पूरे शहर को देखा जा सकता है इस हैंगिंग विस्तार में लगभग 50 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं वर्ष 2018 में ही भारत का पहला हैंगिंग रेस्त्रां बेंगलुरु में खोला गया था

प्रश्न-7.. दुनिया का पहला अंडर वाटर होटल किस देश में बना है ?

(अ)- जर्काता
(ब)- बैंकोंक
(स)- थाईलैंड
(द)- मालदीव ✔

व्याख्या➖ दुनिया का पहला अंडर वाटर होटल मालदीव में खुला है समुद्र के अंदर इस होटल को मालदीव रंगाली आइसलैंड रिसोर्ट ने बनाया है इसमें लगभग 108 करोड रुपए खर्च हुए हैं यह समुंदर की 16 फीट गहराई में स्थित है 2 फ्लोर के इस होटल का नाम मुराका का रखा गया है

स्थानीय भाषा में इसका मतलब समुंद्री मूंगा होता है मुराका होटल का टॉप फ्लोर पानी के बाहर है जहां रिलैक्सेशन डेट पर मेहमान संवाद ले सकते हैं मुरा का होटल को बनाने में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है सिंगापुर में ऐसे तैयार किया गया है मालदीव देश के प्रमुख होलीडे डेस्टिनेशंस में शामिल है हर साल यहां देश के करीब 60000 लोग छुट्टियां बिताने आते हैं इस होटल में 4 रात का पैकेज 1.4 करोड रुपए लगभग $200000 है

प्रश्न-8.. 15 नवंबर 2018 की ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेट एयरवेज को 3 माह में कितने करोड़ रुपए का घाटा हुआ ?

(अ)- 2558 करोड़ रुपए
(ब)- 3232 करोड रुपए
(स)- 3656 करोड रुपए ✔
(द)- 4545 करोड रुपए

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 की ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेट एयरवेज को 3 महीने में 3656 करोड रुपए का घाटा हुआ। जेट एयरवेज में नरेश गोयल की का 1 प्रतिशत और एतिहाद एयरवेज के पास 24% के शेयर हैं

जेट एयरवेज को संकट से उबरने के लिए भारत सरकार ने टाटा संस से मदद की गुहार की है टाटा संस जेट एयरवेज पर सरकारी बैंकों के कर्ज और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बकाया में भी छुट पर चर्चा चल रही है टाटा संस द्वारा 16 नवंबर 2018 को जेट में हिस्सा खरीदने के दिन पर विचार किया जा रहा है

जेट एयरवेज को विस्तारा एयरलाइंस के साथ मैच किया जा सकता है टाटा संस सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर किस तरह का संचालन करती है जेट एयरवेज पिछले 11 में से 9 साल घाटे में रहे जेट एयरवेज का ईंधन खर्च जुलाई से सितंबर में 58.6% बढ़ा जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने से टाटा ग्रुप को एविएशन बिजनेस में अच्छा विस्तार मिल सकता है

प्रश्न-9.. 15 नवंबर 2018 की आई डी सी की तिमाही रिपोर्ट के आंकड़े के अनुसार प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट कैटेगरी में भारत में पहले नंबर पर कौन सी कंपनी बनी?

(अ)- एप्पल
(ब)- सैमसंग
(स)- विवो
(द)- वनप्लस ✔

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 की आई डी सी की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर तिमाही में प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में वनप्लस के सबसे ज्यादा फोन बिके हैं जबकि प्रीमियम एंड की केटेगरी में भी भारतीय ने सैमसंग और एप्पल की जगह वनप्लस 6 को ज्यादा पसंद किया है इसी कारण वनप्लस दूसरी तिमाही में ही भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बन गई है

आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रीमियम सेगमेंट केटेगरी में वनप्लस का मार्केट शेयर एप्पल और सैमसंग से ज्यादा है इस केटेगरी में वनप्लस का मार्केट शेयर 37% है वही एप्पल का 30% और सैमसंग का 26% है

प्रश्न-10.. 16 नवंबर 2018 को राफेल सौदे में ऑफसेट पॉलिसी के उल्लंघन से बचाव के लिए भारत ने फ्रॉम से कितने करोड़ रुपए की बैंक गारंटी ली है?

(अ)- 1200 सौ करोड़ रुपए की
(ब)- 1300 करोड़ रुपए की
(स)- 1500 करोड रुपए की ✔
(द)- 1800 करोड़ रुपए की

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को राफेल सौदे में ऑफसेट पॉलिसी के उल्लंघन से बचाव के लिए भारत ने प्रांत से 1500 करोड़ रुपए की बैक गारंटी ली है यह 7 साल तक वैद्य रहेगी इसके अनुसार राफेल डील में दैसो ने नियमों का उल्लंघन किया तो रक्षा मंत्रालय के पास बैंक गारंटी को मनाने का अधिकार होगा

इस गारंटी में एक विशेष प्रावधान रखा गया है कि राफेल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने पर कुल ऑफसेट वैल्यू का 5% बफर के तौर पर रखा जाएगा भारतीय हितों की रक्षा के लिए अधिकारियों के जोर देने पर यह क्लोज जोड़ा गया था यह प्रावधान अमेरिका के साथ प्रत्यक्ष सरकारी रक्षा सौदे के समय की तर्ज पर किया गया है। राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं देशों ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को ऑफसेट पार्टनर बनाया और रिलायंस कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है

प्रश्न 11- निम्न में से गलत कथन है  
【अ】 2016 टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार राम वन जी सुतार को दिया जाएगा
【ब】 इनको यह पुरस्कार मध्यप्रदेश में गांधी सागर बांध पर चंबल स्मारक का निर्माण करने के लिए मिला
【स】 पूर्व मैं इनको पदम श्री ,, पदम भूषण मिल चुके हैं
【द】 इस पुरस्कार में 50,00000 दिए जाते हैं ✔

व्याख्या:➖ इस पुरुस्कार की राशि एक करोड व़ प्रशस्ति पत्र है भारत सरकार ने 2011 में गुरुदेव की 150 वें जन्म उत्सव पर टैगोर संस्कृति सद्भावना पुरस्कार का गठन किया सर्वप्रथम 2012 में सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद को दिया गया उसके बाद 2013 में दूसरी बार जुबिन मेहता को मिला 2014 में मणिपुरी नर्तक श्री राजकुमार सिंघजीत सिंह को मिला 2015 में छायायान (बांग्लादेश का एक सांस्कृतिक संगठन को मिला)

प्रश्न 12- निम्न में से सत्य कथन है  
【अ】 बहु- कौशल पार्क( Multi Skill ) मध्यप्रदेश में बनाया जाएगा
【ब】 यह भारत का पहला बहु कौशल पार्क होगा
【स】 इसमें तकनीकी व व्यापारिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली की गुणवत्ता को बेहतर किया जाएगा
【द】 सभी कथन सत्य है ✔

प्रश्न 13- गूगल पर सबसे ज्यादा किस राज्य के मुख्यमंत्री को खोजा गया  
【अ】 राजस्थान
【ब】 उत्तर प्रदेश ✔
【स】 मध्य प्रदेश
【द】 गुजरात

व्याख्या:➖ गूगल ट्रेड में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सबसे आगे तथा सबसे अधिक यूपी व त्रिपुरा के लोगों ने खोजा
स्त्रोत- राजस्थान पत्रिका

प्रश्न 14. हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया गया  
【अ】 5 नवंबर ✔
【ब】 31 अक्टूबर
【स】 1 नवंबर
【द】 30 अक्टूबर

व्याख्या:➖ हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस 5 नवंबर को मनाया गया पिछले 100 वर्षों में 58 सुनामी में 2,60,000 मौतें हुई इस दिवस की शुरुआत जापान द्वारा हुई थी

प्रश्न 15. हाल ही में किसे इलाहाबाद न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया  
【अ】 रवि रंजन
【ब】 गोविंद माथुर 
【स】 सुभाष शर्मा
【द】 मनीष गर्ग

व्याख्या:➖ राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके गोविंद मथुर को इलाहाबाद का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा,, पहली बार कोई राजस्थान से देश के सबसे बड़े न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहा है शपथ समारोह 14 नवंबर को लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक के सामने होगा,, इलाहाबाद देश का कोलकाता के बाद सबसे पुराना न्यायालय है

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Annu Gehlot Jodhpur & Mamta Sharma Kota 


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website